यूनियन बैंक में अकाउंट ओपन करने हेतु ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट या बैंक शाखा में जाना होगा. फिर एक आवेदन फॉर्म भरकर खाता खोलने हेतु आवेदन करना होगा. फॉर्म भरने के दौरान जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि लगेंगे, जिसे फॉर्म के साथ लगाना होगा. यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए अपने सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो करे.
हम इस पोस्ट में खाता खोलने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया उपलब्ध कर रहे है, जिसे अपने सुविधा अनुसार आगे बढ़ सकते है. जानकारी के लिए बता दे कि आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पैन कार्ड आपके पास होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जरुरी जाए.
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- नॉमिनी डिटेल्स
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए पात्रता
- खाता खुलवाने वाले व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
- खाता खुलवाने वाले की आयु 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए.
- यदि खाताधारी का उम्र 18 साल से कम है, तो उसके पैरेंट्स का डॉक्यूमेंट लगेगा.
- खाता खुलवाने के लिए उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए.
- खाता खुलवाते समय सभी डॉक्यूमेंट पास में होना चाहिए.
यूनियन बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करे
- यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए.
- आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद होम पेज पर कुछ आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Saving Bank Account का ऑप्शन पर क्लिक करे.

- अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना आधार नंबर दर्ज करे.

- इसके निचे आप से एक question पुचा जाएगा. जिसे solve कर उस बॉक्स में भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर validate OTP पर क्लिक करे
- अब आपका कुछ डिटेल्स को अधर कार्ड से कैच कर लेगा. और जो बचेगा. उसे दर्ज करे.
- इसके बाद आप से बैंक ब्रांच सलेक्ट करने के लिए पूछेगा. इसके बाद preferred branch पर क्लिक कर आप जिसे भी क्षेत्र के ब्रांच में खता खोलना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में pramanet address मागेगा. जिसमे कुछ आपके आधार कार्ड से कैच कर लिया है और जो बाकि है, उसे दर्ज करे.

- इसके निचे communication address में यदि आप अपने निवास स्थान से दुसर रहेते है, तो वहां का एड्रेस दर्ज करे. यदि एड्रेस सेम है, तो same as permanent address पर टिक करे.
- अब इसके निचे other details में अपने अनुसार सेलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यदि नॉमिनी बना चाहते है, तो yes को टिक करे.

- अब निचे नॉमिनी का नाम और नॉमिनी का रिलेशनशिप सलेक्ट करे.
- इसके निचे नॉमिनी का एड्रेस यदि same है, तो same as permanent address पर टिक करे. यदि अलग है तो एड्रेस दर्ज करे.
- अब निचे आए और other facilitie में जो बैंक से लेना चाहते है, उसे टिक करे. और continue बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है. जैसे: फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड आदि.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद save बटन पर क्लिक करे. इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद अगले पेज में आपको refarance नंबर मिला जएगा. जिसे अपने बैंक ब्रांच जाकर अपना पासबुक प्राप्त कर सकते है.
शाखा से यूनियन बैंक अकाउंट ओपन कैसे करे
- यूनियन बैंक के जिस ब्रांच खाता खुलवाना चाहते है, उस बैंक में जाए.
- बैंक में जाने के बाद कर्मचारी से खाता खुलवाने के आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
- आवेदन फॉर्म में आगे जाने वाले सभी डिटेल्स को सही तरीके से भरे, जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, एड्रैस, मोबाईल नंबर सेविंग अकाउंट आदि जानकारी को दर्ज करे.
- फॉर्म को सही से पूरा भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर करे.
- अब फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज का फोटोकॉपी लगाए.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ अकाउंट ओपनिंग शुल्क को बैंक मे जमा करे.
- अब बैंक कर्मचारी आपका अकाउंट ओपन कर देगा. इसके बाद कुछ दिन बाद सभी facilities प्रदान कर देगा.
💡 यूनियन बैंक में अकाउंट ओपन करने से सम्बन्धि सभी प्रकार की जानकारी यहाँ उपलब्ध है. अगर इससे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 22 22 44 जरुरी कॉल करे.
FAQs
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि खाता जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा सकता है. अन्यथा आपके अकाउंट जमा करने के लिए कुछ पैसे लिया जा सकता है. जिससे आपका अकाउंट बंद न हो.
यूनियन बैंक में खाता खोलवाने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट चाहिए होता है. जैसे
< आधार कार्ड
< ओटीपी हेतु आधार से लिंक मोबाइल
< पैन कार्ड
< एड्रेस प्रूफ ऑफ एड्रेस
< पहचान के प्रमाण
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक की सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर 2.90 प्रतिशत ब्याज दर मिलता था. लेकिन अब 2.90 प्रतिशत से घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है.
संबंधित पोस्ट