आज के समय में ज्यादातर लोग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में कुछ लोग अलग अलग बैंको में अकाउंट खुलवा लेते हैं और उन सभी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की स्थिति में नहीं होते है. तो ऐसे स्तिथि में कुछ बैंक अकाउंट बंद करा देनी चाहिए. क्योकि, बैंकों के द्वारा हर साल एटीएम टैक्स या कोई अन्य टैक्स के द्वारा बैंक खाते से पैसे कटता रहता है, जिससे आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है.
इसलिए, बिना जरुरत वाले बैंक अकाउंट को बंद करवा देना चाहिए. या किसी अन्य कारण से भी अपना बैंक खाता को बंद करना चाहते है, तो निचे पोस्ट में उसकी पूरी जानकारी एवं प्रक्रिया उपलब्ध है. जो बेहद कम समय में बैंक खाता बंद करने में मदद करेगा.
बैंक खाता बंद कराने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते
- सबसे पहले बैंक अकाउंट मे मौजूद सभी पैसे निकाल लेने हैं.
- यदि बैंक अकाउंट माइनस में है, तो जितने भी पैसे माइनस में है, उतने पैसे बैंक में जमा करना होगा. तभी बैंक अकाउंट बंद होगा.
- बैंक अकाउंट के में अपनी कोई महत्वपूर्ण योजना लिंक तो नहीं किया है, या फिर उस बैंक अकाउंट से किसी लोन की किस्त तो नहीं कट रही है, या किसी बीमा की रकम तो नहीं कटती है ताकि आगे चलकर परेशानी का सामना ना करना पड़े.
- अगर वह बैंक अकाउंट किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पैसे भेजने वाली एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ है, तो उस बैंक अकाउंट को उस एप्लीकेशन में से remove कर दे.
- जब बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक में एप्लीकेशन देते हैं, तब बैंक के द्वारा कुछ चार्ज की डिमांड किया जाता है, जो राशि आमतौर पर ₹500 से अधिक या कम हो सकता है.
बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- बैंक चेक बुक
- बैंक का एटीएम कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
बैंक खाता बंद कैसे कराए – खाता बंद करने के तरीके
किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट को बंद करने की एक जैसी प्रक्रिया होती है. चाहे वह savings account हो या current account. यहां किसी भी बैंक अकाउंट को बंद करने की प्रक्रिया की जानकारी स्टेप by स्टेप नीचे बताया है.
स्टेप: 1 जिस बैंक अकाउंट को बंद करना है उस अकाउंट का Cheque Book, Passbook, Debit Card को साथ लेकर जाएं. तथा KYC डॉक्यूमेंट्स (पहचान प्रमाण के दस्तावेज) भी साथ में लेकर जाएं. इसके अलावे आधार कार्ड, पैन कार्ड, Voter ID Card, Driving License वगैरह का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्टेप: 2 सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाकर बैंक अधिकारी से क्लोजर फॉर्म प्राप्त करना है. और उसे दी गई सभी जानकरी को भरे.
स्टेप: 3 अब उस भरे हुए फॉर्म यानि Bank account Closure Letter को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे. अब बैंक अधिकारी आप से, पहचान प्रमाण और पता प्रमाणभी मांग सकता है. इस के लिए जैसा कि ऊपर दिया गया है. Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card, Driving License का उपयोग कर सकते हैं.
स्टेप: 4 सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बैंक, उस account को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. सामान्यतः 5 से 10 दिनों के अंदर में यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है. और आपके registered email id और mobile number पर इन्फॉर्म कर दिया जाता है की आपका अकाउंट बैंक हो गया है.
प्राइवेट बैंकों में यह प्रक्रिया 2 से 3 दिन में ही बैंक खाता को बंद कर दी जाती है. इस तरह से किसी भी बैंक अकाउंट को बंद कर करा सकते है.
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )
विषय: बचत बैंक खाता बंद करवाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ.
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………को बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे इस बैंक अकाउंट ( अपना AC /N लिखें और IFSC लिखें ) में देने की कृपा करे. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !
दिनांक__
प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर:……………….
Note: ज्यादातर सरकारी बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, CBI, BOI आदि में बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन लिखना पड़ता है. ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखने के बाद उसके साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक लगाना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs
Bank account को बंद करने की प्रक्रिया को सामान्यतः 5 से 10 दिनों के अंदर में बैंक खाता बंद करने की यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है. और आपके registered email id और mobile number पर इसकी सूचना भी भेजी जाती है.
बैंक खाता बंद करने के लिए Bank account Closure Letter को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है. उसके बैंक अधिकारी आपसे, पहचान प्रमाण और पता प्रमाणभी मांग सकता है. जब खाता बंद करवाने जाएं तो Cheque Book, Passbook, Debit Card साथ लेकर जाएं. और KYC डॉक्यूमेंट्स (पहचान प्रमाण के दस्तावेज) भी साथ में लेकर जाएं.
कुछ बैंक ऑनलाइन खाता बंद करने की परमिशन डेट है, लेकिन इसके लिए आपसे लिखित रूप से आवेदन ब्रांच में जमा करना होता है. इसके अलावे, ब्रांच में आवेदन कर कुछ समय में अकाउंट बंद करा सकते है.