यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यदि आका यूनियन बैंक में खाता है और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है, तो अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योकी आज के डिजिटल बैंकिंग के कारण बैंक से संबंधित कार्य को मोबाइल नंबर के माध्यम से किया जा रहा है. जैसे: मोबाइल नंबर से पैसा ट्रान्सफर करना, अकाउंट पर पैसो का लेनदेन की जानकारी मेसेज में ही प्राप्त होता है.

इसलिए यदि आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक रहता है, तो बैंक से संबंधित सभी जानकारी को मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. और डिजिटल बैंकिंग सुविधा कर लाभ भी प्राप्त कर सकते है. यदि अपने यूनियन बैंक खाता में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है, तो इस पोस्ट में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने की कुछ आसान तरीके बताए गए है. जिसे फॉलो कर बेहद आसानी से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे कराए

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से अपने मोबाइल चेंज करने का फॉर्म भर सकते है.

  • सबसे पहले यूनियन बैंक के शाखा में जाए, और कर्मचारी से sarvice request form प्राप्त करे.
union bank mobile number link form
  • फॉर्म में खाता संख्या के बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर भरे.
  • अब निचे taital में MR लिखे. फर्स्ट नाम में अपना नाम लिखे, लास्ट नाम में कुमार लिखे.
  • इसके बाद चेंज और एड्रेस को छोड़ देना है, और निचे change of contact details में आए.
  • change of contact details ईमेल आईडी के बॉक्स में टिक करे. और मोबाइल नंबर के बॉक्स में टिक करे.
  • मोबाइल नंबर टिक करे कर बॉक्स में अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में कुछ नही भरना है, सीधे निचे आए.
  • निचे आने के बाद name of applicant के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
  • इसके बाद दिनांक में जिस दिन फॉर्म जमा कर है उस दिन का date लिखे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपने बैंक का पासबुक और आधार कार्ड का फोट कॉपी लगाए.
  • अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे. फॉर्म में दी गई जानकारी चेक करने के बाद अलगे 24 से 48 घंटो में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा.

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

कभी कभी बैंक अधिकारी बैंक से संबंधित किसी भी कार्य को करने के लिए आवेदन पत्र की माग करता है, क्योकि की यह एक नियम है. इसलिए यदि आपको यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के आवेदन पत्र लिखने की जानकारी नही है, तो निचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आसानी से लिख सकते है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया,

ब्रांच नाम: (ब्रांच का नाम लिखे)

विषय: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के संबंध में,

महाशय

सवनिय निवेदन है कि मैं आशुतोष शर्मा आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा बैंक खाता सख्या (115550 XXXXX) है. मेरे खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है. जिसके कारण मैं अपने बैंक खाते से संबधित किसी भी प्रकार का इनफार्मेशन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का उयोग नही कर पा रहा हूँ. इसलिए मैं अपने बैंक खाता में अपना मोबाइल नंबर 86567945XX को रजिस्टर करना चाहता हूँ. जो

अत: महोदय आप से सवनिय निवेदन है कि मेरे इस बैंक अकाउंट में जल्द से जल्द से मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहुगा.

धन्यवाद!

खाताधारी का नाम:

खाता संख्या:

मोबाइल नंबर:

आधार नंबर:

एड्रेस:

हस्ताक्षर:———————

कृपा ध्यान दे:

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन सभी प्रकिया को बंद कर दिया है, क्योकि मोबाइल नंबर के माध्यम से ही बैंक के अनेको कार्य किये जा रहे है, जिसके कारण खाताधारी के साथ किसी भी प्रकार का फिर्जिवाडा न हो इसलिए ऑनलाइन प्रकिया को अभी रोक दिया गया है.

इसलिए ऑनलाइन वेबसाइट से, ATM से, Message और कस्टमर केयर द्वारा मोबाइल नंबर रजिस्टर नही कर सकते है. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म के माध्यम से मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए डॉक्यूमेंट

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • ईमेल आईडी

बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए यूनियन बैंक ब्रांच जाए. और sarvice request form प्राप्त करे. फॉर्म में दी गई जानकारी को फिल अप करे. और अपना हस्ताक्षर कर फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए. इसके बाद बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

Q. बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

बैंक अकाउंट में नंबर अपडेट होने में आमतौर पर 24 से 72 घंटे का समय लगता है. लेकिन यह एक नियमित प्रकिया है. यदि आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटी हुआ तो समय अधिक भी लग सकता है.

Q. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र, खाता नंबर, पुराने और नए मोबाइल नंबर, इसके अलावा, अपने बैंक पासबुक की एक फोटोकॉपी और आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज.

सबंधित पोस्ट,

यूनियन बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Leave a Comment