यदि आपका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है और आपके पास एटीएम कार्ड नही है. और आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो यह जानना अवश्य है कि पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के लिए फॉर्म कैसे भरे. PNB एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरने के लिए इस पोस्ट में पूरी जानकारी उपलब्ध है, जिसके मदद से आवेदन कर सकते है.
इसके अलावे, यदि आपका PNB एटीएम कही गुम हो गया है या लम्बे समय से एटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं करने से कार्ड बंद हो गया है, तो भी आप फिर से अपने एटीएम के लिए फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है. हमने इस पोस्ट में PNB एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया उपलब्ध की है, जिसे फॉलो कर अप्लाई कर पाएँगे.
PNB एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने की आवश्यक दस्तावेज
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु फॉर्म भरना पड़ता है. फॉर्म भरने के दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है, Punjab National Bank ATM Form के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है:
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर आदि.
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम का फॉर्म कैसे भरें?
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम फॉर्म भर कर अप्लाई करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाकर ATM फॉर्म प्राप्त करे और इस फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरे. ध्यान रहे फॉर्म भरते समय फॉर्म में किसी प्रकार के गलती नही हो अन्यथा आपको फिर दूसरा फॉर्म भरना पड़ेगा.
PNB एटीएम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है. Download link :- PNB ATM Form
Punjab National Bank ATM Form Kaise Bhare की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करे.
- Passport Size Photograph: फॉर्म के ऊपर अपना फोटो लगाए.
- BO: PNB बैंक अकाउंट जिस शाखा में है, ब्रांच का नाम लिखे.
- Distinctive No. : इसे खाली छोड़ सकते हैं.
- Date : एटीएम कार्ड अप्लाई करने वाले दिन का तारीख लिखे.
- Request for issuance of ATM/debit card : यहां पर PNB ATM कार्ड के प्रकार को सिलेक्ट करे.
- PLATINUM
- KISAN ATM
- MITRA
- KISAN – Debit Card
- RAKSHAK Classic
- RAKSHAK Platinum
- OTHERS
- NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS): अपना नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में यानी कैपिटल लेटर में लिखे.
- NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS): इसमें अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में अपना नाम लिखे.
- 2 (a) NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS): अपना नाम लिखे जो नाम अपने Debit Card पर रखना चाहतें हैं.
- 1st Add-on cardholder’s Relationship with Account Holder_______________ DOB: अपना जन्म तारीख लिखे
- Type of Card: अपने Personalized कार्ड को सेलेक्ट करे.
- Mobile Number: बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- Email Id: आपना ईमेल आईडी लिखे.
- Details Account: अपना अकाउंट डिटेल्स लिखे.
- 4(b) : E-mail: अपना ईमेल आईडी दर्ज करे.
- 5. Details of Main and Linked Accounts
Detail of Account | Type of Account | 16 Digit Account Number |
MAIN | SF | 16 अंको का अकाउंट नंबर लिखें |
- Signature of 1st Account Holder : बैंक में जो सिग्नेचर किया है, उसी हस्ताक्षर को करे.
PNB एटीएम फॉर्म भरने के बाद जामा कैसे करे?
पीएनबी एटीएम फॉर्म को भर लिया है, तो इस फार्म के साथ पैन कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाए. अब इस फॉर्म को अपने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जमा कर दे.
एटीएम फॉर्म को जमा करने के बाद एटीएम कार्ड 15 दिन के अंदर बन जाएगा. इसके बाद आपके एड्रेस पर डाक के द्वारा पहुंचा दिया जायेगा.
शरांश:
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म भरने के लिए पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाए और एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म को ध्यान से पढ़े और पूछे गए प्रत्येक जानकारी को एक-एक कर भरे. सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पास बुक आदि संलग्न करे. इसके बाद अपना हस्ताक्षर कर और फॉर्म को बैंक मेनेजर के पास जमा कर दे.
पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs
नया एटीएम चालू होने के लिए समय अवधि निर्धारित नहीं है, इसके लिए समय अवधि का निर्धारण सॉफ्टवेयर पर निर्भर करता है। कुछ सॉफ्टवेयर अपने स्वचालित प्रक्रिया के कारण कुछ मिनटों में चालू हो सकते हैं,
सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाए और फॉर्म ले. फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी भरे और इसके साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों का फोटो कॉपी लगाये. फॉर्म प्रक्रिया पूरा होने के बाद हस्ताक्षर करे और जमा कर दे. कुछ समय बाद PNB एटीएम कार्ड आपके एड्रेस आ जाएगा.
सबसे पहले अपने ब्रांच जाकर एटीएम फॉर्म प्राप्त करें.
फॉर्म में अपना नाम तथा माता-पिता का नाम भरे.
इसके बाद ब्रांच का नाम तथा एड्रेस भरे.
फॉर्म पूछे गए अन्य सभी जानकारी जन्म थिति, हस्ताक्षर आदि भरे.
इसके बाद सभी दस्तावेज लगाए और फॉर्म को जमा कर दे.