Rajasthan Gramin Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे

राजस्थान ग्रामीण बैंक अब आपके सुविधा के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रही है. अब कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से नेट बैंकिंग हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते है. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही किया है तो जल्दी करे इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है. नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए अकाउंट नंबर, जरुरी डाक्यूमेंट्स और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.

इस लेख में हमने राजस्थान ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की सरल प्रक्रिया प्रदान की है. साथ ही लगने वाले जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं अन्य जानकारी भी दिया है. रजिस्ट्रेशन करने हेतु यह लेख आपके लिए है.

नेट बैंकिंग के फायदे

  • 24/7 सेवा: दिन हो या रात, कभी भी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.
  • समय की बचत: बैंक की लंबी लाइनों में लगने की ज़रूरत नहीं.
  • सुरक्षित लेनदेन: RMGB की नेट बैंकिंग बहुत सुरक्षित है.
  • कई सुविधाएँ: फंड ट्रांसफर (NEFT, RTGS), बिल पेमेंट, मिनी स्टेटमेंट, अकाउंट बैलेंस, और चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट जैसी कई सुविधाएँ.

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • खाता संख्या
  • CIF नंबर
  • ईमेल आईडी

राजस्थान ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://rgb.bank.in/ पर जाए.
  • अब रिटेल यूजर के विकल्प में से New User Registration पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना CIF नंबर नंबर दर्ज कर Check पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरे. जैसे;
  • आपका नाम
  • खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जन्म तिथि
  • यूजर आईडी और पासवर्ड
  • एड्रेस, आदि.
  • फिर अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड नंबर डाले.
  • इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करे.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.

शाखा से राजस्थान ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए और बैंक अधिकारी से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे आपना नाम, माता-पिता का नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आदि भरे.
  • इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए.
  • अब फॉर्म पर अपना फोटो चिपकाए तथा फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर करे.
  • इसके बाद फॉर्म को एक बार चेक कर फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जामा करे.
  • अगर संभव होगा तो अधिकारी आपका नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा.
  • अगर ऐसा नही होता है तो बाद में रजिस्ट्रेशन के बाद SMS पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा.

जरुरी सावधानियां

  • बैंक कभी भी phone / SMS / email से आपका User ID, Password या OTP नहीं मांगता है.
  • अपने Login Credentials (यूज़रनेम, पासवर्ड, OTP) सुरक्षित रखें.
  • सार्वजनिक कंप्यूट से नेट बैंकिंग में लॉगिन करते समय सावधानी बरतें.
  • अपना नेट बैंकिंग लॉग इन आईडी किसी के भी साथ शेयर न करे.

नोट: अगर राजस्थान ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में कोई असुविधा होती है तो 0291-350 4567 या 0291-259 3100 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करे.

FAQs

Q. Net Banking के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए खाता संख्या, CIF नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पहचान पत्र आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.

Q. Rajasthan Gramin Bank Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने हेतु सबसे पहले बैंक शाखा में जाए और फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी ध्यान से भरे. इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी लगाकर बैंक अधिकारी के पास जमा करे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Q. Net Banking से कौन-कौन सी सेवाएँ मिलती हैं?

राजस्थान नेट बैंकिंग में बैलेंस चेक, मिनी-स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर (NEFT/IMPS/RTGS), FD/RD विवरण, चेकबुक रिक्वेस्ट, कार्ड सर्विसेज़ आदि जैसे सेवाए मिलती है.

Q. अगर Net Banking ID ब्लॉक हो जाए तो क्या करें?

अगर राजस्थान नेट बैंकिंग आईडी ब्लॉक हो जाए तो बैंक शाखा में जाए और अधिकारी से संपर्क कर जानकारी बताए. फिर अधिकारी द्वारा मांगे गए सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स प्रदान कर अपना आईडी अनब्लॉक कराए.

Q. Rajasthan Gramin Bank का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन या अन्य समस्या से जुड़े सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 0291-350 4567 पर कॉल कर सकते है.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलेंग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिबैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करे

Leave a Comment