एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे – SBI KYC Form भरने की तरीके

एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के सुरक्षा के लिए KYC फॉर्म भरने के लिए सुनिश्चित करता है. क्योकि अकाउंट होल्डर के साथ किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी ना हो सके. इसलिए बैंको ने अपने ग्राहकों KYC फॉर्म भरने के लिए जारी करता है. KYC फॉर्म के द्वारा बैंक खाताधारी का पूरा डिटेल्स को जाँच कर सके.

जिससे खाताधारी के जानकरी को गलत तरीके से उपयोग नही किया जा रहा है. या म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बैंक KYC फॉर्म भरने के लिए सुनिश्चित करता है. यदि आपके खाते का KYC नही होता है. तो उस खाता को बैंक बंद कर देता है. जिसे पुन: चालू कराने के लिए KYC फॉर्म भर कर बैंक ब्रांच में जामा करना पड़ता है.

लेकिन अधिकांस एसबीआई ग्राहक को यह जानकारी नही है कि एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे इसलिए इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जिसके माध्यम से आसानी से एसबीआई केवाईसी फॉर्म को भर सकते है.

एसबीआई केवाईसी फॉर्म क्या है

KYC फॉर्म को बैंको द्वारा एक दस्तावेजो के रूप में माना जाता है. KYC का पूरा नाम Know Your Customer होता है जिसका उपयोग बैंक के ग्राहकों के व्यक्तिगत जानकारी जैसे: नाम, पता, पहचान आदि के लिए केवाईसी फॉर्म का उपयोग किया जाता है.

केवाईसी फॉर्म के द्वारा बैंको को अपने खाताधारी को समझने में मदद मिलती है. जिससे खाताधारी के जानकरी को गलत तरीके से उपयोग नही किया जा सके. और खातेधारी का अकाउंट सुरक्षित रह सके.

एसबीआई बैंक का KYC फॉर्म कैसे डाउनलोड करे

SBI बैंक का KYC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

यदि आप SBI बैंक के ग्राहक है और अपने खाता का केवाईसी नही किया है, जिसके कारण बैंक ने आपके अकाउंट को बंद कर दिया है. तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में kyc फॉर्म भर कर जामा करना होगा. इसके पश्चात आपके खाते को चालू कर दिया जाएगा.

SBI बैंक का KYC फॉर्म बैंक ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से प्राप्त कर सकते है. या SBI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर KYC फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. या इसके निचे दिए गए टेबल में Click Here बटन पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है.

sbi kyc form
SBI Bank Kyc Form DownloadClick Here

एसबीआई केवाईसी भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

एसबीआई बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

एसबीआई बैंक का KYC फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान दे

SBI बैंक का KYC Form भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:

  • KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
  • फॉर्म को सही तरीके से भरे.
  • फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
  • लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
  • जो आपके डॉक्यूमेंट में लिखा है वही जानकारी भरे.

एसबीआई बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे

SBI बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस को फॉलो करे.

Identity Details

  • Photograph: सबसे पहले अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो Right side में फोटो के स्थान पर चिपकाए.
  • Name of applicant: में बैंक पासबुक पर आपका जो नाम है उसे भरे.
  • Father/Spouse name: में अपने पिता का नाम लिखे. यदि आप एक महिला हैं तो यहां पर अपने पति का नाम भरे.
  • Gender: में यदि पुरुष है तो Male को टिक करे. और महिला Female को टिक करे.
  • Marital Status: में यदि आप शादीशुदा है तो Married को टिक करे, और आप सिंगल है तो उसके single को टिक करे.
  • Date of birth: में अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार जन्मतिथि को भरे.
  • Nationality: इसमें Indian को टिक करे.
  • Status:  इसमें आपको Resident पर टीका करना है.
  • PAN: इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है.
  • Unique identification number/Aadhaar: इसमें अपना आधार कार्ड नंबर भरे.
  • Proof of identity submitted: में यदि अपने पैन कार्ड देना चाहते हैं तो पैन के कार्ड के आप्शन को टिक करे. या अन्य आईडी देना चाहते हैं तो उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखे.

Address details

  • Address for correspondence: में अपना एड्रेस भरना है जो आपके पासबुक में है.
  • City/town/ village: इसमें अपने शहर, टाउन या गांव का नाम भरे.
  • State: इसमें अपना राज्य का नाम भरे.
  • Country: में India भरे.
  • Pin code: इसमें आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड भरना है.
  • Contact detail: में मोबाइल नंबर भरे. जो आपने बैंक के अकाउंट खोलते समय दिया हो.
  • Permanent address: इसमें अपना एड्रेस भरे जहां रहते हैं.
  • Proof of address: इसमें आपको एक Proof of address डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा. जिसका नाम लिखे. जैसे: पण कार्ड, आधार कार्ड

Other details

  • Gross annual income detail: में अपनी सालाना इनकम के आगे बॉक्स में टिक करे.
  • Net Worth: इसमें आपको अपनी कुल संपत्ति लिखें.
  • Occupation type: में आप जो भी काम करते है उसके आगे बॉक्स में टिक करे.
  • Please tick if applicable: में आप कुछ न टिक करे.
  • Any other information: इसको आप खाली छोड़ देना है.
  • Signature of applicants: इसमें आपको अपना हस्ताक्षर करना है.
  • ध्यान दे: अब इसके निचे आपको कुछ नही भरना है यह बैंक के use के लिए है.

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. केवाईसी फॉर्म कैसे भरें स्टेट बैंक का?

स्टेट बैंक का kyc फॉर्म भरने के लिए अपने बैंक कर्मचारी से एक kyc फॉर्म प्राप्त करे. इसमें दिए गए सभी जानकारी को अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार भरे. जैसे: Name of applicant में अपना नाम, Father/Spouse name: में अपने पिता का नाम आदि.

Q. बैक केवाईसी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:
> बैंक पासबुक
> आधार कार्ड
> पैन कार्ड
> मोबाइल नंबर
> ईमेल आईडी
> पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि.

Q. केवाईसी अपडेट कितने दिन में होता है?

यदि आपने अपने बैंक अकाउंट का kyc अपडेट कर दिया है. तो KYC वेरिफिकेशन तुरंत किया जाता है. वेरिफिकेशन होने की स्थिति में, आपको अगले 96 घंटों का समय लगता है.

Leave a Comment