मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, एटीएम कार्ड की सुविधा अपनी ऑनलाइन पोर्टल की सेवाओं में जोड़ दी है. यह सुनिश्चित करने के लिए जू ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके. इससे सभी ग्राहकों को नकद निकासी करने में मदद मिलेगी. आज के समय में एटीएम कार्ड की आवश्यकता बढ़ गया है क्योकि, आम जनता को नकद निकासी करने में मदद मिलता है.
यदि आप मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खाता होना चाहिए. तभी आप मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इस पोस्ट में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर सरलता से अप्लाई कर सकते है.
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपके पास बैंक खाता होना चाहिए.
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करे
सबसे पहले इस mpgb.co.in के लिंक पर क्लिक कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम फॉर्म को डाउनलोड करे.
- इस फॉर्म को बैंक ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते है.
- इसके बाद फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स को दर्ज करे
- नाम,
- अकाउंट नंबर
- अब व्यक्तिगत विवरण में दी गई डिटेल्स को सर्ज करे.
- नाम श्री /श्रीमती / सुश्री:
- जन्म तिथि:
- ईमेल
- डाक का पता,
- मोबाइल नंबर,
- पिन
- (कृपया संयुक्त खाता धारकों को कार्ड जारी करने हेतु भरे ) ,
- नाम श्री / श्रीमती / सु श
- खाते के प्रकार: इसमें बचत खाता या चालू खाता यानि saving अकाउंट या current अकाउंट जो आपका अकाउंट उसे दर्ज करे
- खाता संख्या में अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे
- इसके बाद जिस दिन फॉर्म जमा करना है उस दिन कर डेट भरे
- अब फॉर्म अपना हस्ताक्षर करे.
- फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण डिटेल्स को दर्ज करने के बाद फॉर्म के साथ मागे गए डॉक्यूमेंट को atteched कर अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे
- फॉर्म जमा करने के बाद 15 से 20 दिन के अंदर डाक द्वारा आपके एड्रेस पर एमपी एटीएम कार्ड आ जायेगा.
MP ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर में कॉल कर एटीएम कार्ड अप्लाई करे
- सबसे पहले ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर के इस 18002336295 / 07312445333 पर कॉल करे.
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से एटीएम के लिए रिक्वेस्ट करे.
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आप से कुछ सवाल करेगे.
- वेरिफिकेशन करने के बाद एटीएम कार्ड अप्लाई कर दिया जायेगा.
एप्लीकेशन के द्वारा एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए अधिकांस लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है की एप्लीकेशन कैसे लिखे. इसके लिए निचे दिए गए तरीके द्वारा एप्लीकेशन दे कर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )
विषय: एटीएम कार्ड अप्लाई करने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपने बचत खाता एटीएम कार्ड की आवश्यकता है.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद !
भवदिव
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर
ब्रांच से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के नजदीकी शाखा में जाए और एटीएम हेतु आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म मांगे.
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकरी जैसे; नाम, पि माता-पिता का नाम, एड्रेस एवं अन्य जानकारी भरे.
- फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे; बैंक खाता का फोटो कॉपी, पहचान पत्रों की कॉपी आदि लगाए.
- अब एटीएम आवेदन के निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे.
- आवेदन के जाँच होने के बाद अलगे 15 से 20 दिनों में एटीएम आपके एड्रेस पर आ जाएगा.
Note: फॉर्म जमा करने से पहले एटीएम आवेदन का फीस पता अवश्य कर ले.
इसे भी पढ़े,
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड से संबंधित प्रश्न: FAQs
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद 10 से 15 दिन के अंदर आपका एटीएम डाक के द्वारा आपके एड्रेस पर आ जायेगा.
ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लगता है. क्योंकि, यह प्रक्रिया बिल्कुल फ्री होता है.
ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए पहले बैंक में जाए और आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले और महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए और बैंक में जमा कर दे.