अगर इंडियन बैंक का खाताधारक ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम कार्ड को अप्लाई करना चाहते है, तो मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए इंडियन बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लॉग इन करे, फिर Debit Card के आप्शन पर क्लिक कर ATM CARD को सेलेक्ट कर अप्लाई करे.
अगर ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग यूज नही करते है, तो इंडियन बैंक शाखा से एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म को फिलअप कर एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है. एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म फिलअप करने के साथ कुछ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगने होती है, जिसकी पूरी जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध किया है.
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- ऑनलाइन इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए IndSmart Indian Bank Mobile App को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड लॉग इन करे.
- अगर पहले से ही इंडियन बैंक के IndSmart Indian Bank Mobile App चलाते है, तो मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे और फिंगरप्रिंट या MPIN दर्ज कर लॉग इन करे.
- मोबाइल बैंकिंग को लॉग इन करने के बाद दिस ओपन होगा, जिसे स्क्रोल कर निचे आए और Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्क्रीन पर Apply For New Debit Card में इंडियन बैंक के सभी एटीएम कार्ड दिखियो देगा, जिसे आप जिस भी एटीएम कार्ड को अप्लाई करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर Apply पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके नाम दिखाई देगा, जो एटीएम कार्ड पर प्रिंट होगा, उसके निचे Continue के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके कुछ डिटेल्स दिखाई देगा, जिसे पढ़ कर निचे Confirm पर क्लिक करे.
- अब Authentication के लिए अपना ट्रांजेक्शन पिन को दर्ज करे.
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जएगा, जिसे इंटर कर Continue पर क्लिक करे.
- अब Debit card applied Successfully का मेसेज आ जाएगा और आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा.
इंडियन बैंक से एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
- अगर इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड को ब्रांच से फॉर्म फिल कर एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है, तो सबसे पहले इंडियन बैंक ब्रांच जाए.
- बैंक ब्रांच जाने के बाद बैंक कर्मचारी से एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म प्राप्त करे.
- एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- इसके बाद Date में उस दिन का तारीख को लिखे.
- उसके निचे A/C में अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- अब निचे Personal Details में अपना नाम और अपने पिता का नाम लिखे.
- इसके निचे Office Address और Residence Address जिस भी एड्रेस पर एटीएम कार्ड मांगना चाहते है उस एड्रेस को लिखे.
- अब Account Details में sieving Account को टिक करे और Account number में अकाउंट नंबर लिखे.
- अब फिर से फॉर्म अप्लाई के दिन का डेट को लिखे और Signature of the Applicant के स्थान पर हस्तक्षर करे.
- यदि आपका जॉइंट अकाउंट है, तो उसके निचे उस व्यक्ति का नाम और उसका सिग्नेचर कराए.
- इसके बाद फॉर्म में निचे कुछ नही भरना है, अब फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगाए.
- अब फॉर्म को बैंक ब्रांच में अधिकरी के पास जमा कर. अधिकारी आपके एटीएम कार्ड को अप्लाई कर देगा और रिसिप्ट प्रदान कर देगा.
ऑनलाइन एटीएम अप्लाई करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट से लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- फिर पर्सनल अकाउंट पर क्लिक कर डेबिट कार्ड का चयन करे.
- इसके बाद फॉर्म में माँगे गए जरुरी जानकारी भरे.
- फिर फॉर्म को सबमिट कर दे, सब कुछ सही होने पर पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर एटीएम आ जाएगा.
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
ध्यान दे: इंडियन बैंक के एटीएम से पहले पांच लेन-देन फ्री होता हैं. इसके बाद, हर Transaction करने पर 15 रुपये का शुल्क लगता है. इसलिए, एटीएम का उपयोग लिमिट के अनुसार करे.
FAQs
इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या बैंक ब्रांच से एटीएम फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर आपके एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस द्वरा आ जाता है. यदि आपका एटीएम कार्ड नही आता है, तो अपने बैंक ब्रांच से सम्पर्क कर सकते है.
इंडियन बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए इंडियन बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाकर, अपनी भाषा को सलेक्ट करे, फिर बैंकिंग सर्विसेज में जाकर पिन generate के आप्शन पर क्लिक कर एटीएम पिन बना सकते है.
संबंधित पोस्ट: