आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों ने पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है, जिससे अब ऑनलाइन मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर आसान हो गया है.
हालांकि अब कई ऐसे ऐप्स भी उपलब्ध है, जो मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करना आसान कर दिया है. जैसे फोनेपे, गूगलपे, BHIM UPI आदि. साथ ही बैंक भी अपना ऑफिसियल ऐप उपलब्ध कर रही है, जिससे पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है. आइए जानते है मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें और इसकी प्रक्रिया क्या है.
मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कैसे करें की प्रक्रिया
मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है. जैसे PhonePe के द्वारा भी मोबाइल नंबर से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
स्टेप: 1 PhonePe एप्लीकेशन ओपन करे.
सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे. या यहाँ दिए गए PhonePe के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर कसते है.
स्टेप: 2 PhonePe एप्लीकेशन में login करे
अब PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करे, और अपना मोबाइल नंबर इंटर कर proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद OTP दर्ज कर login कर लेना है. धयान रहे जो नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो, उसी नंबर से लॉग इन करे.
स्टेप: 3 To Mobile Number को चुनें
अब PhonePe एप्लीकेशन में कई सारे विकल्प दिखेगा. इसमें मोबाइल नंबर से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए To Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप: 4 मोबाइल नंबर एंटर करे
अब जिस मोबाइल नंबर पर पैसा ट्रान्सफर करना है. उस मोबाइल नंबर को सर्च बॉक्स में एंटर करे या सेव किए है, तो उस नंबर को टाइप कर के भी सर्च कर उस नंबर को select करे .
स्टेप: 5 अमाउंट एंटर करे
अब जितना भी पैसे ट्रांसफर करना है, उतना पैसा Enter amount or chat में दर्ज कर देना है. इसके बाद Pay बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप: 6 UPI पिन एंटर करे
अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI पिन मागा जायेगा. यहाँ अपना 6 अंकों या 4 अंक का जो भी UPI पिन है. उस यूपीआई पिन एंटर कर कन्फर्म करे.
स्टेप: 7 मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करें
जैसे ही यूपीआई पिन वेरीफाई होगा, उस मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर हो जाएगा. ट्रांसफर डिटेल्स चेक करने के लिए View Details के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप: 8 पैसा ट्रांसफर डिटेल्स चेक करें
यहाँ जिसके मोबाइल नंबर पर मनी ट्रांसफर हुआ है, और जिसके नाम से अकाउंट है, उसकी डिटेल्स दिखाई देगा. और आप चाहे तो ट्रांसफर रिसीप्ट उसके पास भी भेज सकते है.
ध्यान दे, इसी प्रकार आप PHIM UPI, Google Pay, आदि से पेमेंट कर सकते है, जिसके लिए आपको पहले अकाउंट बनाना होगा
मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर करने वाले ऐप
फ़ोनपे के अलावे, ;बहुत से ऐप उपलब्ध है, जो मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा उपलब्ध कराते है. कुछ ऐप इस प्रकार है.
- फ़ोनपे
- गूगल पे
- Paytm
- UPI
- मोबाइल बैंकिंग ऐप, आदि.
💡 इन एप्स के मदद से देश में ही नही बल्कि विदेश में भी पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है. अगर मोबाइल में इन्टरनेट काम न कर रहा हो, तो *99# सर्विस का इस्तेमाल करके भी पैसे ट्रान्सफर किया जा सकता है.
मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करते समय ध्यान दे
- मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते से जुड़े UPI या डिजिटल वॉलेट होना चाहिए.
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर बैंक खाता जुड़ा होना चाहिए.
- पैसा भेजने से पहले सही मोबाइल नंबर का जाँच अवश्य कर ले.
- मोबाइल से पैसा भेजना वर्तमान समय में सबसे सुरक्षित साधन है.
- मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है.
💡 अगर यूपीआई और नेट बैंकिंग से गलत पैसा ट्रान्सफर हो जाता है, तो 18001201740 पर कॉल कर शिकायत करे. वही किसी अन्य एप्स से ऐसा होता है, तो उसके अधिकारिक शिकायत नंबर पर कॉल करे.
शरांश:
मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए PhonePe या अन्य एप्प डाउनलोड करें और application में मोबाइल नंबर से login कर to mobile number विकल्प पर क्लिक करे. और मोबाइल नंबर enter कर उस नंबर को सेलेक्ट करे. अब अमाउंट एंटर कर के pay बटन पर क्लिक करे. इसके बाद यूपीआई पिन एंटर करके उस मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
FAQs
अपने मोबाइल में PhonePe एप्प डाउनलोड करें और उस application में अपना अकाउंट बना लें इसके बाद अब PhonePe सर्विस में to mobile number विकल्प पर क्लिक करे. फिर जिस नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उस नंबर को टाइप कर के select करे. अब अमाउंट एंटर करके pay बटन पर क्लिक कर दे. इसके बाद अपना यूपीआई पिन एंटर करके उस मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
बिना बैंक जाए भी मोबाइल नंबर से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है. जिसके माध्यम से बिना बैंक जाए पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
हाँ, मोबाइल नंबर पर ऐप के मदद से पैसा भेजा जा सकता है. फ़ोनपे, गूगल पे, Paytm आदि जैसे ऐप मोबाइल में इनस्टॉल करे और मोबाइल नंबर पर सरलता से पैसा ट्रान्सफर करे.