स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाले प्रमुख बैंकों में से एक है. यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के वितीय सेवाए प्रदान करती है. तथा SBI अकाउंट होल्डर को SBI Credit Card की भी सुविधा उपलब्ध करती है.
SBI अपने ग्राहकों को बेहद ही कम कीमत में Credit Card की सुविधा उपलब्ध कराता है. लेकिन इसके लिए उपभोक्ता को आवेदन करना पड़ता है. SBI विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराता है, जिसका लिमिट अकाउंट के अनुसार अलग-अलग होता है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको जल्द से जल्द SBI क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
लेकिन अधिकतर लोगो को इसके बारे में पता नही होता है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे. इस पोस्ट में स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दिया गया है, जिसे फॉलो कर सकते है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार
SBI बैंक कम फाइनेंस चार्ज से लेकर बेहतरीन रीवार्ड्स तक कई प्रकार का एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है. आप अपने इनकम के सुविधा अनुसार एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है. निचे टेबल में State Bank of India के क्रेडिट कार्ड के लिस्ट तथा उनके वार्षिक शुल्क चार्ज के बारे में बताया है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार | वार्षिक शुल्क |
सिंपल क्लिक एसबीआई कार्ड | 499 रूपये |
सिंपल सेव एसबीआई कार्ड | 499 रूपये |
एफबीबी एसबीआई स्टाइलअप कार्ड | 499 रूपये |
बीपीसीएल एसबीआई कार्ड | 499 रूपये |
यात्रा एसबीआई कार्ड | 499 रूपये |
आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड | 500 रूपये |
एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड | 1,499 रूपये |
एसबीआई कार्ड प्राइम | 2,999 रूपये |
एसबीआई कार्ड इलिट | 4,999 रूपये |
एयर इंडिया एसबीआई सिगनेचर कार्ड | 4,999 रूपये |
ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे स्टेप्स बताए गए है, जिसे फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
स्टेप: 1 SBI Yono App ओपन करें
पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में SBI Yono App को ओपन करे. इसके बाद MPIN दर्ज करके ‘Login’ करे
स्टेप: 2 Cards विकल्प पर क्लिक करे.
SBI Yono App में लॉग इन होने के बाद होम पेज पर अलग–अलग विकल्प दिखेगा जिसमे से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ‘Cards’ के ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप: 3 Browse All Cards पर क्लिक करे.
नए पेज से ‘Browse All Cards’ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद SBI के सभी Credit Cards प्रदर्शित हो जाएंगे. अपने सुविधा अनुसार क्रेडिट को सेलेक्ट करे.
स्टेप: 4 SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करे.
किस श्रेणी के लिए Credit Card बनवाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे. जैसे Reward के लिए क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ‘Reward’ को सेलेक्ट करें.
और यदि Shopping के लिए क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ‘Shopping’ के ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप: 5 Apply Now पर क्लिक करे.
अब Simply CLICK SBI Card पर ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करे. जैसे ही क्लिक करेगे Automatically आपका Name, Gender, Date Of Birth, Pan Card Number, Phone Number जैसी जानकारियां सेलेक्ट हो जाएगी.
स्टेप: 6 डिटेल्स भरकर Next पर क्लिक करे.
अब अपनी माता का नाम दर्ज कर के ‘Next’ के बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप: 7 Address को Verify करे.
अपने Address को Verify करे साथ ही Occupation, Company Name और Designation को दर्ज कर और ‘Submit’ के बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप: 8 ओटीपी कोड वेरीफाई करे.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उस OTP को दर्ज कर के submit बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप: 9 अपना वीडियो केवाईसी पूरा करें
अब SBI Customer Care के जरिए आपको Video Call आएगा, जिसमें KYC को पूरा करना होगा. सारी जानकारी को Verify करने के बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और पहचान पत्र की फोटो कॉपी को बैंक में जमा करना होगी. इसके बाद 20 से 25 दिन के अंदर SBI Credit Card को आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.
इस तरह अप उपर बताये गए प्रकिया को फॉलो कर बहुत ही आसानी से के एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है.
Also Read: SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
SBI Credit Card बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है-
Identity Proof
- आधार कार्ड,
- वोटर आईडी कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पैन कार्ड.
Address Proof
- वोटर आईडी कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट.
Income Proof
- बैंक स्टेटमेंट,
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी आवश्यकता होगी.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड चालू करे
एटीएम/डेबिट कार्ड के तहत ही क्रेडिट कार्ड भी होता है. बैंक आपके इनकम के अनुसार Credit Card का लिमिट तथा उसे भुगतान करने का समय निश्चित करता है. क्रेडिट कार्ड के मदद से ऑनलाइन किसी भी वस्तु को खरीद या EMI का भुगतान कर सकते है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाल सकते है या क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा भी ट्रान्सफर भी कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च की गई राशी को कम से कम 20-50 दिन के अंदर अपने बैंक अकाउंट में जमा करना पड़ता है. अगर खर्च की गई राशी को अपने बैंक अकाउंट में जमा नही करते है, तो बैंक शेष राशि पर ब्याज लगा देता है. इसलिए यदि आप भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे है, तो इस बातो को ध्यान में रखे और अपने क्रडिट कार्ड की राशी को समय सीमा के अंदर ही जमा कर दे.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे
- SBI Credit Card सेअपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
- यह आपको कांटेक्टलेस भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है.
- आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, दुर्घटनाओं तथा कार्ड चोरी के ऊपर बीमा की सुविधा प्रदान करता है.
- SBI Credit Card है, तो भारत के किसी भी ATM से Cash निकाल सकते हैं.
- आप अपने जरूरी बिलों को भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
- Credit Card के द्वारा EMI पर सामान खरीद सकते हैं.
- अगर आप समय पर Credit Card का भुगतान करते हैं, तो इससे आपका Credit Score भी बेहतर बनता है. और भविष्य में बड़ी ही आसानी से लोन भी ले सकते हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान
SBI Credit Card के फायदे के साथ-साथ इसका नुकसान भी हैं जो इस प्रकार हैं –
- SBI Credit Card से कभी-कभी जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं.
- जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आप बिलों का भुगतान तो कर सकते हैं
- किसी वजह से Credit Card का बिल समय पर न भरे तो आपको बहुत ही ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है.
- Credit Card से कैश निकालने पर बहुत ही ज्यादा ब्याज देना पड़ता है इसलिए आपको कैश निकालने से बचना चाहिए.
Note: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे के लिए उपरोक्त सभी प्रक्रिया आवश्यक है. पहले सभी डाक्यूमेंट्स एकत्र करे उसके बाद SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे.
SBI क्रेडिट कार्ड सम्बंधित प्रश्न: FAQs
क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम आपके पास 10000 रूपये की इनकम होना चाहिए अन्यथा किसी किसी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए 25000 रूपये तक की इनकम होना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद 20 से 25 दिन के अंदर SBI Credit Card बन जाता है औरआपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.
SBI क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई करने के लिए न्यूनतम 15,000 रूपए सैलरी होना चाहिए. यदि आपका सैलरी इतना है, तो एसबीआई के सामान्य कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.