पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें: अब ऐसे PNB अकाउंट ऐसे खोलो

आज के समय में किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य करनें करने के लिए अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है. यदि पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है, तो ऑनलाइन या बैंक शाखा में जाकर फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा. इसके लिए आपके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी होना चाहिए, जिसका जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है.

आप घर बैठे भी ऑनलाइन मोबाइल से बैंक में अकाउंट खोल सकते है. लेकीन अधिकांस लोगो को अभी तक इसकी जानकारी नही है. इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करने की पूरी प्रक्रिया के साथ आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध है, जो आपका मदद करेगा.

पंजाब नेशनल बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है

  • PNB Saving Deposit Schemes
  • PNB Saving Deposit Schemes (NRI)
  • Process of Opening Online Account
  • Valid KYC Documents
  • PNB Pension Savings Account
  • PNB Pension Sweep Scheme
  • New Salary Saving Products etc.

पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
  • खाता खुलवाने वाले की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  • खाता खुलवाने के लिए उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए.

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

यदि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है. जो इस प्रकार है:

  • आईडी प्रूफ:
    • आधार कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक चाहिए)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक में मिनिमम एवरेज बैलेंस

खाते का प्रकारमहानगरशहरीअर्ध शहरी ग्रामीण
पीएनबी रक्षक योजनाशून्यशून्यशून्यशून्य
प्रीमियम बचत खाता उत्पाद 50,000 रूपये से और अधिक50,000 से और अधिक50,000 रूपये से और अधिक50,000 रूपये से और अधिक
बचत खाता सामान्य2,000 रूपये2,000 रूपये2,000 रूपये2,000 रूपये
मूल बचत खाताशून्य शून्य शून्य शून्य 

ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोले

  • सबसे पहले अपनी मोबाइल या कंप्यूटर में google ब्राउज़र को ओपन करे और सर्च बॉक्स में PNB Online Saving Account टाइप कर सर्च करे.
  • अब PNB Online Account Opening Portal के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Click here to open the Online Savings Account without E-Sign facility (Submission of form) पर क्लिक करे.
  • अब एक फार्म ओपन होगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी, जैसे: Select State, Select City, Select Branch, Account Type, Customer Name, Customer Mobile No, Customer Email ID आदि सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात Captcha Key को इंटर कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपके ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर का मैसेज आएगा.
  • TCRN NO को इस बाक्स में दर्ज कर, Submit बटन पर क्लिक करे, इसके पश्चात स्क्रीन पर नया फार्म खुलेगा,
  • यहां पर अपने नोमिनी का नाम भरे तथा नोमिनी से रिलेशनशिप क्या हैं, नोमिनी का एड्रेस, तथा इसके साथ-साथ पूछी गई अन्य जानकारी को भी दर्ज कर Save & Proceed पर क्लिक करे.
  • इसके बाद पीएनबी बैंक में आनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का Successful मैसेज आएगा.
  • .इस प्रकार आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने की प्रकिया पूरी हो जाएगी, और आपके मोबाइल नंबर पर एक TCRN No. भेज दिया जएग.जाएगा

PNB बैंक अकाउंट के लिए KYC कैसे कराए

  • पंजाब नेशनल बैंक के जिस शाखा में आपका अकाउंट है, उस ब्रांच में अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ जाए.
  • बैंक अधिकारी से kyc के लिए बोले और यदि अधिकारी फॉर्म भरने के लिए बोलते है, तो फॉर्म भरकर जमा करे.
  • अब बैंक की तरफ से आपकी KYC पूरा करने के बाद बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक आपको दिया जाएगा.

बैंक शाखा से PNB अकाउंट ओपन करे

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी PNB बैंक शाखा में जाना होगा.
  • बैंक अधिकारी से संपर्क कर अकाउंट ओपन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे; नाम, एड्रेस, पर्सनल डिटेल्स आदि दर्ज करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में आपको मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाना होगा.
  • अब आपको फॉर्म को चेक कर फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.
  • बंद अधिकारी द्वारा आपका फॉर्म चेक कर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा.

पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित हेल्पलाइन नंबर

PNB Bank Account Online Open करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है. तो इस PNB Helpline Number 1800-103-2222 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े,

FAQs

Q. पीएनबी का टोल फ्री नंबर क्या है?

PNB बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-103-2222 है. इस नंबर पर कॉल कर के पंजाब नेशनल बैंक के जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोले?

सबसे पहले PNB बैंक के अधिकारिक पर जाए, और Click here to open the Online Savings Account without E-Sign facility (Submission of form) पर क्लिक करे. इसके पश्चात फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी को दर्ज करे. Captcha Key को इंटर कर SUBMIT बटन पर क्लिक करे. अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर TCRN NO प्रापर्ट होगा इसे निधारित बॉक्स में दर्ज करे. इकसे बाद नॉमिनी का एड्रेस दर्ज कर Save & Proseed पर क्लिक करे.

Q. पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या चाहिए?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड, आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बिजली बिल, मोबाइल नंबर, फोटो आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.

Q पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए 500 रूपये लगते है. और यदि सहरी है ओ 2000 रूपये लगते है.

Leave a Comment