PNB ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं? जानें पूरी जानकारी!

कभी-कभी हमें अचानक ज्यादा कैश की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन ATM पर जाकर पता चलता है कि पीएनबी एटीएम की लिमिट कम है. ऐसा तभी होता है जब पीएनबी एटीएम लिमिट के बारे में जानकारी नही होता है. अगर पहले से ही हमें पता हो कि पीएनबी एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा तो उसका इन्तेजाम हम कर लेंगे.

इस लेख का लिखने का हमारा उद्देश आपको पीएनबी एटीएम लिमिट के लिए बारे में बताना है ताकि आपको भविष्य में कोई असुविधा न हो. यहाँ हम आपको एटीएम विथ्द्रवल रूल, लिमिट, कार्ड के अनुसार निकासी लिमिट आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो भविष्य में भी आपका मदद करेगा.

PNB ATM से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

पंजाब नेशनल बैंक के डेबिट कार्ड्स के प्रकार के अनुसार ATM से एक दिन में पैसे निकालने की सीमा अलग-अलग होती है. उदहारण के लिए पीएनबी एटीएम कार्ड से एक दिन 25,000 रूपये, एक बार में 20,000, रूपये तथा अन्य बैंक के एटीएम से एक बार 10,000 रूपये निकाल सकते है. साथ ही पीएनबी एटीएम से 5 बार और अन्य बैंकों के एटीएम से 3 बार Transaction फ्री में कर सकते है.

एक दिन में विथ्द्रवल लिमिट25,000 रूपये
एक बार में विथ्द्रवल लिमिट20,000 रूपये
अन्य बैंक के एटीएम से एक बार में10,000 रूपये

नोट: अपनी डेबिट कार्ड की लिमिट, पीएनबी वन (PNB ONE) मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग से अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं. यह सुविधा बैंकिंग सुरक्षा और खर्चों को नियंत्रित करने में मदद करती है.

पीएनबी एटीएम विथ्द्रवल लिमिट प्रति दिन

जैसे की मैंने पहले बताया है पीएनबी एटीएम से पैसा निकालने का लिमिट कार्ड के अनुसार अलग-अलग होता है. इसलिए मैंने निचे कार्ड के अनुसार ही अलग-अलग लिमिट दिया है.

PLATINUM CARD

Per DayRupees
Cash Withdraw Limit Per Day10,0000
Cash Withdraw Limit One Time-at PNB ATMs20,000
ECOM/POS Consolidated Limit30,0000

CLASSIC CARD

Per DayRupees
Cash Withdraw Limit Per Day25,0000
Cash Withdraw Limit One Time-at PNB ATMs20,000
ECOM/POS Consolidated Limit60,0000

GOLD CARD

Per DayRupees
Cash Withdraw Limit Per Day10,0000
Cash Withdraw Limit One Time-at PNB ATMs20,000
ECOM/POS Consolidated Limit30,0000

नोट: किसी भी प्रकार के सन्देश होने के स्थिति में पीएनबी एटीएम कार्ड विथ्द्रवल लिमिट जानने हेतु अधिकारिक वेबसाइट के पेज पर विजिट करे.

अपना पीएनबी एटीएम विथ्द्रवल लिमिट कैसे देखे

ऑफिसियल वेबसाइट: पहले नेट बैंकिंग में लॉग इन करे फिर डेबिट कार्ड का चयन करे. सेटिंग में जाए और एटीएम विथ्द्रवल जुड़े नियम देखे.

PNB ONE ऐप: पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करके, अपने डेबिट कार्ड के विवरण और उसकी लिमिट देख सकते है. यहाँ से एटीएम विथ्द्रवल लिमिट घटा या बढ़ा भी सकते है.

बैंक शाखा: नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नही करते है तो नजदीकी बैंक शाखा में जाए और अधिकारी से संपर्क कर अपने डेबिट कार्ड लिमिट के बारे में पता करे.

कस्टमर केयर: सबसे आसान पीएनबी एटीएम कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर इसके एटीएम लिमिट के बारे में पता करे.

PNB ATM से पैसे निकालने शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक के ATM से पैसे निकालने का शुल्क और संबंधित नियम इस प्रकार है जिसे समझना आवश्यक है.

  • इस बैंक के एटीएम से प्रति महिना 5 बार पैसा फ्री में निकाल सकते है. इस लिमिट के बाद अगर पैसा निकालते है तो प्रति निकासी 10 रुपये + GST शुल्क देना होगा.
  • अन्य बैंक के एटीएम से एक महिना में केवल 3 बार फ्री में निकासी कर सकते है. इसके बाद प्रति Transaction 21 रुपये + GST देना होगा.
  • अंतरराष्ट्रीय ATM से पैसा निकालने निकासी करने पर 50 रुपये का शुल्क लगता है.
  • ATM से पैसे निकालने पर अगर बैंक में पर्याप्त पैसा न होने या अन्य कारणों से निकासी फेल होता है, तो 10 रुपये + GST शुल्क देना होगा. यह शुल्क 1 मई 2023 से लागू है.
  • ध्यान दे एटीएम कार्ड जारी होने के बाद प्रति वर्ष 100 रुपया का शुल्क लगता है.
  • यदि एक वित्तीय वर्ष में अपने बैंक खाते से 50,000 रूपये से अधिक की नकद निकासी करते हैं, तो बैंक में पैन कार्ड देना अनिवार्य है.
  • इसके अतिरिक्त जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800-180-2222 / 1800-103-2222 पर कॉल करे.

ध्यान दे: पीएनबी एटीएम कार्ड जुड़े नए एवं सामान्य जानकारी यहाँ दिया है. इससे अधिक जानकारी हेतु कस्टमर केयर नंबर या बैंक शाखा में संपर्क करे.

FAQs

Q. पीएनबी एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते है?

पीएनबी एटीएम कार्ड से एक दिन 25,000 रूपये, एक बार में 20,000, रूपये तथा अन्य बैंक के एटीएम से एक बार 10,000 रूपये निकाल सकते है. हालांकि गोल्ड कार्ड से 60,000, क्लासिक कार्ड 30,000 निकाल सकते है.

Q. PNB ATM से एक दिन में अधिकतम कितना कैश निकाल सकते हैं?

पीएनबी एटीएम कार्ड के प्रकार के अनुसार अधिकतम अलग-अलग पैसा निकाल सकते है. सामान्य रूप से पीएनबी एटीएम कार्ड से अधिकतक एक दिन 25,000 रूपये निकाल सकते है.

Q. क्या PNB ATM से पैसे निकालने पर कोई चार्ज लगता है?

अगर एक महिना में केवल 5 बार एटीएम से पैसा निकालते है तो कोई शुल्क नही लगेगा, वही यह लिमिट पूरा होने के बाद निकालते है तो 10 + GST प्रति निकासी पर लगेगा.

Q. PNB ATM निकासी सीमा कैसे बढ़ाएं?

पीएनबी एटीएम विथ्द्रवल लिमिट बढ़ाने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक शाखा में जाकर बढ़ा सकते है. बैंक शाखा में आवेदन करना होगा वही ऑनलाइन खुद से कर सकते है.

सम्बंधित लेख

पीएनबी एटीएम पिन चेंज करेपीएनबी SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे
पीएनबी केवाईसी स्टेटसपीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें
पंजाब नेशनल बैंक में एफडी करेंPNB खाता में नॉमिनी अपडेट करें

Leave a Comment