एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें

यदि आप भी SBI के ग्राहक है और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तथा क्रेडिट कार्ड मिल चूका है. लेकिन अभी तक उसका पिन नही बनाए है, तो इस पोस्ट में दिए आसान तरीका से क्रेडिट कार्ड पिन बना सकते है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करते समय ध्यान दे

  • क्रेडिट कार्ड पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
  • क्रेडिट पिन बनाते समय आपके पास में क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
  • क्रेडिट कार्ड पिन बनाने से पहले एटीएम पिन का चार अंक पहले से याद रखे.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए सबसे पहले पाने मोबाइल ओपन करे और प्ले स्टोर से SBI Card एप्प को install यानि डाउनलोड करे.
  • इसके बाद SBI Card एप्लीकेशन को ओपन करे. और sign up बटन पर क्लिक करे.
sbi credit card pin banane ke liye sbi card app me sign up kare
  • अब SBI Card एप्लीकेशन में रजिस्टर करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, CVV/CVC और अकाउंट holder का डेट of बिर्थ दर्ज कर Generate OTP बटन पर क्लिक करे.
sbi credit card pin banane ke liye card number cvv darj kar generate opt par click kare
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब Update password में अपना नया password अपने अनुसार बना ले.
  • ध्यान दे: पासवर्ड 12 कैरेक्टर का होना चाहिए. जिसमे नंबर और spical कैरेक्टर होना चाहिए.
  • password दर्ज करने के बाद confirm password में फिर से वही पासवर्ड दर्ज करे और update password पर क्लिक करे.
  • अब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.
  • इसके बाद लॉग इन करने के लिए Take Me To Login बटन पर क्लिक करे.
  • अब अपना यूजर name और password दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
sbi credit card pin banane ke liye user id or password darj kar login kare
  • इसके बाद सिम कार्ड सलेक्ट करने का आप्शन देगा. जो सिग का रजिस्टर है. उसे सलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब set up Mpin का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार कोई भी चार अंको का Mpin set कर ले.
  • इसके बाद complite लॉग इन हो जाएगा. और डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
  • अब service के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में change card pin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके क्रेडिट कार्ड सो होने लगेगा. जिस पर change pin के आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में क्रेडिट कार्ड का पिन set करने का आप्शन आएगा.
  • जिसमे Enter new pin दर्ज करे फिर confirm new pin दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद congratulations का मेसेज आजेगा. और आपके sbi क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नया पिन कैसे जनरेट करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नया पिन जनरेट करने के लिए sbicard.com वेबसाइट पर जाकर या SBI Card mobile aap के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नया पिन जनरेट कर सकते है.

Q. क्रेडिट कार्ड को चालू करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

क्रेडिट कार्ड को चालू करने के लिए कार्ड को activate करना पड़ता है और क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कर क्रेडिट कार्ड को चालू किया जाता है. इसके बाद ही उस क्रेडिट का उपयोग ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है.

Q. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए पासवर्ड कैसे सेट करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए पासवर्ड set करने के लिए एटीएम मशीन के द्वारा भी set कर सकते है या sbicard.com वेबसाइट पर जाकर या SBI Card mobile aap के माध्यम से भी password set कर सकते है.

संबंधित पोस्ट.

SBI क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कैसे करें
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 
SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

Leave a Comment