यूनियन बैंक अपने ग्राहकों के खाता को सुरक्षित के लिए KYC फॉर्म के माध्यम से जानकारी प्राप्त करता है. इससे अकाउंट होल्डर की जानकारी बैंक अकाउंट में अपडेट की जाती है. यदि आपका केवाईसी अभी तक नही हुआ है, तो आप भी फॉर्म भर कर इसे पूरा कर सकते है.
इस पोस्ट में हमने यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने की पूरी जानकारी एवं इसके साथ लगने वाले डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्रदान की है ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. केवाईसी एक प्रकार का वेरिफिकेशन प्रोसेस है जिसमे ग्राहक के डिटेल्स लिया जाता है, जो आपके अकाउंट के साथ मैच करता है. आइए यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने का तरीका जानते है:
UNION बैंक केवाईसी क्या है?
KYC बैंको द्वारा एक दस्तावेजो के रूप में इस्तेमाल जाता है, जिसका उपयोग बैंक के ग्राहकों के व्यक्तिगत जानकारी जैसे: नाम, पता, पहचान आदि प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
केवाईसी फॉर्म के द्वारा बैंको को अपने खाताधारी को समझने में मदद मिलती है. जिससे खाताधारी के जानकरी को गलत तरीके से उपयोग नही किया जा सके तथा खातेधारी का अकाउंट सुरक्षित रह सके.
यूनियन बैंक का KYC फॉर्म डाउनलोड करे
Union बैंक KYC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
यदि आप यूनियन बैंक के ग्राहक है और अपने खाता का केवाईसी नही किया है, जिसके कारण बैंक ने आपके अकाउंट को बंद कर दिया है या फ्रीज हो गया है. तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में kyc फॉर्म भर कर जामा करना होगा. यदि बैंक में यह फॉर्म उपलब्ध नही है, तो इसे ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड कर सकते है.
Union Bank Kyc Form Download | Click Here |
यूनियन बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Union बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
यूनियन बैंक KYC फॉर्म भरने से पहले ध्यान दे
Union Bank KYC Form भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:
- KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को सही तरीके से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- जो आपके डॉक्यूमेंट में लिखा है वही जानकारी भरे.
UNION बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे सिर्फ दो मिनिट में
यूनियन बैंक के केवाईसी फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए एसटीपी by स्टेप प्रोसेस को फॉलो करे.
- Name: में अपना पूरा नाम लिखे.
- Father/Husband Name: में अपने पिता का नाम लिखे.
- Customer Id: में अपना कस्टमर आईडी में लिखे यह आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
- Account Number: इसमें अपने अकाउंट नंबर यानि खाता संख्या लिखे.
- My mailing address is as under: इसमें अपना पूरा एड्रेस लिखे.
- Pin: में अपना पिन कोड लिखे.
- City: इसमें अपने जिला का नाम लिखे.
- State: में अपने राज्य का लिखे.
- Mob. No: इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखे.
- Date Of Birth: में अपना जन्मतिथि लिखे.
- PAN: में अपना पैन कार्ड नंबर लिखे.
- Email Address: में अपना ईमेल आईडी लिखे.
- Constitution: इसमें यदि आपका सेविंग अकाउंट है तो Individual पर टिक करें.
- Occupation: में अपना व्यवसाय भरें, यानि कि आप क्या करते हैं.
- Proof Of Document Submitted: इसमें अपना आधार कार्ड अर्ज कर सकते है.
- Major Source Of Income: इसमें आपको यह दर्ज करना है की आपक की करते है की पैसा मिलता है, जिसे बिजनस, नौकरी, पेशन आदि.
- Annual Income: इसमें आपको यह दर्ज करना है की आप एक साल में कितना इन्काम है.
- Account Number: इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- Signature: इसमें अपना हस्ताक्षर करना है, जो आपके अकाउंट में है.
- Paste Photo: इसमें आपना एक पासपोर्ट साइज़ का एक फोटो लगाए.
- ध्यान दे: अब इसके निचे आपको कुछ नही भरना है यह बैंक के use के लिए है:
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
यूनियन बैंक केवाईसी क्या है: यह प्रकिया बैंक के द्वारा खाता खोलने और धोखधड़ी से बचने के लिए किया जाता है. जिससे खाताधारी का अकाउंट सुरक्षित किया जा सके.
यदि कोई ग्राहक अपने बैंक खाता का केवाईसी नहीं करता है तो उसका अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है. जिससे वह किसी भी तरह का कोई लेन देन अपने अकाउंट नही कर सकता है.
KYC फॉर्म बैंक ब्रांच में जमा करने के 96 घंटो के अंदर आपका kyc हो जाता है. यदि आपका KYC 4 दिन के अंदर नही होता है. तो अपने बैंक ब्रांच जार पता कर सकते है.
यूनियन बैंक KYC के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि जैसे दस्तावेज चाहिए.
सम्बंधित पोस्ट: