यूको बैंक स्टेटमेंट निकाले: 6 सबसे आसन तरीका जाने

यूको बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ उपलब्ध करती है, जिसके माध्यम से यूको बैंक के ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. इसलिए, यदि आप भी UCO बैंक के ग्राहक है और अपने अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है, तो कई तरीके से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

यूको बैंक खाता का स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एमपासबुक एप्लिकेशन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है. इसलिए, UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे कि पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में दिया गया है.

UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के तरीके

यूको बैंक खाता का स्टेटमेंट निकालने के निम्नलिखित तरीके है, जो इस प्रकार है:

  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • एमपासबुक एप्लिकेशन
  • SMS बैंकिंग
  • एटीएम मशीन के द्वारा
  • कस्टमर केयर हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से

1. नेट बैंकिंग से UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले UCO बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट ucobank.com पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद net banking के आप्शन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
  • लॉगिन करने के बाद लॉगिन करने के बाद के My Account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद nickname and view account details पर क्लिक करे
  • अब अपना account number और option में transaction history सेलेक्ट कर Go. बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अब date को सेलेक्ट करे. जितना तारीख से लेकर तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए.
  • अन निचे select a formate for your statement में Display On Same Page के आप्शन पर टिक करे.
  • इसके बाद statement के बटन पर क्लिक करे.
  • statement के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आपके स्क्रीन पर जाएगा.
  • अब निचे Save as PDF  के बटन पर क्लिक करे अपने बैंक के स्टेटमेंट pdf डाउनलोड कर सकते है.

2. मोबाइल बैंकिंग से UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ कैसे निकाले

  • सबसे पहले यूको बैंक का मोबाइल एप्लिकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करे.
  • इसके बाद यूको बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन को ओपन करे और युजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें.
  • लॉगइन करने के बाद सबसे पहले अपना ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें.
  • इसके बाद अपडेट ईमेल आईडी के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब अगली स्क्रीन पर अपना ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें
  • अब बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिए Banking के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में Account statement के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में डेट को select करे, फिर Send Statement via Email” के आप्शन पर टिक कर Generate के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आके अकाउंट का स्टेटमेंट का पीडीऍफ़ आपके ईमेल आईडी पर 24 घंटे के अंदर भेज दिया जाएगा.

Note: पीडीएफ फाइल खोलने के लिए, पासवर्ड मांगते समय कृपया ग्राहक आईडी या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.

3. एमपासबुक एप्लिकेशन से UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे.

यूको बैंक एमपासबुक एक डिजिटल पासबुक एप्लिकेशन है जो आपको खाता स्टेटमेंट और गतिविधि देखने की अनुमति देता है. इसलिए mPassbook एप्लिकेशन का उपयोग करके uco बैंक का स्टेटमेंट के निकाल सकते है.

  • सबसे पहले यूको एमपासबुक एप्लिकेशन ओपन कर लॉगिन करें.
  • लॉग इन करने के बाद A/C Statement के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अपना अकाउंट नंबर, ईमेल पता दर्ज करें, एक, दो या तीन महीने की अवधि चुनें, और स्टेटमेंट प्रकार में पीडीएफ को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर आपके अकाउंट का स्टेटमेंट भेज दिया जाता है.

4. SMS से UCO बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

SMS द्वारा UCO बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के इनबॉक्स सेक्शन में जाए और निम्न जानकारी इस प्रकार दर्ज करे
  • इनबॉक्स में TRAN<Account Number><mPIN> दर्ज करे.
  • इसके बाद इस मैसेज को 56161 पर सेंड करे
  • मैसेज सेंड होने के कुछ बाद आपके अकाउंट के लास्ट 3 transactions मैसेज के द्वारा आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

इस प्रकार बेहद कम समय में UCO बैंक स्टेटमेंट मैसेज के द्वारा निकाल सकते है.

5. एटीएम द्वारा UCO बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

  • सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम पर जाए.
  • एटीएम मशीन में अपना UCO बैंक एटीएम कार्ड इन्सर्ट करे.
  • इसके बाद चार अंको का एटीएम पिन डाले.
  • फिर अपना अकाउंट के प्रकार select करे.
  • इसके बाद Mini Statement के विकल्प को select करे.
  • select करते ही ATM screen पर लास्ट कुछ transactions दिखाई देगा.
  • यहाँ से प्रिंट पर क्लिक कर uco बैंक स्टेटमेंट का प्रिंट भी निकाल सकते है.

6. कस्टमर केयर नंबर द्वारा यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यूको बैंक स्टेटमेंट केवल एक मिस्ड कॉल से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है. इसके लिए 1800-274-0123 पर कॉल करे और बैंक स्टेटमेंट के लिए request करे. कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल से यूको बैंक स्टेटमेंट आ जाएगा.

यदि इस नंबर पर कॉल करने के बाद भी स्टेटमेंट नही मिलता है, तो बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर कॉल कर स्टेटमेंट की मांग कर सकते है.

UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड पासवर्ड जाने

ऑनलाइन UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करने के लिए पासवर्ड लगता है. जिसके बारे में सभी को जानकारी नही होता है. हलाकि, पीडीऍफ़ ओपन करने के लिए अलग से पासवर्ड बनाने की जरुरत नही होता है. क्योंकि, बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ ईमेल पर आने से साथ ही पासवर्ड भी बैंक द्वारा भेज दिया जाता है.

पीडीऍफ़ ओपन करने हेतु पासवर्ड को select करना पड़ता है. क्योंकि, पासवर्ड एक पहेली के रूप में होता है. जैसे आपके डेट ऑफ़ birth के महिना का अंक, वर्ष का अंक आदि. इसलिए, UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ ओपन करने के लिए पासवर्ड ईमेल में देखे और उसे दर्ज कर ओपन करे.

UCO बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. यूको बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यूको बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट इंक्वारी नंबर 09213125125 पर मिस्ड कॉल करे. मिस्ड कॉल के कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल UCO बैंक स्टेटमेंट आ जाएगा.

Q. मैं अपने यूको बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ कैसे प्राप्त करूं?

ऑनलाइन यूको बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ निकालने के लिए अपने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, mpassbook अकाउंट में लॉग इन करे. इसके बाद स्टेटमेंट पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और डाउनलोड पर क्लिक करे. क्लिक करते ही यूको बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

Q. यूको बैंक 1 साल का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

पिछले 1 वर्ष का यूको बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद बैंक स्टेटमेंट पर क्लिक कर पिछले 1 वर्ष को select करे और डाउनलोड पर क्लिक करे.

Q. यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए ऑफिसियल ऐप या नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक कर स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे. आप SMS के माध्यम से भी कॉल कर मिनी स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है.

Leave a Comment