बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सभी ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा प्रदान की गई है. चेक बुक द्वारा बड़ा से बड़ा अमाउंट निकाल सकते है या ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है, और चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आवेदन करना होगा.
इसके लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक शाखा या एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी है, तो इस पोस्ट में BOB चेक बुक अप्लाई करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसे आपको फॉलो करना होगा.
ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई कैसे करे
घर बैठे ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करन होगा.
- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अब अपना User Id दर्ज कर लॉग इन करे.
- lodin करने के बाद स्क्रीन पर service के आप्शन में जाए, और Request for new cheque book के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे, जिस अकाउंट का चेक बुक प्राप्त करना चाहते है.
- इसके बाद अपना नाम, ब्रांच का नाम, एड्रेस और कितने पेज का चेक बुक चाहते हैं, उसे दर्ज करे.
- details confirm करने के लिए ट्रांजैक्शन पासवर्ड और यूजर आईडी दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई कैसे करे
- पहले bob World एप्लीकेशन इनस्टॉल करे
- फिर BOB World एप्लीकेशन को ओपन कर login करे.
- login करने के बाद होम पेज पर Request Service के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद Cheque Book Request के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना बैंक खाता संख्या को सेलेक्ट करे.
- अब अपना ब्रांच नेम और एड्रेस दर्ज करे, जिस एड्रेस पर चेक बुक मंगाना चाहते है.
- अब Number of Books में वह नंबर दर्ज करना है, जितना चेक बुक मंगाना चाहते हैं.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद MPIN दर्ज कर Confirm के बटन पर क्लिक करे.
ऑफलाइन BOB चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले BOB के ब्रांच में जाए.
- ध्यान दे: Passbook, Aadhar Card, ATM Card इत्यादि सभी दस्तावेज साथ ले जाए.
- अब बैंक अधिकारी से Cheque Book Issue करने के Form मागे.
- फॉर्म लेने के बाद उसमे पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी स्टेप by स्टेप दर्ज करे.
- फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करे.
- अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे.
- फॉर्म जमा करने के कुछ दिन बाद आपके एड्रेस पर BOB चेक बुक आ जाएगा.
टोल फ्री नंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई करे
- सबसे पहले बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इनमे से किसी भी नंबर पर करे. 1800223344, 18002584455, 18001024455.
- कॉल करने के बाद सबसे पहले अपना Language Choose करे.
- इसके बाद फोन पर बताए जा रहे सभी Instruction को फॉलो करे.
- Cheque Book Request पूरा होने के बाद आके एड्रेस पर चेक बुक आ जाएगा.
एटीएम से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन में जाए
- अब उस एटीएम मशीन में अपना कार्ड instert करे.
- एटीएम मशीन के Screen पर सभी प्रक्रियाओं को पूरा जैसे, पहले अपनी भाषा का चयन करें.
- भाषा चेंज करते ही आपके स्क्रीन पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. यदि इंग्लिश भाषा का चयन करते है, तो आपको Special Services का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करे.
- कुछ एटीएम में आपको केवल Service का ही ऑप्शन मिलता है, जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं.
- क्लिक करने के बाद अपना ATM Pin डालकर कंफर्म करे.
- पिन कंफर्म करते हैं सामने कई सारे विकल्प दिखाई देगा. उसमे से Cheque Book के आप्शन पर क्लिक करे.
- चेक बुक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अकाउंट टाइप कंफर्म करे. जैसे सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट आदि.
- इस प्रकार सरलता से बीओबी चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
FAQs: पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न
बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी से Cheque Book Issue करने के Form प्राप्त करे, और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी दर्ज कर बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे.
चेक बुक जरी होने के बाद चेक बुक की वैलिडिटी केवल तिन माह के लिए होता है, इतने समय के बाद उस चेक को वैध नहीं माना जाता है
BOB चेक बुक के लिए अप्लाई करने के बाद लगभग 15 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक रिक्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच जाए या नेट बैंकिंग लोगिंग करे. ब्रांच से रिक्वेस्ट फॉर्म प्राप्त कर भरे और जमा कर दे. और ऑनलाइन लोगिंग करने के बाद चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक करे.