यदि आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नही है, तो लिंक करना आवश्यक है. क्योकि आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नही होने पर बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है. बैंक आधार लिंक करने हेतु बैंक शाखा में फॉर्म भरकर या आवेदन पत्र से अनुरोध कर सकते है.
एप्लीकेशन में आपको व्यक्तिगत जानकारी के साथ आधार लिंक करने के डाक्यूमेंट्स प्रदान करनी होगी. यदि आपको एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो हम आपको इस पोस्ट में बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी जानकारी उपलब्ध कर रहे है, जो आपका मदद करेगा.
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)
दिनांक: ……/……/……
विषय: बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कराने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें) है. मुझे अपने बैंक खाते में अपना आधार कार्ड से लिंक करवाना है. जिससे कि मेरा बैंक खाता और अधिक सुरक्षित हो सके, और मैं सभी बैंक सर्विस का पूरा लाभ उठा सकूं.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता में जल्द से जल्द आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद !
भवदिव
खाताधारक का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर
बैंक में आधार कार्ड जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान
विषय: आधार कार्ड जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेश शुक्ल आपके बैंक खाताधारी हूँ. मैंने जब अकाउंट ओपन किया था, उस समय जो आधार मैंने बैंक में जमा किया था, उसमे नाम के साथ टाइटल गलत था. अब मैंने उसे सही करा दिया है, इसलिए, मैं अपने खाते में आधार कार्ड अपडेट कराना चाहता हूँ.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते में आधार कार्ड को जल्द से जल्द लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: राजेश शुक्ल
अकाउंट नंबर: 5654XXXXXXXXX
मोबाइल नंबर: 8545XXXXXX
हस्ताक्षर: राजेश शुक्ल
बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि आप बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तो आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट हों चाहिए जो इस प्रकार है.
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे
- एप्लीकेशन काला या नीला पेन से लिखे.
- एप्लीकेशन को स्पस्ट और पॉइंट टू पॉइंट लिखे.
- एप्लीकेशन लिखते समय डॉक्यूमेंट के अनुसार डिटेल्स को दर्ज करे.
- एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की कोई गलती न करे
- पत्र में बैंक अकाउंट नंबर नंबर जरुर लिखे.
- आवेदन पत्र में लिखने के बाद उसमे अपना डिटेल्स और मोबाइल नंबर अवश्य लिखे.
इसे भी पढ़े,
शरांश: आवेदन पत्र के अलावे, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी आधार कार्ड जोड़ सकते है. इसके लिए आपको ऐप इनस्टॉल कर लॉग इन करना होगा. फिर View/Update Aadhaar card details पर क्लिक कर आधार कार्ड नंबर दर्ज कर उसे वेरीफाई करना होगा, इस प्रकार आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
FAQs
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए की समय ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रकिया के आधार पर निर्भर करती है. यदि ऑनलाइन प्रकिया के द्वारा बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक करते है तो कुछ घंटो का समय लगता है. यदि ऑफलाइन बैंक ब्रांच द्वारा बैंक अकाउंट में आधार लिंक कराते है तो 1से 2 दिन का समय लग सकता है.
यदि ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना चाहते है तो बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना इस लिए जरुरी है क्योकि, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और बैंकिंग लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है.
आधार कार्ड को बैंक खाते से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से लिंक करने की निम्नलिखित तरीके है. जैसे:
>नेट बैंकिंग
>मोबाइल बैंकिंग
>बैंक की वेबसाइट
>बैंक शाखा में फॉर्म जमा करना