अब बच्चो का भी अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान हो गया है. जिससे अब बच्चे भी अकाउंट ओपन कर कई सरे लाभ प्राप्त कर सकते है. जैसे स्कूलों में छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन की राशि या बच्चों से जुड़ी किसी भी योजना की धनराशि सीधे उनके माइनर अकाउंट में ही आती है. लेकिन बैंकों में बच्चों के नाम से जो अकाउंट खोला जाता है, इसे ‘माइनर अकाउंट’ कहा जाता है, जो18 साल से कम उम्र के नाबालिग के लिए माइनर अकाउंट खोला जा सकता है.
लेकिन इसके लिए बच्चो के पैरेंट्स के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. जिसके बाद ही उस अकाउंट को ओपन किया जाता है. बच्चो के लिए माइनर अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान है. लेकिन इसकी प्रकिया के बारे में कुछ लोगो को जानकारी नही होती है जिससे वह लोग कंफ्यूज हो जाते है. इसलिए, इस पोस्ट में बच्चो का खाता खोलने के सभी प्रोसेस को दिया गया है. जो आपको माइनर अकाउंट ओपन करने में मदद करेगा.
माइनर अकाउंट क्या होता है?
माइनर अकाउंट या बच्चों का बैंक खाता 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम पर खोला जाने वाला बैंक खाता को माइनर खाता कहा जाता है. इस खाते को खोलने के लिए आमतौर पर बच्चे के माता-पिता या अभिभावक को आवेदन करना होता है.
इस खाते को खोलने के लिए बच्चे और पैरेंट्स दोनों के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. इस तरह के खाते में बच्चे और अभिभावक दोनों का नाम होता है. जिसे दोनों खाते को ओपरेट कर सकते हैं.
बच्चो का खाता कितने प्रकार के खोले जाते है
बच्चो के लिए बैंक में माइनर अकाउंट ही खोला जाता है. लेकिन दो प्रकार के खोले जाते है, यदि बच्चा 10 साल से अधिक का है, तो उसके लिए Young Stars Savings Account ओपन किया जाता है, जो खुद से ओपरेट कर सकते है. लेकिन जो बच्चा 10 साल से कम उम्र के है, उसका भी माइनर अकाउंट ही खोला जाता है, जिसे उनके माता पिता ओपरेट करते है.
यदि बच्चा अकाउंट ओपन करने के बाद 10 साल से अधिक हो जाता है, तो खुद से ओपरेट कर सकता है, रो 18 साल से अधिक हो जाता है, तो उसके खाते को माइनर अकाउंट से बदल कर सामान्य saving अकाउंट में कर दिया जाता है.
बच्चो का खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
18 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चो के खाते खोलने के लिए उन्हें डॉक्यूमेंट के साथ साथ उनके अभिभावक के भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है.
- जन्म प्रमाण तिथि
- जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र
- 4-फोटो
- स्कूल आईडी कार्ड
आभिभावक का डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- अभिभावक की फोटो
- अभिभावक की घोषणा पत्र
बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खोलें
बच्चो का बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो करे, जो इस प्रकार है.
- अपनी सुविधा अनुसार जिस बैंक के ब्रांच खाता खुलवाना चाहते है, उस बैंक में जाए.
- बैंक में जाने के बाद कर्मचारी से खाता खुलवाने के आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
- आवेदन फॉर्म में मागे जाने वाले सभी डिटेल्स को सही तरीके से भरे, जैसे की बच्चे का नाम, पिता का नाम, एड्रैस, मोबाईल नंबर माइनर सेविंग अकाउंट आदि जानकारी को दर्ज करे.
- फॉर्म को सही से पूरा भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर करे. यदि बच्चा हस्ताक्षर नही करता है, तो अगुठे का निसान लगाए.
- अब फॉर्म के साथ बच्चे और उसके अभिभावक के सभी जरूरी दस्तावेज का फोटोकॉपी लगाए.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ अकाउंट ओपनिंग शुल्क को बैंक मे जमा करे.
- अब बैंक कर्मचारी आपका अकाउंट ओपन कर देगा. इसके बाद कुछ दिन बाद सभी सुविधा प्रदान कर देगा.
माइनर बैंक अकाउंट के फायदे
बच्चों के लिए बैंक खाता खोलना उनके लिए एक बेहतरीन वित्तीय शुरुआत है. इससे उन्हें बचत करने, पैसे का मूल्य समझने और स्वतंत्र रूप से वित्तीय लेनदेन करने की आदत डालने में मदद मिलती है।
- बच्चों को बचत करने की आदत डालने में मदद मिलती है
- बच्चों को पैसे के महत्व को समझने में मदद मिलती है
- बच्चों को बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करने का अवसर मिलता है.
- बच्चों के भविष्य के लिए पैसा जमा करने का एक अच्छा तरीका है.
- माइनर बैंक अकाउंट को बच्चे के माता-पिता बच्चे के नाम से खुलवा सकते हैं,
- बच्चा 18 वर्ष से अधिक का हो जाता है तो इस खाते को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कर दिया जाता है.
- बच्चों के बैंक अकाउंट में अभिभावक बच्चों के फंड को इकट्ठा कर सकते हैं,
- माइनर अकाउंट में बच्चों की छात्रवृत्ति, उनकी योजना की धनराशि आदि उनके अकाउंट में आ जाती है.
पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
माइनर सेविंग अकाउंट खोलना बिलकुल आसान है. जिस तरह से अन्य सभी अकाउंट ओपन करते है, ठीक उशी प्रकार प्रोसेस है. लेकिन इसके लिए अकाउंट holder के साथ साथ उनके पैरेंट्स के भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
नाबालिग खाते में अधिक से अधिक ₹1 लाख तक पैसा रख सकते है, और एक टाइम में पैसा रखने के लिए ₹10,000 का न्यूनतम बैलेंस रख सकते है.
बच्चो का खाता खोलने का कोई न्यूनतम उम्र नही है. लेकिन यदि बच्चा 10 साल से भी कम उम्र का है, तो अभिभावक के साथ जॉइंट में खोला जाता है. यदि बच्चा 10 साल से अधिक उम्र का है, तो खुद से अकाउंट खोल सकता है. लेकिन उसके लिए उनके पैरेंट्स के भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.
संबंधित पोस्ट,