इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक वितीय संस्था है. जो भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित किया जाता है. यह बैंकिंग की सभी सुविधाओ को प्रदान करता है. इसलिए यदि आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाए है, और बैंक से पैसा निकालना चाहते है, तो यह बैंक कई तरीको से पैसा निकालने की सुविधाए प्रदान करता है.
लेकिन सभी लोगो को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे निकालने की जानकारी नही होती है. इसलिए, इस पोस्ट में बैंक से पैसा निकालने की जानकारी को उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसा निकाल सकते है. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड या बैंक पासबुक होना आवश्यक है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे निकालने की तरीका
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसा निकालने की कई तरीको निचे दिया गया है. जिसके माध्यम से पैसा निकाल सकते है.
- पोस्ट ऑफिस से
- एटीएम
- आईपीपीबी मोबाइल ऐप से
- आधार कार्ड से
डाकघर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे कैसे निकाले
- पैसा निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर में जाएं.
- ध्यान रहे अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पासबुक और पहचान दस्तावेज जैसे आधार कार्ड लेकर जाए.
- अब काउंटर पर जाएं और अधिकारी से पैसे निकालने के लिए सूचित करे.
- अपना पासबुक और पहचान दस्तावेज जमा करें.
- इसके बाद कितना पैसा निकलना है राशि बताएं.
- अब अधिकारी आपको पैसा निकाल कर दे देगा.
- पैसा निकालने के बाद अपडेटेड पासबुक लें. यानि प्रिंट करा ले.
आईपीपीबी मोबाइल ऐप से पैसे कैसे निकाले
IPPB मोबाइल एप्प से पैसा निकालने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- अपना आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें.
- इसके बाद कैश ट्रांजेक्शन के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में कस्टमर के अकाउंट को verify करने के लिए चार आप्शन दिखाई देगा. जैस स्कैनर, फिंगर प्रिंट, आधार नंबर, मोबाइल नंबर
- इसमें से किसी को सलेक्ट कर सकते है. इसमें मोबाइल नंबर के द्वारा verify करने की प्रोसेस से जानकारी दिया गया है
- मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करे और मोबाइल नंबर इंटर करे और search पर क्लिक करे.
- अब आपको तिन आप्शन दिखाई देगा. फिंगर प्रिंट, one time password, आई स्कैन. जिसमे one time password पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP गया हगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब दो आप्शन दिखाई देगा, जिसमे skip पर क्लिक करे.
- इसके बाद कस्टमर का नाम दिखाई देगा. और निचे cash withdrawl और deposit का आप्शन दिखाई देगा. जिसमे cash withdrawl पर क्लिक करे.
- इसके बाद जितना पैसा निकालना चाहते है, उतना अमाउंट को इंटर करे और withdrawl पर क्लिक करे.
- फिर तिन आप्शन दिखाई देगा. जिसमे one time password पर क्लिक करे.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP गया हगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल का मेसेज आ जाएगा. और आपका पैसा निकाल जाएगा.
- इस प्रकार से उपर दी गए प्रोसेस के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसा निकाल सकते है.
पूछे जाने वाले संबधित प्रश्न; FAQs
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पैसे कई तरीके से निकाल सकते है. पोस्ट ऑफिस में जाकर पैसा निकाल सकते है, आईपीपीबी मोबाइल ऐप से पैसे निकाल सकते है. या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जकर आवेदन करने के बाद पोस्टमैन बायोमेट्रिक मशीन लेकर कस्टमर के घर पैसा देकर जाएगा.
यदि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाए है, तो पोस्ट ऑफिस में जाकर कैश निकाल सकते है. इसके लिए आपको अपना बैंक बुक लेकर जाना होगा.
IPPB में इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सभी बचत खातों में कम से कम 500 बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया था. क्योकि फ्री लिमिट के बाद फंड ट्रांसफर करने पर ट्रांसफर चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1%, मैक्सिमम 20 रुपए होगा.
संबंधित पोस्ट,