UCO बैंक KYC फॉर्म कैसे भरे: KYC फॉर्म भरने का आसान तरीका जाने

अगर आपका अकाउंट UCO बैंक में है और आपको KYC सम्बंधित समस्या आ रही है, तो आपको केवाईसी पूरा करना होगा, तभी आप बैंक से पैसो का लेनदेन कर सकेंगे. इस बैंक में केवाईसी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से कर सकते है, जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स जैसे डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.

केवाईसी करने से यह सुनिश्चित होता है कि आपके अकाउंट के साथ किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी ना हो. इसलिए, आपको भी जरुरत है की समय के अनुसार अपका KYC पूरा हो. इस पोस्ट में यूको बैंक केवाईसी फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया एवं डाक्यूमेंट्स की जानकारी उपलब्ध की है, जिससे आप भी केवाईसी पूरा कर सकेंगे.

UCO बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

यूको बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी

KYC फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान दे

  • KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
  • फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
  • लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
  • अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार फॉर्म में डिटेल्स को भरे.
  • फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाए.

UCO बैंक kyc फॉर्म कैसे भरे

  • uco बैंक के kyc फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने बैंक में जाए. और बैंक कर्मचारी से kyc फॉर्म प्राप्त करे.
  • अब kyc फॉर्म में राईट साइड में फोटो के स्थान पर अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाए.
  • इसके बाद kyc नंबर दर्ज करने का बॉक्स मिलेगा. जिसे आपको छोड़ देना है, उसे नही भरना है.
  • अब इसके निचे अपने बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना है.
  • इसके निचे उपसर्ग में MR, फिर प्रथम नाम में अपना नाम लिखे, इसके बाद लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखे (KUMAR).
  • फिर निचे Father का नाम लिखना है. प्रथम नाम में पिता का नाम लिखे, और लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखे. जैसे(KUMAR, PRASAD या अन्य).
  • अब इसके निचे माता का नाम लिखे. प्रथम नाम में माता का नाम लिखे, और लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखे. जैसे( KUMARI, DEVI).
  • इसके निचे  जन्मतिथि में अपना डेट ऑफ़ बर्थ लिखे
  • अब निचे अपना Gender को टिक करे. यदि पुरूष है, तो Male के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे. यदि महिला है, तो FeMale के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे.
  • इसके निचे Mantal status में, यदि आपका विवाह हो गया है, तो Marrid के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे. यदि सादी नही हुआ है, तो Unmarrid के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे.
  • अब निचे Residental status में Residental indivisual के सामने चेक बॉक्स में टिक करे.
  • Occupatiop type में आप क्या करते है उसे सेलेक्ट करे. यदि student है, तो स्टूडेंट के सामने के चेक बॉक्स,में टिक करे.
  • इसके निचे address टाइप में residintal को टिक करे
  • फिर proff और document में आधार कार्ड को टिक करे.
  • address में अपने गावं का पूरा एड्रेस को दर्ज करे.
  • और निचे पिन कोड में अपने एरिया का पिन को दर्ज करे.
  • अब निचे मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर लिख देना है.
  • अब निचे कुछ नही भरना है, सबसे निचे आए और अपना हस्ताक्षर बॉक्स में करे.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अवश्य लगाए.
  • ध्यान दे, डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी पर आपका हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, तभी आपका फॉर्म बैंक में स्वीकार किया जाएगा.

संबंधित पोस्ट,

यूनियन बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे
UCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
यूको बैंक स्टेटमेंट निकालने के 6 सबसे आसन तरीका

ध्यान दे: अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो आप बैंक अधिकारी से सम्बंधित जानकारी के बारे में पुच कर भर सकते है.

FAQs

Q. बैंक में केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है?

kyc फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच से kyc फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करे. और अपना नाम, अकाउंट अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, सिग्नेचर आदि सभी जानकारी को भरे इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए.

Q. मैं यूको बैंक में अपना केवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकता हूं?

यूको बैंक में अपना केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है, ऑनलाइन kyc अपडेट करने के लिए फॉर्म फिल करने के साथ आपको विडियो kyc भी करना हटा है. जिसके लिए आपके पास uco बैंक का नेट बैंकिंग एक्टिव होना चाहिए. जिसके द्वारा ऑनलाइन kyc अपडेट कर सकते है.

Q. केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

केवाईसी फॉर्म भरने के लिए खाताधारी के निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए, जो इस प्रकार है.
>> बैंक पासबुक
>> आधार कार्ड
>> पैन कार्ड
>> मोबाइल नंबर
>> पासपोर्ट साइज़ फोटो
>> ईमेल आईडी

Leave a Comment