सभी बैंको द्वारा अपने खाताधारकों के लिए एटीएम कार्ड जारी किया जाता है, जिससे बिना बैंक जाए अपने ATM कार्ड से कही से भी पैसा निकाल या ट्रान्सफर कर सकते है. इस ATM कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए 4 अंको का पिन नंबर की आवश्यकता होती है. यदि आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर याद नही है, तो पिन आप आसानी से प्राप्त कर सकते है.
हालाँकि बैंक एटीएम पिन नंबर बनाने के लिए कई विकल्प प्रदान करती है, ताकि उपभोक्ता अपने सुविधा अनुसार एटीएम पिन बना सके. कई बार एटीएम पिन बना तो लेते है, लेकिन उसे भूल जाते है. ऐसी स्थिति में एटीएम पिन नंबर पता करने के लिए हमने कुछ विकल्प बताया है, जिसके मदद से आप घर बैठे एटीएम पिन नंबर प्राप्त कर सकते है.
बिना बैंक गए एटीएम पिन कैसे पता करे
बिना बैंक जाए ATM पिन प्राप्त करने के लिए आपके पास मोबाइल होना अनिवार्य है. आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. तो आइए जानते है एटीएम पिन नंबर प्राप्त करने तरीका:
एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विस में जाकर निर्धारित सभी प्रक्रिया का फॉलो करे. इस तरह ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से आप बहुत आसानी से जब चाहे तब अपना एटीएम पिन नंबर बना सकते है.
एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन
यदि आपका एटीएम पिन नंबर याद नही है और आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है, तो ऑनलाइन ही एटीएम पिन पता कर सकते है या उसे दुबारा बना सकते है.
स्टेप: 1 बैंक के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाए
एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए पहले अपने बैंक की ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जाए. या दी गए लिंक www.onlinesbi.com पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप: 2 ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को लॉग इन करें
बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर अलग–अलग विकल्प देखने को मिलेगा. एटीएम पिन नंबर प्राप्त करने के लिए दिए गए Login विकल्प को सेलेक्ट करे. फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर के Login के बटन पर क्लिक कर के बैंकिंग सुविधा को लॉग इन करे.
स्टेप: 3 ओटीपी कोड वेरीफाई करें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन बैंकिंग में सुविधा को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉग इन करने के लिए ओटीपी कोड के द्वारा वेरीफाई करता है. और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी कोड सेंड करता है उसे बॉक्स में दर्ज कर के Submit पर क्लिक करे.
स्टेप: 4 ATM Card Services विकल्प को सेलेक्ट कीजिए
आपके बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल लॉग इन करने के लिए ओटीपी कोड के वेरीफाई होने के बाद, इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का होम पेज ओपन हो जायेगा. तब आपको अलग–अलग बैंकिंग सर्विस का विकल्प देखने को मिलेगा. अपना एटीएम पिन नंबर प्राप्त करने के लिए e-Services विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद ATM Card Services विकल्प को सेलेक्ट करे.
स्टेप: 5 ATM Pin Generation विकल्प पर क्लिक करे.
ATM Card Services को select करने के बाद आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे. इसमें एटीएम का पिन कोड नंबर प्राप्त करने के लिए ATM Pin Generation विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप: 6 Using One Time Password को सेलेक्ट करे
अब इसके लिए ओटीपी एवं प्रोफाइल पासवर्ड का दो विकल्प मिलेंगे. आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प सेलेक्ट करके आगे बढ़ने के लिए आपको वेरीफाई करना होगा जैसे पहले विकल्प Using One Time Password को सेलेक्ट करे.
स्टेप: 7 ओटीपी कोड वेरीफाई करे
आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा. उसको बॉक्स में सर्ज कर के Submit बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 8 अपना बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे
जितने भी बैंक अकाउंट होगा उसका लिस्ट स्क्रीन दिखाई देगा. अगर एक ही अकाउंट है, तो उसे सेलेक्ट कीजिये. फिर नीचे Continue बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 9 एटीएम कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें
अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद उस अकाउंट में एक्टिव एटीएम कार्ड की लिस्ट दिखाई देगा. एटीएम कार्ड का पिन नंबर प्राप्त करना है, उस एटीएम कार्ड नंबर को सेलेक्ट करे इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
स्टेप: 10 एटीएम पिन नंबर एंटर करें
अब अपने अनुसार एटीएम पिन का पहला 2 अंक एंटर करना है. अगला 2 अंक आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा. 2 अंक एंटर करने के बाद Submit पर क्लिक करे.
स्टेप: 11 एटीएम पिन नंबर प्राप्त करें
अब आपको अपने एटीएम का 4 अंक का पिन एंटर करना है. जो पहले आपने 2 अंक एंटर किये थे, और जो 2 अंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है उसे ATM Pin Generation में 4 अंक का पिन एंटर करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
जब ATM Pin Generation में 4 अंक का पिन एंटर कर के Submit बटन पर क्लिक करेगे तब आपका ATM पिन बन जायेगा. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से एटीएम पिन प्राप्त कर सकते है. इसी तरह अन्य बैंकों के भी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा में लॉग इन करके एटीएम पिन नंबर प्राप्त कर सकते है.
SMS से एटीएम कार्ड का पिन नंबर जानें
- सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करे.
- मेसेज बॉक्स में निम्न प्रकार एक SmS टाइप करे.
- अपना PIN टाइप करके Space दे, इसके बाद एटीएम कार्ड के आखिरी के जो 4 अंक है उन्हें लिखे. और उसके बाद Space देकर के अपने बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी के 4 अंकों को डाले.
- इसके बाद जो मैसेज टाइप किया है उसे आपको 567676 नंबर पर भेज दे.
- मैसेज सेंड करने के थोड़े समय बाद ही आपके रजिस्टर फोन नंबर पर आपको 4 अंकों का पिन कोड मिल जाएगा.
Note: एटीएम पिन याद न होने पर एटीएम मशीन द्वारा पिन बना सकते है. इसके लिए आपको एटीएम में अपना कार्ड लगाना होगा, इसके बाद फॉरगेट पिन पर क्लिक कर अपना एटीएम नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके OTP वेरीफाई कर एटीएम पिन बना सकते है. इसके अलावे आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी एटीएम पिन बना सकते है.
इसे भी पढ़े,
एटीएम पिन नंबर पता करने से जुड़े प्रश्न: FAQs
सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करे. और एटीएम कार्ड सर्विस में जाकर निर्धारित सभी प्रक्रिया को फॉलो करके. ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से आप आसानी से अपना एटीएम पिन नंबर प्राप्त कर सकते है.
पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद Atm card Service पर क्लिक कर एटीएम पिन जनरेशन पर क्लिक करे. इसके बाद OTP को सेलेक्ट कर अपना OTP वेरीफाई करे. और अपना नया एटीएम पिन बना ले.
एटीएम मशीन में पाना एटीएम कार्ड को स्वाइप करे. और एटीएम पिन दोबारा बनाएं को सेलेक्ट करे. इसके बाद मोबाइल नंबर पर OPT आएगा, उसे दर्ज कर मांगे गए जानकारी डाले और अपना नया एटीएम पिन बनाए.
एटीएम कार्ड का पिन नंबर भूल जाने पर पहले बैंक में जाए और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करे. यदि बैंक द्वारा पिन रिसेट करने के लिए बोला जा रहा है, तो नेट बैंकिंग में लॉग इन कर दुबारा एटीएम पिन बनाए.