अगर आप सरकारी पैसो का लाभ प्राप्त करना चाहते है. जैसे PM किसान योजना, स्कालरशिप, लाडली बहना योजन, उज्ज्वला योजना आदि का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपके बैंक खाते से डीबीटी लिंक्ड होना चाहिए. यदि आपके खाते में DBT एक्टिव नही होगा, तो आप सरकारी योजना का पैसा नही प्राप्त कर सकते है. क्योकि सरकार ने सरकारी योजना के पैसे को डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्सफर करना चाहता है.
इसलिए खाता में DBT एक्टिव होना चाहिए. यदि आप भी अपना डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक करना चाहते है, तो `Myaadhaar.uidai.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर Bank Seeding Status पर क्लिक कर चेक कर सकते है. लेकिन कुछ लोगो ऐसे भी है, जिन्हें डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक करने के जानकारी नही है तो इस पोस्ट में दी गए प्रोसेस के फॉलो कर डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक कर सकते है.
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक करने के लिए डॉक्यूमेंट
यदि आपने डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक करना चाहते है कि आपके कौन से बैंक खाते में एक्टिव है, या नही है, तो इसके लिए आप[के पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए जिसके मदद से डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक कर सकते है.
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट कैसे चेक करें
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस आसानी से डीबीटी लिंक्ड बैंक अकाउंट स्टेटस चेक कर सकते है.
- डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक करने के लिए सबसे पहले Myaadhaar.uidai.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना आधार नंबर इंटर करे और निचे कैप्चा कोड इंटर करे.
- आधार नंबर और कैप्चा कोड इंटर करने के बाद निचे Login with OTP बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
- उस OTP को दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे.
- लॉग इन होने के बाद Bank Seeding Status पर क्लिक करे.
- आपके आपके स्क्रीन पर पॉपअप मेनू ओपन होगा.
- जिसमे आपके डीबीटी लिंक्ड बैंक अकाउंट स्टेटस दिख जाएगा. और कौन से बैंक अकाउंट में लिंक है, यह भी दिख जाएगा.
दूसरा तरीका
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट को आप Myaadhaar.uidai.gov.in के वेबसाइट के अलावा डीबीटी भारत के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक कर सकते है. इसका ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक यहाँ है. https://dbtbharat.gov.in
DBT के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Citizen’s Bank Account-Aadhaar linking status के लिंक पर क्लिक करे.
यह लिंक आपको Myaadhaar.uidai.gov.in के वेबसाइट पर re डायरेक्ट करेगा.
अब यहाँ से फिर Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक कर अपना आधार नंबर और दर्ज कर चेक करना होगा. जैसे की उपर दिया गया है.
बैंक द्वारा डीबीटी लिंक्ड अकाउंट कैसे चेक करें
अगर आपको ऑनलाइन डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक नही कर पा रहे है, तो बैंक के ब्रांच द्वारा डीबीटी लिंक्ड अकाउंट चेक कर सकते है.
- बैंक खाते से अडीबीटी लिंक्ड अकाउंट स्टेटस चेक करने के लिए अपने बैंक की नज़दीकी शाखा में जाए.
- इसके बाद बैंक प्रतिनिधियों से यह पता लगाने के लिए सूचित करे कि आपके बैंक खाते में डीबीटी लिंक्ड है या नहीं.
- बैंक प्रतिनिधि आपके बैंक पासबुक और आधार नंबर मागेगा और जाँच करेगा.
- इसके बाद आपको स्टेटस के बारे में सूचित करेगा की आपके बैंक खाते से डीबीटी लिंक्ड है या नही.
उपर दिए गए इन तरीको से चेक कर सकते है कि आपके खाते में DBT लिंक है या नही. लिंक भी है, तो कौन से बैंक अकाउंट में लिंक है. क्योकि जिस बैंक अकाउंट में DBT एक्टिव होगा उसी बैंक खाते में सरकारी योजना का पैसा जाएगा..
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट से संबंधित प्रश्न: FAQs
बैंक में DBT चेक करने के लिए dbtbharat.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज कर DBT चेक कर सकते है कि एक्टिव है या नही.
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक कर अपना आधार नंबर दर्ज कर और OTP वेरीफाई कर पता कर सकते है कि आपके खाते में डीबीटी जुदा है या नही.
बक खाते से डीबीटी लिंक करने के बाद 4 से 5 दिन का समय लगता है. कभी कभी इससे भी अधिक समय लग सकता है जब बैंकिंग सर्विसेज स्लो हो तो. और बैंक में एनपीसीआई के पोर्टल पर अपडेट होने में भी time लगता है.
संबंधित पोस्ट,