नेशनल पेंशन सिस्टम बैंक अकाउंट है और उसमे मोबाइल नंबर नही जोड़ा है तो रजिस्टर करना आपके लिए आवश्यक है. क्योंकि, NPS अकाउंट से जुड़े मोबाइल पर बैंक सम्बन्धित SMS, ऑफर, अलर्ट आदि मिलता है जिससे अकाउंट का अपडेट समय पर प्राप्त होता रहता है.
बैंक भी अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु बल देती है ताकि खाताधारक बैंक सम्बंधित जानकारी मिलता रहे है और वो अपडेट रहे. हालाँकि, मोबाइल नंबर अपडेट या जोड़ने हेतु सभी जानकारी, प्रोसेस और डाक्यूमेंट्स यहाँ दिया है.
NPS में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका
| ऑनलाइन | NPS CRA वेबसाइट www.cra-nsdl.com या NPS App से |
| ऑफलाइन | बैंक शाखा से |
ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे
- NPS खाता में मोबाइल नंबर बदलने या जोड़ने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://cra-nsdl.com पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट से Login with PRAN/IPIN विकल्प पर क्लिक करे.
- फिर अपने PRAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- अब Update Details या Profile → Update Contact Details विकल्प का चयन करे.
- अगले पेज पर Mobile Number का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
- अब अपना नया मोबाइल नंबर डाले और OTP पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके नंबर OTP आएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में सबमिट कर दे, मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा, जिसका Acknowledgement Number प्राप्त होगा.
नोट: NPS अकाउंट में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है.
ऑफलाइन मोबाइल नंबर जोड़े
अगर नेट बैंकिंग अर्थात अधिकारिक वेबसाइट या ऐप का उपयोग नही करते है तो पहले नजदीकी शाखा में जाए.
वहां अधिकारी से संपर्क कर मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु फॉर्म मांगे.
फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे अपना नाम, PRAN नंबर, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर आदि भरे.
फिर सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए. ध्यान दे जो आवश्यक है वही डाक्यूमेंट्स लगाये.
अब फॉर्म को अपने POP-SP शाखा में जमा करें.
नोट: POP-SP शाखा से नया मोबाइल जोड़ने में 7 से 10 दिन का समय लगता है.
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- PRAN कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासबुक आदि.
ध्यान देने योग्य बातें
- PRAN एक्टिव होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर पहले से किसी और PRAN में लिंक नहीं होना चाहिए.
- यदि आप eNPS यूजर हैं तो आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या आधार OTP एक्सेस होना चाहिए.
- अपडेट के दौरान OTP केवल पुराने या आधार से लिंक मोबाइल पर जाएगा.
मोबाइल नंबर क्यों अपडेट करना जरूरी है
NPS अकाउंट में मोबाइल नंबर निम्न स्थिति में जोड़ना आवश्यक है.
- बैंक/NPS से OTP न मिलना
- ट्रांजेक्शन अलर्ट मिस होना
- PRAN स्टेटमेंट या पासवर्ड रीसेट में दिक्कत आना
- रिटायरमेंट कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी न मिलना
- सिक्योरिटी रिस्क अगर पुराना नंबर किसी और के पास चला गया हो तब
NPS Mobile Number Update के बाद क्या करें
- मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद SMS Confirmation चेक करे.
- NPS Portal पर लॉगिन कर मोबाइल नंबर चेक करे
- अगर अभी तक मोबाइल नंबर अपडेट नही हुआ है तो कुछ दिन इन्तेजार कर पुनः चेक करे.
- NPS Customer Care नंबर 1800 222 080 पर क्लिक कर अपडेट चेक करे.
- नंबर अपडेट होने के बाद यह अवश्य चेक की NPS अकाउंट का SMS या अलर्ट आ रहा है या नही.
- अगर SMS अलर्ट नही आ रहा है तो शाखा में संपर्क कर उसकी जानकारी प्राप्त करे.
Helpline Details
| 📞 टोल फ्री नंबर | 1800 222 080 |
| 📧 ईमेल | eNPS@nsdl.co.in |
| 🌐 वेबसाइट | https://cra-nsdl.com |
| ⏰ समय | सोमवार से शुक्रवार – 8 AM से 8 PM तक |
FAQs
, अगर आपका आधार NPS खाते से लिंक है तो OTP वेरिफिकेशन कर मोबाइल नंबर अपडेट या जोड़ सकते है.
हां, कुछ POP-SP एजेंसियां 10 से 25 रूपये तक सर्विस चार्ज ले सकती हैं. लेकिन अधिकारिक वेबसाइट से अपडेट करने पर शुल्क नही लगता है.
नहीं, मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए पहले PRAN/IPIN से लॉगिन करना करना होगा, फिर मोबाइल नंबर एडिट विकल्प पर क्लिक कर नंबर बदलना होगा.
ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट में लगभग 24 से 48 घंटे, जबकि ऑफलाइन 7 से 10 दिन का समय लगता है.
जरूरत पड़ने पर आप NPS खाते में मोबाइल नंबर कई बार बदल सकते हैं. नंबर बदलने पर कोई लिमिट नही है.
