एसबीआई बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के साथ व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस को शुरू कर दिया है. यदि आप SBI बैंक के कस्टमर है और एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेस का उपयोग करना चाहते है, तो एसबीआई के व्हाट्सएप नंबर को सेव कर SMS के प्रकिया से एसबीआई व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
लेकिन SBI व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके पश्चात ही SBI व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन कर सकते है. यदि आपको रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है, तो इस पोस्ट में SBI व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया को उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से आसानी से SBI Whatsapp Registration कर व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेस का उपयोग कर सकते है.
एसबीआई व्हाट्सएप नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
एसबीआई व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया को निचे स्टेप by स्टेप प्रकिया को उपलब्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में एसबीआई बैंक के व्हाट्सएप नंबर 9022690226 को सेव करे.
- ध्यान दे: बैंक में खाता में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही व्हाट्सएप बना होना चाहिए.
- एसबीआई व्हाट्सएप नंबर सेव करने के बाद Whatsapp को ओपन करे और एसबीआई व्हाट्सएप सेव नंबर पर क्लिक कर चैट को ओपन करे.
- इसके बाद Hi लिख कर एक SMS सेंड करे.
- अब एसबीआई के तरफ से आपको कुछ मेसेज आएगा जैसे: Are you an existing SBI customer
- इसमे आप Yes के बटन पर क्लिक करे.
- अब फिर आपको एसबीआई के तरफ से मैसेज आएगा. जैसे “WAREG एकाउंट नंबर” +917208933148.
- अब आपको इस नंबर 917208933148 पर कैपिटल लेटर में WAREG और अकाउंट नंबर लिख कर एसएमएस भेजना है.
- उदाहरण के लिए, यदि आपका खाता नंबर 123456789 है, तो खाताधारक इस नंबर +917208933148 पर WAREG टाइप करे और एक स्पेस दे फिर अकाउंट नंबर 123456789 लिखे और एसएमएस भेजे.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशनक्र करने के लिए लिंक के साथ SBI से एक वेरीफिकेशन मेसेज प्राप्त होगा.
- जिसके आपका SBI व्हाट्सएप रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
SBI WhatsApp Banking Services
यदि आपका बैंक खाता एसबीआई में है तो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर WhatsApp Banking के जरिए इस सुविधा का लाभ ले सकते है.
- अकाउंट बैलेंस चेक
- मिनी स्टेटमेंट
- अकाउंट स्टेटमेंट
- डिपॉजिट स्कीम
- NRI सर्विसेज
- सभी बैंक ऑफर
- डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी आदि
SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेस का उपयोग कैसे करें
यदि आप SBI व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर्ड हो गए है और SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते है, तो निचे कुछ प्रकिया दिया गया है, जिसके मदद से SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेस का उपयोग कर सकते है.
बैलेंस इन्क्वॉयरी कैसे करे
यदि SBI व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस इन्क्वॉयरी यानि अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो एसबीआई व्हाट्सएप सेव नंबर पर क्लिक कर चैट को ओपन करे और “BAL” टाइप कर SMS भेजे.
इसके बाद आपके मैसेज में खाते की शेष राशि कितनी है यह आ जएगा.
मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
यदि व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकलना चाहते है, तो WhatsApp SMS में “MSTMT” टाइप कर सेंड करे.
इसके बाद कुछ दिन पहले के सभी ट्रांजेक्शन के डीटेल्स SMS आपके प्राप्त होगा.
एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है और व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से ब्लाक करना चाहते है, तो BLOCK टाइप कर एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक टाइप कर मेसेज सेंड करे. जैसे BLOCK 23XX
मैसेज सेंड करने के बाद तुरंत आपके एटीएम कार्ड को ब्लाक कर दिया जाएगा. जिसे आपके एटीएम कार्ड से लेनदेन नही होगा.
अक्सर पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
एसबीआई व्हाट्सएप सेव करे और hi लिख कर SMS भेजे. फिर yes पर क्लिक करे. इसके बाद SBI खाते में आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है, उस नंबर से ‘WAREG और खाता नंबर लिखकर इस नंबर 7208933148 पर SMS भेजे.
जी हाँ व्हाट्सएप पर अपना एसबीआई बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको व्हाट्सएप चैट को ओपन कर “BAL” टाइप कर SMS भेजना होगा. इसके बाद आपके खाते का बैलेंस दिखाई देगा.
हाँ व्हाट्सएप के माध्यम से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है. इसके लिए व्हाट्सएप चैट नंबर के माध्यम से MSTMT” टाइप कर सेंड करना होगा. इसके बाद आपके खाते का स्टेटमेंट मिल जाएगा.
संबंधित पोस्ट: