क्रेडिट कार्ड लिमिट चेक करने का कई तरीका है, जिसमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है. मौजूदा समय में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम मशीन, SMS, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट आदि जैसे सुविधाए है, जिससे लिमिट सरलता से पता चल जाता है.
मैं इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे चेक करे का पूरा प्रोसेस आसान भाषा में बताऊंगा. इस प्रक्रिया से लिमिट चेक करने में कोई परेशानी नही होगा.
क्रेडिट लिमिट क्या होती है
जब भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक के तरफ से एक क्रेडिट लिमिट मिलता है, जिसमे आपको अपने आय के अनुसार क्रेडिट कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना होता है. क्रेडिट लिमिट का मतलब यह होता है जो बैंक तरफ से खर्च करने के लिए दी जाने वाली एक सीमा होती हैं जो इस सीमा तक ही खर्च कर सकते है.
क्रेडिट लिमिट एक प्रकार से पैसे खर्च करने की अधिकतम सीमा होती है, जिसे बैंक द्वारा दिया गया होता है. जैसे बैंक ने 1 लाख रूपये की क्रेडिट लिमिट दी है तो हम 1 लाख से ज्यादा रूपये खर्च नहीं कर सकते हैं.
Credit Card लिमिट कैसे चेक करें
- सबसे पहले अपनी मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग App को ओपेन करे.
- मोबाइल बैंकिंग ओपन करने के बाद उस एप्प में अपने यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉगइन करने के बाद होम पेज पर My Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपे क्रेडिट कार्ड का नंबर दिख जाएगा, उस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपके क्रडिट कार्ड का लिमिट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी.
शाखा से अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा जाए.
- बैंक के अधिकारियों से मिले अपना समस्या बताए.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपसे आपके खाते की कुछ डीटेल्स मांगेंगे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके आय, क्रेडिट लिमिट और अन्य वित्तीय जानकारी आपको दे देगा.
- जिसमें क्रेडिट लिमिट की सीमा, ब्याज दर और अन्य शर्तें शामिल होंगी.
एटीएम मशीन से पता करे
- अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए और क्रेडिट कार्ड डाले या स्वाइप करे.
- अब आप्शन में से क्रेडिट कार्ड डिटेल्स पर टैब करे.
- इसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड लिमिट दिखाई देगा.
कस्टमर केयर द्वारा क्रेडिट कार्ड लिमिट पता करे.
- सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे.
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड नंबर पूछेगा.
- इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकरी आपको बता देगा.
स्टेटमेंट की मदद से क्रेडिट कार्ड लिमिट चेक करे
यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है तो बैंक आपको प्रत्येक महीने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजता हैं. वहाँ से अपने स्टेटमेंट में क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. स्टेटमेंट में आपकी क्रेडिट लिमिट को बड़े-बड़े अक्षरों में हाईलाइट किया गया होता है.
बैंक क्रेडिट की लिमिट कैसे तय होता है
बैंक आपकी क्रेडिट के लिमिट को कई तरीके से तय करती हैं. बैंक के द्वारा यूज किये जाने वाली तरीका आपकी क्रेडिट लिमिट तय करने से पहले बैंक आपकी मासिक आय, फिक्स खर्चे और वित्तीय दायित्वों के बारे में जानकारी हासिल करती है इसके बाद क्रेद्त कार्ड इ लिमिट तय करती है.
- आपका पहले से कोई लोन चल रहा है.
- आप किसी भी बैंक से डिफाल्टर तो नही है.
- आपके महीने के कितने खर्चे हैं.
- बैंक की खुद की क्रेडिट पालिसी होती है.
- उसके आधार पर आपका क्रेडिट लिमिट तय होगा.
FAQs
जी हाँ आप ऑनलाइन नेट बनिंग, मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल एप्प के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की लिमिट को आप पता कर सकते है.
इसके लिए आपको अपने बैंक के किसी भी शाखा में जाना होगा. और किसी भी कर्मचारी से संपर्क कर आप क्रेडिट लिमिट की जानकारी ले सकते है.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट अकाउंट होल्डर के आय के आधार पर बैंक निर्धारित करती है. एसे तो एक क्रेडिट कार्ड पर ₹10,000 से लेकर लाखों रुपए तक की तक की क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं. आपके FD की रकम का 80-85 फीसदी तक क्रेडिट लिमिट हो सकता है.
क्रेडिट कार्ड सम्बंधित लेख: