बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये

भारत के किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन किए है. लेकिन उस बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड आपके पास नही है. और Google pay के माध्यम से लेन देन करना चाहते है. तो आसानी से बिना एटीएम कार्ड का Google pay चला सकते है. इसके अलावे भी एसे कई तरीके है. जिसके माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन upi के माध्यम से लेन देन कर सकते है.

लेकिन अधिकांस लोगो को यह जानकारी नही है बिना एटीएम के Google pay कैसे चलाए. जिससे बैंकिंग से संबंधित किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए बैंक ब्रांच न जाना पड़े. इसलिए इस आर्टिकल में पूरी जानकारी को स्टेप by स्टेप उपलब्ध किया गया है. जिसके माध्यम से जानकारी प्राप्त कर बिना एटीएम कार्ड के Google pay चला सकते है. और किसी भी प्रकार के लेन देन कर सकते है.

बिना एटीएम के Google pay बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

यदि बिना एटीएम के गूगल पे बनान चाहते है तो इसके लिए आपके पास निम्लिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए. जो इस प्रकार है:

  • भारत के किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए.
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड आधार नंबर

बिना एटीएम के Google pay कैसे बनाये

बिना एटीएम के Google pay बनाने के लिए निचे स्टेप by स्टेप पूरी प्रोसेस दिया गया है. जिससे फॉलो कर बिना एटीएम कार्ड का गूगल पे बना सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google प्ले स्टोर ओपन करे. जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में Google Pay App सर्च कर Install बटन पर क्लिक कर इनस्टॉल करे.
  • गूगल पे डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करे.
bina atm ke google pay banane ke liye mobile number enter kar continue par clik kare
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद continue बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अपना ईमेल आईडी को सेलेक्ट कर लेना है. Accept and continue बटन पर क्लीक करे.
  • अब मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • इसके बाद Google pay का डैशबोर्ड ओपन होगा जाएगा. डैशबोर्ड पर Activate bank account आप्शन पर क्लीक करे.
bina atm ke google pay banane ke liye activate bank account par clik kare
  • अब सभी बैंको में नाम दिख जाएगा. इसमें जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक name को सेलेक्ट करे.
bina atm ke google pay banane ke liye bank name ko slect kare
  • बैंक नाम सेलेक्ट करने के बाद continue बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद Google pay एप्लीकेशन में आपका बैंक अकाउंट add हो जाएगा.
  • अब अगले पेज में Set UPI Number के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब अगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा.Debit/ATM card और दूसरा Aadhaar number दिखाई देगा.
bina atm ke google pay banane ke liye aadhaar ko slect kare
  • जिसमे बिना एटीएम कार्ड का Google pay बनाने के लिए Aadhaar number को सेलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपने आधार कार्ड के फर्स्ट का 6 अंक इंटर कर एरो बटन पर क्लिक करे.
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उसे दर्ज करे. फिर बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसे भी दर्ज करे.
  • इसके बाद अगले पेज में 6 डिजिट का कोई भी पिन सेट कर लेना है. क्योकि इस पिन के मदद से गूगल पे का इस्तेमल लेन देन करने के लिए कर सकते है.
bina atm ke google pay banane ke liye six digit ka pin set kare
  • अब आपका Google pay बन जाएगा. जिसे आप आप ऑनलाइन लेने देन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
  • यदि आपके पास आपके बैंक का एटीएम कार्ड नही है तो उपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से Google pay बना सकते है.

Note: यदि Google pay बनाने में कोई परेशानी होती है, तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या हम बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे पर अकाउंट बना सकते हैं?

जी हाँ बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे अकाउंट बना सकते है. इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए. इसके पश्चात ही बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे पर अकाउंट बना सकते है.

Q. बिना एटीएम के ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

बिना एटीएम कार्ड के आधार कार्ड के इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. इसके लिए फोन-पे और, गूगल पे आधार कार्ड से यूपीआई रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करता है. जिसे बिना एटीएम कार्ड का भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

Q. आधार कार्ड से गूगल पे कैसे चालू करें?

आधार कार्ड से गूगल पे चालू करने के लिए google पे में Debit/ATM card के आप्शन पर Aadhaar number के आप्शन को select कर आधार कार्ड से Google pay चालू कर सकते है.

Leave a Comment