यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर: यूनियन बैंक 24×7 टोल-फ्री नंबर

यूनियन बैंक देश बड़े बैंको में से एक है. हाल ही में, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मिला दिया गया है, जिससे यह सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक बन गया है. यूनियन बैंक के ग्राहक जिनके पास बैंक में बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, होम लोन आदि हैं, वे लोग टोल-फ्री नंबर, मिस्ड कॉल, एसएमएस या शिकायत सेल को लिखकर अपनी समस्याओं और प्रश्नों के समाधान के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते है.

यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करने के लिए इस पोस्ट में यूनियन बैंक के सभी कस्टमर केयर नंबर को उपलब्ध किया गया है. यहं से अपनी यूनियन बैंक के समस्या से रिलेटेड जानकारी के लिए नंबर निकाल कर कॉल कर सकते है. और अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है.

यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको यूनियन बैंक से संबंधित समस्याए आ रही है, तो अपने समस्या के समाधन के लिए निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है.

All-India Toll Free number1800 208 2244 / 1800 425 1515 /1800 425 3555
धोखाधड़ी/विवादित लेनदेन की रिपोर्ट करने के लिए समर्पित हेल्पलाइन 1800 2222 43
प्रीमियम खाते के लिए समर्पित हेल्पलाइन1800 425 2407
एनआरआई ग्राहकों के लिए कॉल बैक सुविधा918484848458
सशुल्क नंबर 080-61817110
एनआरआई के लिए समर्पित नंबर +918061817110
एटीएम कार्ड नंबर18002082244/1800222244
क्रेडिट कार्ड नंबर1800 425 1515

यूनियन बैंक SMS कस्टमर केयर नंबर

अगर आपका खाता यूनियन बैंक में है और अपने खाता का बैलेंस, डेबिट कार्ड ब्लाक, मिनी स्टेटमेंट, आदि की जानकारी sms के माध्यम से प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए यूनियन बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर sms कर जाकारी प्राप्त कर सकते है.

Block Debit Card09223008486
Balance Enquiry09223008486
Mini Statement09223008486
Cheque Status09223008486
Door Step Banking09223008486
To Know the Nearest Branch09223008486
To Know the Nearest ATM09223008486
Aadhaar Number Seeding09223008486

यूनियन बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करने के क्या क्या कारण हो सकता है

यूनियन बैंक के सभी ग्राहकों को अपनी समस्या का अलग अलग कारण हो सकता है. इसके कुच्ज कारण निचे दिया गया है.

  • आपका खाता खुलवाने से संबंधित जाकारी
  • नेट बेकिंग का पासवर्ड भूल जाना
  • खाते में किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं हो रहा है
  • आपके खाते से पैसे कट गया
  • एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया
  • क्रेडिट कार्ड लिमिट की समस्या
  • आप किसी अन्य बैंकिंग सेवा के बारे में जानकारी चाहते हैं.

शरांश

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने ग्राहकों के लिए बैंकिंग का और एक विकल्प शुरू किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कॉल सेंटर ग्राहकों को एक निरंतर 24 x 7 x 365 बैंकिंग सेवा प्रदान करता है. जिसे अब यूनियन बैंक अपने ग्राहकों से विशेष रूप से उनकी बैंकिंग जरूरतों के लिए अलग अलग कस्टमर केयर नंबर प्रदान किया है.

यूनियन बैंक ने केयर नंबर से कई बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है जैसे खाता सूचना, चालू बेलेंस, पिछले पाँच लेन-देन आदि. आईवीआर ग्राहक को बिना ग्राहक सेवा कार्यपालक से बात किए अपने डेबिट कार्ड की हॉटलिस्टिंग करने, आधार नंबर सीड करने, चेक के भुगतान को रोकने आदि में मदद करता है. कॉल के दौरान अपने सुविधा के अनुसार किसी भी तरह की सूचना प्राप्त करने के लिए, ग्राहक सेवा पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने के लिये एजेंट से बात कर सकते है.

यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यूनियन बैंक का टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 22 2244 है. आप इस नंबर पर 24 घंटे, 7 दिनों में किसी भी समय बैंकिंग संबंधी समस्या या जानकारी के लिए कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

Q. यदि मुझे कस्टमर केयर से संतुष्टि नहीं मिलती है तो मैं क्या कर सकता हूँ?

यदि आप कस्टमर केयर से अपनी समस्या से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप अपनी शिकायत बैंक की शाखा में जाकर या बैंक की वेबसाइट पर दर्ज कर सकते हैं.

Q. किस तरह की समस्याओं के लिए कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं?

यूनियन बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार के बैंकिंग समस्या के लिए कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.

संबधित पोस्ट,

यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
यूनियन बैंक एटीएम ब्लॉक कैसे करे
यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए सिर्फ 2 मिनिट में
यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर

Leave a Comment