अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट बदलने की सुविधा बैंक देती है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए बैंक से फॉर्म प्राप्त कर भरे और फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट को फोटोकॉपी लगा कर ब्रांच में जमा कर सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदल सकते है.
लेकिन सभी लोगो को सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने की प्रकिया और डॉक्यूमेंट की जानकारी नही होती है जिससे वह लोग कंफ्यूज हो जाते है. आपके सुविधा के लिए हमने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने की चरण दर चरण प्रक्रिया उपलब्ध की है, जो केवल एक फॉर्म भर कर पूरा कर सकते है.
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने की जरुरी डॉक्यूमेंट
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए बैंक में कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने होते है, जो इसके निचे दिया गया है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो,
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट
- नई सैलरी स्लिप
- आवेदन पत्र
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे
यदि अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलना चाहते है, तो एक एप्लीकेशन अवश्य लिख कर अपने बैंक ब्रांच लेकर जाए, एप्लीकेशन लिखने की जानकारी इसके निचे दिया गया है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (बड़हरिया)
विषय:- मेरा सेविंग अकाउंट नंबर 4565546236………… को सैलरी अकाउंट में बदलने के संबंध में,
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं संतोष पांडे आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ. जिसका खाता संख्या 4565546236………… है. मैं वर्तमान में महिंद्रा कंपनी मे ऑपरेटर के पद पर कार्यरत्त हूँ. मेरा कर्मचारी संख्या PGK- S1617 है. इसलिए मैं अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलना चाहता हूँ.
अत: आप से नम्र निवेदन है कि मेरे सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
दिनांक: …………/………../………………….
नाम:………………………………….
अकाउंट नंबर:……………………………………
मोबाइल नंबर :………………………….
हस्ताक्षर:………………………………………..
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें
saving अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए निचे एक एक प्रोसेस को उपलब्ध किया है, जिसके मदद से सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट को बदल सकते है.
- सबसे पहले बैंक ब्रांच जाए सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करे.
- इसके बाद सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना करे. यदि बैंक की वेबसाइट पर फ़ॉर्म है तो डाउनलोड करे या फ़िज़िकल कॉपी के नज़दीकी शाखा से प्राप्त करे.
- अब आवेदन पत्र को सही सही जानकारी को भरे और सुनिश्चित करें कि दर्ज की गई जानकारी सही है या नही.
- फॉर्म पूरा करने के बाद, इसमें अपने सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए, और बैंक शाखा में जमा करें.
- बैंक आपके दस्तावेजों को वैरीफिकेशन करेगा और आपको आवेदन को मंजूरी दे देता है, तब आपके सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदल जएगा.
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लाभ
यदि अपने saving अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलते है, तो आपको कई फायदे मिलते है, जो इस प्रकार है.
- सेविंग अकाउंट के तुलना में सैलरी अकाउंट में ज्यादा ब्याज मिलता है.
- फ्री में Netbanking/NEFT/RTGS/DRAFT की सुविधा मिलती है.
- Debit Card और Credit Card की भी सुविधा फ्री है.
- किसी भी एटीएम से किता बार ट्रांजेक्शन कर सकते है, जिसका कोई चार्ज नही लगेगा.
- सैलरी अकाउंट से प्रतिदिन 50,000 transaction ATM से कर सकते है.
- Accidental and other insurance upto 2 – 5 लाख
- सैलरी अकाउंट में Checkbook की सुविधा फ्री मिलती है.
- महीने की Salary advance में loan के लिए भी ले सकते है बिना कोई ब्याज के.
- locker में आपको 35% की छूट मिलेगी.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
सैलरी अकाउंट और सेविंग अकाउंट में बहुत अंतर होता है. सैलरी अकाउंट आमतौर पर एक एम्प्लॉयर को सैलरी जमा करने के उद्देश्य से खोला जाता है, और एक सेविंग अकाउंट बैंक में पैसा रखने या बचाने के उद्देश्य से खोला जाता है.
अपने बचत खाता को सैलरी अकाउंट में बाद सकते है, इसके लिए बैंक ब्रांच में आवेदन करना होगा. लेकिन saving अकाउंट को सैलरी अकाउंट में तभी बदल सकते है. जा आपको कही नौकरी के पड़ पर ह
सैलरी अकाउंट में कोई न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. आप अपने अनुसार कितना भी बैलेंस रख सकते है.
यदि सैलरी अकाउंट में लगातार तिन महीने तक पैसा नही आता है, तो सैलरी अकाउंट बंद हो जाता है. और सेविंग अकाउंट में बदल जाता है.
संबंधित पोस्ट,