मौजूदा समय में एटीएम कार्ड से पैसा निकालना और शॉपिंग करना सरल हो गया है. डेबिट कार्ड होने से नगद पैसा पास में रखने की जरुरत नही होती है. और अगर कभी पैसे की जरुरत पड़ती भी है तो डेबिट कार्ड से नगद पैसा भी निकाल लेते है. ऐसे में अगर आपका खाता बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में है तो अब एटीएम के लिए आवेदन सरलता से कर सकते है.
यह बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन एटीएम कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया सरल कर दी है. इस प्रक्रिया के मदद से आवेदन कर ऑनलाइन शॉपिंग या UPI का उपयोग आसानी से कर सकते है. इस प्रक्रिया के दौरान कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी है, जिसकी जानकारी हमने यहाँ दिया है. साथ आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दिया है.
ATM कार्ड एप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़
- बैंक पासबुक की कॉपी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
Baroda UP Gramin Bank ATM Card Apply Online करे
- सबसे पहले अपने Baroda UP Gramin Bank Net Banking अकाउंट में लॉगिन करें.
- लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड से Services / Requests सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब ATM/Debit Card Request के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर चयन कर मांगे गए अन्य जरुरी जानकारी भरे.
- अगर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आता है तो उसे दर्ज करे.
- एक बार भरे हुए जानकारी को चेक कर सबमिट करे.
- आवेदन होने पर एक Reference Number मिलेगा, उसे सुरक्षित रखे. आपका एटीएम कार्ड निर्धारित समय पर आपके एड्रेस पर आ जाएगा.
नोट: एटीएम सम्बंधित अधिकारिक नियम के लिए अधिकारिक वेबसाइट विजिट करे.
मोबाइल बैंकिंग ऐप से एटीएम हेतु आवेदन करे
- पहले गूगल प्ले स्टोर से Baroda UP Gramin Bank Mobile App को डाउनलोड करे.
- इनस्टॉल कर अपना जरुरी डाले तथा लॉग इन करे.
- अगर पहले से लॉग इन नही है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे.
- अब Card Services या ATM Card Apply के विकल्प पर क्लिक करे.
- अपना अकाउंट नंबर चयन कर सभी मांगे गए जानकारी भरे.
- OTP वेरीफाई कर सबमिट करे, आपका आवेदन हो जाएगा.
शाखा से आवेदन करे
- अगर ऑनलाइन बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने में असुविधा हो रही हो तो नजदीकी बैंक शाखा में जाए.
- बैंक अधिकारी से संपर्क कर एटीएम कार्ड आवेदन करने हेतु फॉर्म मांगे.
- फॉर्म में सबसे पहले शाखा नाम एवं अपना व्यक्तिगत नाम लिखे.
- फिर अपने माता पिता का नाम, एड्रेस, लिंग, जन्मतिथि, आदि अन्य जानकारी भरे.
- अकाउंट नंबर साफ-साफ लिखे ताकि बाद में प्रॉब्लम न हो.
- अब फॉर्म पर अपना पासवर्ड साइज़ फोटो चिपकाए.
- इसके सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी हस्ताक्षर फॉर्म के साथ लगाए और बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- आवेदन पूरा होने पर एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा, उसे सुरक्षित रखे ताकि स्टेटस चेक करने में सहायता हो.
नोट: अगर बैंक में एटीएम अप्लाई करने का फॉर्म उपलब्ध न हो तो एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे आपका सभी जानकारी होना चाहिए. पत्र में अपना नाम, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि जैसे जानकारी शामिल करे.
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड स्टेटस देखे
एटीएम कार्ड हेतु आवेदन करने के बाद उसका स्टेटस इस प्रकार चेक कर सकते है.
डेबिट कार्ड आवेदन का स्टेटस चेक करने का कई आसान प्रक्रिया है, जैसे शाखा से, कस्टमर केयर नंबर से, इंटरनेट बैंकिंग से, मोबाइल बैंकिंग ऐप से, डाक/कूरियर ट्रैकिंग से आदि.
- एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने हेतु पहले अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करे.
- अब डैशबोर्ड से Card Services पर क्लिक करे.
- फिर ATM Card Status पर क्लिक करें.
- अब आपको एटीएम का स्टेटस दिखाई देगा. यहाँ पता चलेगा कि आपका एटीएम कब तक आएगा.
नोट: अपने सुविधा अनुसार किसी भी प्रक्रिया को फॉलो कर एटीएम कार्ड स्टेटस चेक किया जा सकता है. ऑनलाइन अधिकारिक पोर्टल या ऐप स्टेटस चेक करते है तो रिफरेन्स नंबर की आवश्यकता नही होगी.
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के फायदे
- 24×7 किसी भी ATM से पैसे निकालने की सुविधा फ्री में उपलब्ध
- ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट की सुविधा
- UPI, Google Pay, PhonePe जैसे ऐप से लिंक करने का फ्री विकल्प
- बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा
- सुरक्षित और कैशलेस ट्रांजेक्शन करने की सुविधा
- डेबिट कार्ड से नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि में पासवर्ड आदि बदलने में सुविधा
- ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड पाने की सुविधा आदि.
Baroda UP Gramin Bank ATM Card Charges
सर्विसेज | शुल्क |
---|---|
नया ATM/Debit Card जारी | 150 – 200 रूपये |
वार्षिक शुल्क | 100 – 150 रूपये |
रिप्लेसमेंट कार्ड | 200 रूपये |
पिन रीजनरेशन | 50 रूपये |
(नोट: एटीएम सम्बंधित शुल्क समय-समय पर बदल सकते हैं. सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.)
FAQs
एटीएम कार्ड हेतु आवेदन के बाद लगभग 7 से 15 दिनों के भीतर कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाता है. अगर फॉर्म में दिए सभी जानकारी सही है तो इससे भी कम समय लगेगा.
हाँ, एटीएम कार्ड मिलने के बाद आप नजदीकी एटीएम मशीन या मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से घर बैठे एक्टिवेट कर सकते है.
अगर एटीएम कार्ड प्राप्त होने तथा पिन बनाने के बाद कार्ड खो जाए तो तुरंत 1800-102-4565 पर कॉल करके उसे ब्लॉक करे. फिर बैंक शाखा विजिट कर नया एटीएम के लिए आवेदन करे.
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, रजिस्टर मोबाइल नंबर आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.