यदि आपका खाता बैंक ऑफ़ बडौदा में है और आपके पास ATM कार्ड नही है, तो एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. बैंक ऑफ बड़ौदा ATM card के लिए अप्लाई हेतु सरल प्रक्रिया उपलब्ध करता है, जिसे नागरिक बिना किसी परेशानी के फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है.
ध्यान दे, यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो इस आर्टिकल में बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें की पूरी जानकारी दिया गया है, जिसके मदद से BOB का एटीएम फॉर्म भर सकते है. बहुत से लोग है, जिसे फॉर्म भरने में परेशानी होती है. इसलिए, बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फॉर्म कैसे भरे की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस पोस्ट में उपलब्ध है.
BOB एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु दस्तावेज
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य ब्रांच से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ दस्तावेजों की मांग की जाती है. मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होना आवश्यक है, तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा. जो इस प्रकार है:
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सिग्नेचर आदि.
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फॉर्म भरने से पहले आप यह जन ले की कितने तरह के बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड होता है.
- NCMC एटीएम कार्ड,
- वीजा क्लासिक एटीएम कार्ड,
- बड़ौदा मास्टर प्लेटिनम एटीएम कार्ड,
- वीजा प्लेटिनम चिप एटीएम कार्ड,
- रुपे प्लेटटिनम ATM Card.
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम फॉर्म कैसे भरें
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ATM फॉर्म कर उसे भरना होता है. हालांकि, कई लोग फॉर्म को भरने में गलती कर देते है. ऐसे लोगो के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें की प्रक्रिया निचे दिया गया है.
- सबसे पहले BOB के ब्रांच में जाए और फॉर्म प्राप्त करे. और फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी इस प्रकार भरे.
- My Our Account Type: इसमें आपको अपने खाते का प्रकार को भरना है. जैसे कि आपका Saving Account है या Current Account या फिर Joint Account है.

- Account Number: इसमें आप Bank of Baroda का अकाउंट नंबर लिखना है.
- Name: इसमें आप अपना पूरा नाम लिखना है. जो पासबुक पे है.
- Date Of Birth: इसमें आप अपना जन्म तिथि दिनांक लिखना है.
- Gender: इसमें आपको अपना Gender बताना है कि आप Male या Female है.
- Name as Required on Card: इस में वह नाम भरना है जो एटीएम कार्ड पर रखना चाहते हैं.
- Residential Address: इसमें अपना पूरा पता बताएं जिससे कि एटीएम कार्ड उस पता पर पहुंच सके.
- Office Address: अगर आप जॉब करते हैं तो आप अपना ऑफिस का एड्रेस लिखें. और इसका पिन कोड भी लिखें.
- Telephone Number: यहां पर आपको अपना टेलीफोन नंबर लिखना है. अगर नहीं है, तो उसे छोड़ भी सकते हैं.
- Mobile Number: यहां पर आपको मोबाइल नंबर लिखना है जो इस बैंक अकाउंट से लिंक हो.
- E-mail Address: यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस लिखना है.
- Applicant Signature: इसमें बॉक्स में आपको अपना हस्ताक्षर करना है.
- Other account holder Signature: इसमें आप से रिलेटेड कोई खाताधारक है उनका इसमें सिग्नेचर करना है.
- Date: इसमें अआप्को जिस दिन फॉर्म जमा करेगे अपने बैंक के ब्रांच में उस दिन का डेट डाल लेना है.
- Branch Code: इसमें अपने बैंक ब्रांच के कोड को भर लेना है.
- फॉर्म में सभी जानकारी को भरने के बाद किस एड्रेस पर अपना एटीएम मंगाना है, जैसे Office Address या Residential Address आदि पर टिक करे.
- इस फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को attached कर दे जो फॉर्म के साथ मागा गया है.
इस प्रकार बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम फॉर्म भर कर एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते है. और आपका एटीएम कार्ड 20 दिनों के अंदर आपके बताए हुए address पर पहुंचा दिया जायेगा.
ATM Form भरते समय ध्यान रखे
- फॉर्म भरने से पहले उसमे मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.
- पहले उसी बॉक्स को भरे जिसकी जानकारी आपको पता है.
- हमेसा नीले, काले पैन का ही स्तेमाल करें.
- अर्थात, नील या काले पेन से फॉर्म को भरे.
- फॉर्म भरते समय हमेसा बड़ी ABCD यानि कैपिटल लेटर में ही फॉर्म भरें.
- यदि किसी बॉक्स में जानकारी गलती भरी गई है, तो उसे व्हाइटनर से मिटाए.
बैंक ऑफ़ बडौदा हेल्पलाइन नंबर
Bank of Baroda Head Office Address | Baroda Corporate Centre, Plot No. C-26, Block G, Bandra Kurla Complex, Bandra (East), Mumbai 400051 |
Phone No. | 022-6698-5000-04 (PBX) |
Fax | 022-2652-1955 |
Customer Care Number | 1800-258-4455, 1800-102-4455, 1800-102-7788 |
Missed Call Service | 8468001111, 8468001122 |
पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु सबसे पहले किसी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग स्थल पर जाए. एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र मांगे और फॉर्म पूछे गए सभी जानकारी एवं दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आयकर प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र लगाए और सबमिट कर दे.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का उपयोग करके एक दिन में विभिन्न मात्र में पैसा निकाल सकते है. क्योंकि, बैंक अकाउंट के प्रकार पर निर्भर करता है कि इसकी सीमा कितनी है. वैसे एक दिन में 50 हजार रूपये तक निकाल सकते है.
ऑनलाइन BOB एटीएम कार्ड का फॉर्म भरने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद एटीएम पर क्लिक कर अप्लाई कर के को सेलेक्ट करे. इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी डाले और सबमिट कर दे.