क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें – जाने 4 सबसे आसान स्टेप्स

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान है. क्योंकि, कई ऐसे बैंक है जो अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा उपलब्ध कराती है. जब कभी पैसे की जरूरत हो, और आपके पास क्रेडिट कार्ड हो, तो बिना किसी परेशानी के क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

हालांकि, क्रेडिट कार्ड का उपयोग बिल पेमेंट, शोपिंग, डायरेक्ट पेमेंट आईडी के लिए होता है. लेकिन कभी कभी ऐसा होता है, जब पेमेंट कैश में करना होता है और आपके पास पैसे नही होते है. ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देने पड़ सकते है. लेकिन शुल्क की प्रक्रिया पूरी तहर बैंक के नियम पर निर्भर करता है. इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को देखेंगे.

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के कई तरीके उपलब्ध है. मार्किट में कई ऐसे एप्स उपलब्ध है, जो क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करते है.

Money Gram और Western Union एप्स के मदद से बेहद सरलता से बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है. ध्यान दे, बैंक और ऐप्स क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करने की चार्ज लेती है. इसलिए, पहले चार्जेज के बारे जानकारी अवश्य प्राप्त करे.

Note: क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करने या नकद निकालने पर शुल्क लगता है. यह शुल्क लेनदेन राशि का 2.5% से 3% तक हो सकता है और न्यूनतम शुल्क 250 रुपये से 500 रुपये तक भी हो सकता है.

इस आर्टिकल में चार ऐसे तरीके के बारे में जानने जानेंगे जिसके मदद से पैसा भेजना बेहद सरल है. आइए शुरू करते है.

1. Money Gram द्वारा क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कैसे करे

  • क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए पहले Money Gram ऐप को अपने मोबाइल से डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
  • ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे और ऐप अपना खाता नंबर डाले.
  • इसके बाद Account Deposit को सेलेक्ट कर जितने भी पैसे भेजने है, उसे दर्ज करे.
  • पैसे सेंड करने के लिए क्रेडिट कार्ड के विकल्प को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद पेमेंट डिटेल्स दर्ज करे अर्थात, जिस अकाउंट पैसे भेजने है, उसका जानकारी डाले.
  • सभी जानकारी दर्ज कर क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर करे.

2. Western Union द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसा अकाउंट में भेजे

  • अपने मोबाइल में Western Union ऐप को इनस्टॉल करे.
  • ऐप ओपन होने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करे.
  • इसके बाद किस देश और किस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है, सेलेक्ट करे.
  • जिस अकाउंट में पैसा भेजना है, उसका जानकारी डाले.
  • क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करें को सेलेक्ट करे.
  • सभी जानकारी दर्ज कर क्रेडिट कार्ड से पैसा अकाउंट में ट्रान्सफर करे.

3. Paytm के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर करे

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए अपना Paytm Account Verify करे. और साथ ही अपना KYC पूरा करे. Paytm के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है इसके लिए पहले कुछ निम्न बातो को ध्यान में रखना होता है. जो इस प्रकार है.

  • अपने Paytm wallet में KYC पूरा होना चाहिए.
  • अगर आपकी KYC नही हुआ है तो आप अपने अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर नही कर सकते है.
  • इस बात का भी ध्यान दे की अपने Paytm में किस बैंक अकाउंट को लिंक किया है.उसी बैंक अकाउंट Paytm से पैसे Transfer कर सकते है.

4. पैसे ट्रान्सफर करने के लिए निम्न पॉइंट्स को फॉलो करे

  • आपको पहले Paytm Application में आना है.
  • इसके बाद आपको Payment का आप्शन दिखेगा.उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Wallet के नाम से एक आप्शन देखेगा. उसमे आपका सारा पैसा होता है जो आपके क्रेडिट कार्ड से Add होता है.
  • अब आप जितना पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है इसके लिए आपको Transfer to bank account का आप्शन मिल जायेगा. यहाँ से आप उस पर क्लिक कर के अपने अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इस तरह से आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?


अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए ATM में जाए और अपना क्रेडिट कार्ड लगाए. इसके बाद अपना पिन डाले और जितना पैसा निकालना उसे दर्ज कर पैसा निकाले.

Q. क्या मैं क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

हाँ, क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए पेटीएम या अन्य ऐप इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल्स दर्ज कर जिस अकाउंट में पैसा भेजना चाहते है, उसका विवरण डाले और पैसा सेंड करे.

Q. क्या क्रेडिट कार्ड से मनी ट्रांसफर किया जा सकता है?

हाँ, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है. बहुत से क्रेडिट कार्ड पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करते है. इसके लिए, अपने इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कर पैसा ट्रान्सफर करे.

Q. मैं अपने क्रेडिट कार्ड से किसी को पैसे कैसे भेज सकता हूं?

हाँ, आप अपने क्रेडिट कार्ड से किसी को भी पैसा भेज सकते है. मार्किट में कई ऐसे ऐप उपलब्ध है, जो क्रेडिट कार्ड से पैसा भेजने की सुविधा प्रदान करते है.

सम्बंधित पोस्ट:

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें
क्रेडिट कार्ड से मोबाईल रिचार्ज कैसे करे
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकाले

Leave a Comment