IndusInd Bank अपने खाताधारको को कई प्रकार के वितीय सेवाए प्रदान करता है, जिसमे से एक क्रेडिट कार्ड है. अगर आप भी IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई लिए है और उसे चालू करने के लिए क्रेडिट कार्ड पिन बनाना चाहते है, तो IndusInd Bank के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते है.
लेकिन बहुत ऐसे भी खाताधारक है जिन्हें इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के जानकारी नही है. अगर खुद से ऑनलाइन घर बैठे इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाना चाहते है, तो इस पोस्ट दिए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, यह तरीका पिन बनाने का सबसे सरल माध्यम है, आइए इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाने का प्रक्रिया जानते है.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए आवश्यक जानकारी
- क्रेडिट कार्ड पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
- क्रेडिट पिन बनाते समय आपके पास में क्रेडिट कार्ड पास में रखे.
- आपका जन्म तिथि पता होनी चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड पिन बनाने से पहले क्रेडिट कार्ड पिन का चार अंक पहले से याद रखे.
IndusInd बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए
- सबसे पहले आपको इंडसइंड बैंक की आधिकारिक मोबाईल एप्प को डाउनलोड कर इंस्टॉल करे.
- अब एप्प को ओपन करे और होम पेज पर ही आपको मोबाईल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके से पूछेगा. की आप इंडसइंड बैंक में नए है या पहले से कस्टमर है, तो I’m an IndusInd Bank customer par क्लिक करे.
- फिर आपके पास इंडसइंड बैंक की यूजर आईडी नहीं है तो आप I Do Not Have A User ID वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में अपने कार्ड की डिटेल्स भरनी है जैसे कार्ड का नंबर, एक्स्पाइरी डेट, सिविवी नंबर, जन्मतिथि आदि भरकर Submit पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर एप्लीकेशन लॉक के लिए पैटर्न या Mpin बना सकते है.
- Mpin बनाने के लिए set an Mpin के आप्शन को टिक करे और अपने अनुसार अपना यूजर आईडी सेट करे.
- इसके बाद निचे 6 अंक का Mpin सेट करे और निचे confirm कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब skip and proceed to login बटन पर क्लिक करे और Mpin इंटर करे.
- इसके बाद अगले एप्लीकेशन पर अपना फिंगरप्रिंट या लॉक करना चाहते है, तो yes करे या no करे.
- इसके बाद एप्लीकेशन में लॉग इन हो जाएगे है. जिसमे आपके अकाउंट का भी डिटेल्स दिखाई देगा.
- अब निचे कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे. जिसमे दो आप्शन पर दिखाई देगा.
- पहला डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड. इसमें क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके क्रेद्त कार्ड का डिटेल्स सो होगा. इसके निचे Security वाले सेक्शन मे जाकर Set / Reset Credit Card Pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसे सिविवी नंबर, एक्स्पाइरी डेट, जन्मतिथि भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करे.
- अब क्रेडिट कार्ड का पिन अपने अनुसार set करे. New Pin और दुबारा उसी पिन को दर्ज कर Confirm Pin दर्ज कर Proceed करे.
- इसके बाद अपना Mpin इंटर करे. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब successful का मेसेज आजाएगी और आपके क्रेडिट कार्ड का पिन बन जाएगा.
नेट बैंकिंग से इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए
इंडसइंड बैंक की ऑनलाइन नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से अपना इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते है, इसके लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो करे.
- इंडसइंड नेट बैंकिंग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- इसके बाद Click on continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
- फिर ‘Service Requests के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Credit Card Requests के बटन पर क्लिक करे.
- फिर click on ‘Register your credit card पर क्लिक करे.
- अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV, जन्म तिथि और समाप्ति तिथि भरें.
- सबमिट पर क्लिक करें और फिर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
- अब क्रेडिट कार्ड का पिन अपने अनुसार set करे. New Pin और दुबारा उसी पिन को दर्ज कर Confirm Pin दर्ज कर Proceed करे.
- इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड का पिन बन जाएगा.
एटीएम से इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए
- अपने नजदीकी इंडसइंड बैंक एटीएम पर जाएं
- इसके बाद अपना क्रेडिट कार्ड मशीन में लगाए.
- अब अपने भाषा को सेलेक्ट करे.
- फिर अगली स्क्रीन पर पिन जनरेशन के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा. जिसे दर्ज कर confirm करे.
- अब अपने अनुसार कोई भी 4-अंक का पिन बनाएं.
- Re-enter में फिर से 4-अंक का पिन दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
शरांस:
इस पोस्ट में INDUSIND Bank Credit Card Pin बनाने की जानकारी को दर्ज किया गया है, जो आपके इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाने में मदद करेगा. यदि फिर भी आपको परेशानी हो रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी ले सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ:
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड का पिन ऑनलाइन set करने के लिए इंडसइंड बैंक की आधिकारिक मोबाईल एप्प को डाउनलोड कर ऑनलाइन क्रडिट कार्ड पिन set कर सकते है . अन्यथा आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा.
IndusInd Bank का CIF नंबर11 अंको का एक विशिष्ट संख्या है जो बैंक की पासबुक पर मौजूद होती है. इसमें बैंकिंग इतिहास और खाताधारक का विवरण जैसी जानकारी होती है इस नंबर का उपयोग लेन-देन का विवरण प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
क्रेडिट कार्ड में CVV2 एक प्रकार का 3 या 4 अंकों का सुरक्षा कोड होता है, जो आपके क्रेडिट कार्ड के पीछे दिया होता है.
संबंधित पोस्ट: