बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करे

ऐसे बहुत बार देखा गया है कि बैंक से पैसा निकालने के लिए फॉर्म पर होने वाले हस्ताक्षर बैंक में नही मिलते है, इससे बैंक आपको पैसा निकालने नही देता है. ऐसा तभी होता है, जब आप अपना हस्ताक्षर भूल जाते है या बुजूर्ग को हस्ताक्षर करने में परेशानी होगी है. बैंकों को द्वारा लोगो को हमेशा निर्देश दिया जाता है कि जो लोग केवल हस्ताक्षर याद कर फॉर्म भरने उन्हें अपने अंगूठे का निशान उपयोग करना चाहिए. क्योंकि, बार-बार हस्ताक्षर न मिलने से आपपर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है.

ध्यान दे बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर आप हस्ताक्षर बदलने के लिए बैंक में अनुरोध कर सकते है. इसके लिए फॉर्म भरकर या आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध करना होगा. इससे आप उसी हस्ताक्षर को बैंक में दर्ज करा पाएँगे, जो आपको हमेशा याद रहता हो, या आप जिसका उपयोग बराबर करते हो. आइए बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या क्या ऊपर कर सकते है, के बारे में जानते है.

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या होगा

अगर चेक या पैसा निकालने वाला फॉर्म पर सही हस्ताक्षर न हो, तो वह अमान्य माना जाता है. इसका मतलब है कि उस चेक की कोई कानूनी वैल्यू नहीं नही है और उसका इस्तेमाल किसी लेन-देन के लिए नहीं किया जा सकता है. 

ध्यान दे, चेक बाउंस होने पर, जारीकर्ता और प्राप्तकर्ता दोनों को पेनल्टी देनी भरनी पड़ सकती है. बार-बार चेक बाउंस होने पर, खाता बंद हो सकता है और क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर उसे बदलने के लिए अनुरोध करे

बार-बार कोशिश करने के बाद भी आपका हस्ताक्षर बैंक में रजिस्टर्ड हस्ताक्षर मेल नही खा रहा हो, तो उसे बदलना सबसे अच्छा विकल्प है. आप हस्ताक्षर को इस प्रकार बदल सकते है.

  • सबसे पहले अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा मैनेजर या सम्बंधित अधिकारी से मुलाकात कर हस्ताक्षर बदलने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, आदि दर्ज करना होगा.
  • सबसे जरुरी जो हस्ताक्षर बदल कर रखना चाहते है, उसे दर्ज करना होगा.
  • अब फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट, आदि की फोटो को फॉर्म के साथ लगाना होगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाकर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा.
  • अब आपके फॉर्म एवं डाक्यूमेंट्स की जाँच कर 5-6 दिनों में हस्ताक्षर बदल दिया जाएगा.

ध्यान दे: अगर बैंक में हस्ताक्षर बदलने हेतु फॉर्म उपलब्ध हो, तो आपको आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे हस्ताक्षर बदलने का कारण, जरुरी जानकारी, एवं डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी पत्र के साथ लगा कर जमा करना होगा. अगर आपको हस्ताक्षर बदलने हेतु पत्र लिखने में परेशानी हो, तो निचे लिंक दे रहे है, उसके मदद से आप पत्र लिख पाएँगे.

बैंक में सिग्नेचर न मिले तो करे यह काम

  • जब आपका हस्ताक्षर बैंक में न मिले तो परेशान न हो और बैंक अधिकारी से बात करे.
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र आदि बैंक अधिकारी को प्रदान कर अपना पहचान साबित करे.
  • अगर बैंक अधिकारी आपसे पुराने हस्ताक्षर मांगे तो पुराना चेक या हस्ताक्षर प्रदान करे.
  • बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर अपना पहचान प्रमाणित करे, अगर इससे भी बैंक अधिकारी कुछ नही करे, तो आपको किसी दुसरे शाखा या बैंक मैनेजर से बात करनी होगी.
  • अगर कोई उपाय काम नही आ रहा हो, तो आपको अपना हस्ताक्षर बदलना होगा, जिसके लिए आपको आवेदन पत्र या भरा हुआ फॉर्म बैंक को देना होगा, जिसमे आपका सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगा हुआ हो.

सम्बंधित पोस्ट:

FAQs

Q. अगर मैं अपना बैंक हस्ताक्षर भूल गया तो क्या होगा?

अगर आप अपना हस्ताक्षर भूल गए है, तो हस्ताक्षर बदलने के लिए बैंक में अनुरोध करना होगा, जिसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा. फॉर्म के साथ अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि की फोटो कॉपी भी जमा करना होगा.

Q. बैंक में आपके सिग्नेचर मैच नहीं होने पर क्या होता है?

अगर बैंक में आपका सिग्नेचर मैच नही होता है, तो आपके द्वारा भरा गया चेक कर फॉर्म बैंक एक्सेप्ट नही करेगा. तथा चेक बाउंस होता है, तो आपपर पेनल्टी लग सकती है, और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है. आप अपना आवश्यक डाक्यूमेंट्स प्रदान कर सिग्नेचर देखने का अनुरोध बैंक से कर सकते है.

Leave a Comment