एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे

लगभग सभी बैंक अपने खाताधारक को कैश लेनेदेन करने के लिए एटीएम कार्ड प्रदान करटी है. लेकिन बैंक जितने भी प्रकार के एटीएम कार्ड जारी करता है उन सभी कार्ड का एक्सपायरी डेट पहले से तय होता है. एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाने पर उस कार्ड से किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नही कर सकते है. इसलिए यदि आप भी एटीएम कार्ड का उपयोग पैसो का लेनदेन करने के लिए करते है, तो उसका एक्सपायरी डेट पता होना जरुरी है.

अगर एटीएम कार्ड एक्सपायर होने से पहले ही उस कार्ड का रिन्यूअल करा लेते है, तो ट्रांजेक्शन में किसी प्रकार के दिक्कित नही होगी. लेकिन एटीएम कार्ड रिन्यूअल करने से पहले यह जानकारी होना चाहिए की एटीएम कार्ड कब एक्सपायर हो रहा है.

डेबिट कार्ड की वैलिडिटी पता करे

एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट कई तरीको से पता कर सकते है. जैसे एटीएम मशीन द्वारा, मोबाइल ऐप द्वारा, बैंक ब्रांच द्वारा. एटीएम वैलिडिटी चेक करने हेतु एटीएम को देखे, उसपर Valid UP to लिखा होता है, वही एटीएम की एक्सपायरी डेट होता है.

एटीएम कार्ड की एक्सपायरी कई तरीको से लिख कर दिया होता है. जैसे Expiry Date 04/24 यानि 04 महिना 2024, तक इसका एक्सपायरी डेट है. VALID THRU या फिर VALID UPTO करके महिना और साल का दिया होता है कि इतने दिन तक इस एटीएम कार्ड की वैलिड होता है.

कस्टमर केयर से बात करे

  • अगर एटीएम कार्ड आपके पास नही है, तो बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे.
  • कस्टमर केयर से बात करने के दौरान अपना डिटेल्स और पहचान वेरीफाई कराए.
  • फिर एटीएम एक्सपायरी डेट पूछे.
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपका डिटेल्स वेरीफाई कर एक्सपायरी डेट बात देगा.

💡 ऐसे ही नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग पर लॉग इन कर कार्ड के आप्शन में जाकर डेबिट कार्ड एक्सपायरी पता कर सकते है. साथ ही बैंक शाखा में जाकर आवेदन पत्र लिखे, फिर जमा कर उसका एक्सपायरी डेट पता करे.

एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें

  • सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाए.
  • एटीएम कार्ड एक्सपायर होने का एक आवेदन पर लिख कर अधिकारी के पास जमा करे.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपको एटीएम फॉर्म भरने की लिए सूचित करेगा.
  • अब बैंक कर्मचारी से एटीएम फॉर्म प्राप्त करे.
  • एटीएम फॉर्म में पूरी गई सभी जानकारी को भरे. इसके बाद अपना सिग्नेचर करे.
  • अब फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक के फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद एटीएम फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे.
  • अब बैंक अधिकारी नये एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर देगा. जो 10 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड आ जाएगा.
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन फॉर्म को सही से जाँच कर ले और अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आईडी की फोटो कॉपी लगाए.

डेबिट कार्ड पास न होने पर एक्सपायरी ऐसे पता करे

  • अपने बैंक के ग्राहक सेवा से संपर्क करें. 
  • ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं. 
  • मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें. 
  • भुगतान ऐप या डिजिटल वॉलेट की जांच करें. 
  • बैंक शाखा में जाएं.

FAQs

Q. एटीएम कार्ड कितने साल तक वैलिड होता है?

सभी बैंको ने अपने कस्टमर के लिए एटीएम कार्ड जारी करता है. जिसका एक निश्चित समय होता है, किसी एटीएम कार्ड का वैलिडिटी 5 साल तक का होता है और किसी एटीएम कार्ड की वैलिडिटी 10 साल तक होता है.

Q. एटीएम कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने पर क्या करें?

यदि आपके एटीएम कार्ड की वैलिडिटी ख़तम हो जाता है, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो उसे लॉग इन कर अप्लाई करे, अन्यथा अपने बैंक ब्रांच में जाए और एटीएम कार्ड एक्सपायर आवेदन लिखे और बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

Q. एक्सपायर्ड एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?

यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है, तो नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर एक्टिवेट कर सकते है. नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है या बैंक ब्रांच जाकर कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे
नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
ATM कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे 
बिना एटीएम के यूपीआई पिन कैसे बनाए
एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरे
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

Leave a Comment