अगर आपके किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है और उसे करंट अकाउंट में बदला चाहते है, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदला सकते है. क्योकि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का नियम अलग अलग होता है. सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट को लेकर बहुत से खाताधारक कंफ्यूज रहते है कि क्यों सेविंग को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है.
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदला सकते है. इसकी पूरी जानकरी को इस पोस्ट में दिया गया है कि सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में क्यों नही बदल सकते है और सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा. इसकी पूरी जानकरी निचे विस्तार में दिया गया है. जिसकी मदद से अपने सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदल सकते है.
क्या सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट बदल सकते है.
सेविंग्स अकाउंट को करंट अकाउंट में सीधे नहीं बदला जा सकता है. क्योकि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, बचत खाता और चालू खाता अलग-अलग उद्देश्यों के लिए होते हैं. सेविंग अकाउंट व्यक्तिगत बचत के लिए होता है, और करंट अकाउंट बिजनेस या अधिक पैसो के लेनदेन के लिए होता है. इन दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर होते हैं.
जिसका अलग-अलग उद्देश्य होता है. इसलिए सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है. क्योकि सेविंग अकाउंट में पैसे बचाने के लिए होता है, जिसमे पैसे का ब्याज मिलता है और करंट अकाउंट बिजनेश के लिए होता है जिसे अधिक बार पैसे का लेनदेन कर सकते है. लेकिन करंट अकाउंट पर कोई व्याज नही मिलता है.
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में क्यों नही बदल सकते है
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट कि फीचर अलग अलग होते है. इसलिय सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है. दोनों खाते के विशेषताए निचे दिया गया है.
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का के उद्देश्य अलग होते हैं.
- सेविंग खाते के तुलना में करंट अकाउंट में अलग-अलग सुविधाएं होती हैं.
- दोनों खातों की शुल्क नियम और लेनदेन अलग अलग होती है.
- सेविंग्स अकाउंट में लेनदेन की संख्या सीमित होती है.
- करंट अकाउंट में आप जितने चाहें उतने लेनदेन कर सकते हैं.
- सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज मिलता है.
- करंट अकाउंट पर ब्याज नहीं मिलता है.
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट बदलने के लिए क्या करे
- सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदलने के लिए सबसे पहले, अपने बैंक में जाकर या ऑनलाइन प्रक्रिया से सेविंग्स अकाउंट को बंद करना होगा.
- इसके बाद, आप अपने बैंक में जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके एक नया करंट अकाउंट खोल सकते हैं.
- करंट अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे
- पहचान प्रमाण: जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- पता प्रमाण: जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि.
- यदि आप व्यवसाय के लिए करंट अकाउंट खोल रहे हैं, तो आपको व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज
- फोटो,
- मोबाइल नंबर
अक्सर पूछे जाने जाने वाले प्रश्न: FAQs
सेविंग अकाउंट को करंट में नही बदल सकते है. क्योकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में नही बदल सकते है. क्योकि सेविंग्स अकाउंट में लेनदेन की संख्या सीमित होती है, जबकि करंट अकाउंट में आप जितने चाहें उतने लेनदेन कर सकते हैं.
सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बनाने के लिए आपको अपने सेविंग अकाउंट को बंद करना होगा. इसके बाद सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दुबारा से करंट अकाउंट खोलना होगा. क्योकि डायरेक्ट सेविंग अकाउंट से करंट अकाउंट में नही बदल सकते है.
करंट अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए. जो इस प्रकार है:
>आधार कार्ड,
>पैन कार्ड,
>बिजली का बिल,
>राशन कार्ड,
>पासपोर्ट साइज़ फोटो,
>मोबाइल नंबर,
>ईमेल आईडी,
>व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण या व्यापार लाइसेंस आदि.
संबंधित पोस्ट: