अगर आप नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो इसके लिए एटीएम फॉर्म भरना होगा. एटीएम फॉर्म भरने के लिए अपने बैंक ब्रांच जाए और बैंक कर्मचारी से एटीएम कार्ड अप्लाई का फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में दी गई जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, नाम. एड्रेस, मोबाइल नंबर, पिन कोड आदि भरे. फॉर्म भरने के बाद निचे अपना सिग्नेचर करे और फॉर्म, के साथ अपना जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कापी, पैन कार्ड आदि लगा कर फॉर्म जमा करे.
एटीएम फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा
अगर नये एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म भर रहे है, तो निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को एकत्र कर ले. जो एटीएम कार्ड अप्लाई करने में आसानी होगी.
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
एटीएम फॉर्म कैसे भरे
- एटीएम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए.
- बैंक कर्मचारी से एटीएम फॉर्म अप्लाई करने का फॉर्म प्राप्त करे.
- इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- फॉर्म में दी गई जानकारी जैसे, नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर स्टेट, पिन कोड, डेट आदि भरे.
- इसके बाद फॉर्म में निचे अपना सिग्नेचर करे.
- अब फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी लगा कर जमा करे.
SBI बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले पहले पाने SBI बैंक के ब्रांच में जाए और कर्मचारी से एटीएम फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- इसके बाद अपना नाम लिखे.
- अब इसके निचे Address में अपना पूरा एड्रेस लिखें
- इसके बाद अपना सिटी, स्टेट, पिन कोड और मोबाईल नंबर आदि भरे.
- अब अपने अकाउंट का टाइप सेलेक्ट करे. और ब्रांच का नाम लिखे.
- इसके निचे अपना अकाउंट नंबर लिखे.
- इसके बाद डेट लिखे और सिग्नेचर करे.
एक्सिस बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे
- बैंक ब्रांच जाने के बाद अधिकारी से एटीएम फॉर्म अप्लाई करने का फॉर्म प्राप्त करे.
- इसके बाद फॉर्म में सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर भरे.
- इसके बाद अपना कस्टमर आईडी भरे.
- अब निचे अपना नाम और अपने माता का नाम भरे.
- अब अपना डेट ऑफ़ बिर्थ भरे.
- इसके बाद Name as desired on the Card में अपना जो भी नाम एटीएम कार्ड पर रखना चाहते है उसे भरे.
- अब निचे For Office Use में कुछ नही भरना है.
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट लगा कर फॉर्म को अधिकारी के पास कर दे.
एटीएम फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
- एटीएम फॉर्म को हमेसा नीले, काले पैन से ही भरे दुसरे कलर का पैन का उपयोग न करे.
- फॉर्म भरते समय हमेसा बड़ी ABCD यानि कैपिटल लेटर में ही फॉर्म भरें.
- यदि किसी बॉक्स में जानकारी गलती भरी गई है, तो उसे व्हाइटनर से मिटाए.
- फॉर्म में अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार ही जानकारी को दर्ज करे.
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उपर दिए गर जानकारी के मदद से भारत के किसी भी बैंक के एटीएम फॉर्म को आसानी से भर सकते है.
FAQs
नया एटीएम कार्ड के लिए अपने बैंक ब्रांच जाए और एटीएम फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में दी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर स्टेट, पिन कोड, डेट आदि भरे. इसके बाद फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी लगाए.
घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है. या अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से भी ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है.
नया एटीएम चालू होने के लिए समय अवधि निर्धारित नहीं है, इसके लिए समय अवधि का निर्धारण सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है. कुछ सॉफ्टवेयर अपने स्वचालित प्रक्रिया के कारण कुछ मिनटों में चालू हो सकते हैं,
संबंधित पोस्ट: