यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए सिर्फ 2 मिनिट में

यदि आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक में है और नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किए है. और आपका एटीएम कार्ड आ गया है तथा एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा का लेन देन करना चाहते है, तो सबसे पहले उस एटीएम कार्ड का पिन बनाना होता है. इसके पश्चात एटीएम कार्ड से अपने अकाउंट से लेन देन करा सकते है.

लेकिन बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हें एटीएम कार्ड पिन बनाने के बारे जानकारी नही है. वैसे लोगो को के लिए हमने एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है. अब आप इस प्रक्रिया के मदद से महज कुछ ही मिनटों में पिन बना सकते है.

यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने से पहले ध्यन दे

  • एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • एटीएम/ डेबिट पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
  • एटीएम पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
  • एटीएम/ डेबिट पिन बनाने से पहले एटीएम पिन का चार अंक पहले से याद रखे.

एटीएम मशीन से यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए

 यदि एटीएम मशीन द्वारा डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते है, तो निचे दिए गए सभी प्रोसेस कर फॉलो कर आसानी से यूनियन बैंक का एटीएम पिन बना सकते है.

  • एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी यूनियन बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
  • एटीएम मशीन पर जाने के बाद अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर दो आप्शन Domestic और International दिखाई देगा. जिसमे Domestic पर क्लिक करे.
  • अब अलगे पेज में set atm pin के आप्शन पर क्लिक करे.
union bank ka atm pin banae ke liye set atm pin ke option par click kare
  • इसके बाद अलगे पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. पहला OTP GENERATE और दूसरा OTP VALIDATE
  • इसमें OTP GENERATE के आप्शन पर क्लिक करे.
union bank ka atm pin banae ke liye generate otp ke option par click kare
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज में yes बटन पर क्लीक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
  • इसके बाद अपना एटीएम कार्ड मशीन से निकाल कर फिर से लगाए.
  • अब एटीएम मशीन के स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखाई देगा. जिसमे set atm pin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अलगे पेज में OTP VALIDATE के आप्शन पर क्लिक करे.
union bank ka atm pin banae ke liye otp validate ke option par click kare
  • अब आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो OTP गया है. उसे यहाँ दर्ज करे
  • इसके बाद आपके एटीएम के स्क्रीन पर please enter your New pin का आप्शन आएगा. जिसमे आप अपने एटीएम का जो चार अंको का पिन रखन चाहते है. उसे अपन अनुसार दर्ज करे.
union bank ka atm pin banae ke liye new atm pin darj kare kare
  • इसके बाद फिर से Please Re-Enter Your New PIN मागेगा. तो फिर से एक बार अपना एटीएम पिन दर्ज करे जो पहले दर्ज किए है. इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे.

मोबाईल से यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए

यदि घर बैठे ऑनलाइन मोबाईल से अपना यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाना चाहते है, तो इसके लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले यूनियन बैंक की मोबाईल बैंकिंग एप्प को अपने मोबाईल मे इंस्टाल करे.
  • इसके बाद एप्प को ओपन कर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे.
  • लॉग इन करने के बाद Request Services के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब एटीएम पिन जनरेट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
  • इसके बाद Set/Reset Debit Card Pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. उस OTP को दर्ज कर सबमिट पर क्लीक करे.
  • फिर आपको एटीएम पिन बनाने का विकल्प आएगा. अब अपना चार अंक का एटीएम पिन बनाकर कनफर्म करे.
  • इसके बाद submit बटन पर क्लिक करे. इसके बाद आपका यूनियन बैंक का एटीएम पिन बन जाएगा.

टाल फ्री नम्बर से यूनियन बैंक का एटीएम का पिन कैसे बनाएं

  • एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800222244/180002082244 पर कॉल करें.
  • कस्टमर केयर अधिकारी से बात करते समय अपने ATM PIN जनरेट करने की request करें.
  • अधिकारी द्वारा आपसे कुछ व्यक्तिगत विवरण की जानकारी प्रदान करेगा.
  • कस्टमर केयर अधिकारी के बताए गए सभी जानकारी को फॉलो कर आसानी से अपने यूनियन बैंक के एटीएम पिन बना सकते है.

संबंधित पोस्ट,

FAQs

Q. यूनियन बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाते हैं?

यूनियन बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए यूनियन बैंक के एटीएम पर जाए. अपना एटीएम कार्ड मशीन लगाए. इसके बाद set atm pin के आप्शन पर क्लिक करे. फिर OTP VALIDATE के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद please enter your New pin का आप्शन आएगा. जिसमे आप अपने एटीएम का जो चार अंको का पिन रखन चाहते है. उसे दर्ज कर एटीएम पिन बना सकते है.

Q. क्या मैं ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट कर सकता हूं?

ऑनलाइन भी एटीएम का पिन generate कर सकते है. इसके लिए आपको अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.

Q. बिना नेट बैंकिंग के एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?

बिना नेट बेकिंग के एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक ब्रांच यानी शाखा में जाकर भी अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं. इसके अलावे अपने बक के एटीएम मशीन के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.

Leave a Comment