अगर आपके अकाउंट यस बैंक में है और आप एटीएम कार्ड प्राप्त कर लिया है, जिसका पिन जनरेट करना चाहते है, तो कई तरीको से एटीएम पिन को बना सकते है. जैसे ऑनलाइन नेट बैंकिंग द्वारा, मोबाइल बैंकिंग द्वारा और एटीएम मशीन द्वारा आदि. लेकिन अभी के समय में भी बहुत सारे लोग ऐसे है, जिन्हें एटीएम पिन बनाने में कंफ्यूजन होती है. जिसके कारण एटीएम पिन नही बना पाते है.
इसलिए यस बैंक के वैसे खाताधारको के सुविधा के लिए इस पोस्ट में एटीएम पिन बनाने के तिन प्रोसेस के उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने एटीएम पिन को बना सकते है और अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर उसका उपयोग पैसा निकालने या ऑनलाइन ट्रांजेक्सन करने के लिए कर सकते है.
यस बैंक एटीएम पिन जनरेट करने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
- एटीएम कार्ड
- अकाउंट नंबर
- अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
यस बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट ऑनलाइन करने की प्रकिया
- सबसे पहले यस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Login के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे कई आप्शन ओपन होगा, जिस्म Yes Online पर क्लिक करे.
- अब दुसरे पेज में Generate/Regenerate Debit Card Pin के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Terms & Conditions को टिक कर PROCEED पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में अपना Customer ID enter करे और अपना डेट ऑफ़ बिर्थ को enter कर Next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना डेबिट कार्ड नंबर को दर्ज करे और इसके निचे Enter New Pin और Confirm New Pin को दर्ज करे.
- एटीएम पिन दर्ज करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे enter कर PROCEED पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर Done का SMS आएगा और आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा.
मोबाइल बैंकिंग से यस बैंक एटीएम पिन जनरेट करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से iris YES BANK Mobile App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
- इसके बाद एप्प को ओपन करे और अपना Mpin दर्ज कर लॉग इन करे. यदि Mpin मही बनाए है, तो पहले सेट कर ले
- Mpin दर्ज कर लॉग इन करने के बाद निचे स्क्रोल कर आए और Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Manage के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके बहुत सरे आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Generate Pin के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके डेबिट कार्ड का लास्ट 4 डिजिट अंक और आपका नाम दिखाई देगा. इसके निचे Enter New ATM Pin और Confirm New ATM Pin को दर्ज करे.
- एटीएम पिन दर्ज करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप से Mpin मागेगा, जिसमे अपना Mpin enter कर Confirm पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर successfully का SMS आएगा और आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा.
एटीएम से यस बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेट करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी यस बैंक की एटीएम मशीन पर जाए.
- इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन मे लगाए.
- एटीएम कार्ड लगाने के बाद अपने सुविधा अनुसार भाषा को सलेक्ट करे. हिन्दी या इंग्लिश
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ऑटिपी जाएगा. जिसे enter करना होगा.
- इसके लिए आपको फिर से एटीएम कार्ड को मशीन से निकाल कर लगाए और ओटीपी को दर्ज कर Confirm करे.
- इसके बाद Please Enter Your New Pin का आप्शन आएगा, इसमें अपने अनुसार 4 अंको का नया एटीएम पिन enter करे.
- इसके बाद Please Re Enter Your New Pin में वही पिन को दर्ज कर Confirm करे.
- जिसके बाद एटीएम स्क्रीन पर PIN Created Successfully का मैसेज दिखाई देगा इसके बाद पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा.
ध्यान दे: इस पोस्ट में दिए प्रक्रिया के मदद से आपको कोई परेशानी होती है, तो आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
यस बैंक डेबिट कार्ड के लिए yesbank.in पर जाएँ. इसके बाद LOGIN टैब पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन मेनू से, YES ONLINE विकल्प को सेलेक्ट करे और डेबिट कार्ड पिन जनरेट/रीजनरेट करें के विकल्प कर Next बटन पर क्लिक करे. इसके बाद Enter New Pin और Confirm New Pin में एटीएम पिन दर्ज कर बना सकते है.
ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट करने के लिए बैंक के अधिकारिक वेबसाइट द्वारा या फिर मोबाइल बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.
डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए डेबिट कार्ड का चार अंको का पिन जनरेट कर डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: