YES बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

अगर यस बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर चेंज कर दूसरा मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है, तो बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा. आप चाहे तो ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एटीएम मशीन से भी आवेदन कर सकते है. इसके लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक पासबुक आदि चाहिए.

ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु मोबाइल नंबर अपडेट करना आवश्यक है. इस लेख में हमने मोबाइल नंबर चेंज करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दिया है जो बेहद आसान है जिसके अनुसार अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है.

जरुरी डॉक्यूमेंट

  • बैंक पासबुक
  • न्यू मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन पत्र

ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करे

नेट बैंकिंग उपयोग करते है तो अपना मोबाइल नंबर चेंज किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • लॉग इन होने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करे.
  • फिर Change Mobile Number पर क्लिक करे.
  • अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • मोबाइल OTP आएगा, उसे दर्ज कर सबमिट करे आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

शाखा से यस बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

  • बैंक ब्रांच से मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए.
  • अपने बैंक जाने के बाद बैंक कर्मचारी से मोबाइल नंबर अपडेट करने के फॉर्म प्राप्त करे.
  • मोबाइल नंबर रिक्वेस्ट फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले Date लिखे.
  • इसके बाद CUSTOMER NAME में खाताधारी का नाम लिखे.
  • अब उसके निचे CUSTOMER ID में अपना कस्टमर आईडी लिखे, जो आपके बैंक पासबुक पर मिल जएगा.
  • इसके बाद बगल में ACCOUNT NUMBER में अपना बैंक खाता संख्या लिखे.
  • अब निचे B में MOBILE NUMBER UPDATION AND DECLARATION में आए और निचे mobile number के बॉक्स में नए मोबाइल मोबाइल को लिखे, जिसे लिंक करना है.
  • इसके बाद निचे ACKNOWLEDGMENT RECEIPT में आए और Date & Time में फॉर्म जमा करने दिन का डेट लिखे. फिर Account Number और अपना नाम लिखे.
  • अब Signature of 1st Applicant / Signatory में अपना हस्ताक्षर करे.
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ लगा कर फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपका मोबाइल नंबर चेंज कर देगा.

एटीएम से यस बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

  • एटीएम से मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को यस बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
  • एटीएम मशीन पर जाने के बाद एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर अपने लैंग्वेज को सेलेक्ट करे.
  • अब स्क्रीन Main Menu or Set Your Pin आप्शन मिलेगा, जिसमे Main Menu के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले स्क्रीन पर कई आप्शन आएगा जिसमे More Option पर क्लिक करे.
  • फिर दुसरे पेज में Update Register Mobile No. के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद जो नया मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते में लिंक करना है, उसे इंटर करे.
  • अब Re Enter Mobile No to Confirm में वही मोबाइल नंबर दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर successfully सो हो जाएगा और आपके खाते में लिंक मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा.
नोट: यस बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है जिसकी प्रक्रिया बहुत आसान है. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल पेज विजिट अवश्य करे.

FAQs

Q. यस बैंक ऐप में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

यस बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप से मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कोई प्रोसेस को उपलब्ध नही किया गया है. इसलिए यस बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा और मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म को भर कर मोबाइल नंबर चेंज करा सकते है.

Q. यस बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

यस बैंक के ग्राहक सेवा टोल-फ्री नंबर 1800 1200 है, इस नंबर पर कॉल कर यस बैंक के किसी भी सर्विसेज कि जानकारी ले सकते है.

Q. क्या मैं बैंक जाए बिना अपना मोबाइल नंबर बदल सकता हूं?

अगर अपने बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर बिना जाए बदलना चाहते है, तो अपने एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन द्वारा बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.

संबंधित लेख

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखे
यूको बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
फ़ेडरल बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
YES बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

Leave a Comment