अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है और किसी कारण से उसे बंद करना चाहते है तो बैंक शाखा में आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म में अकाउंट बंद करने का कारण तथा बैंक द्वारा मिला हुआ सभी कार्ड्स और पासबुक भी जमा करना होगा. और अगर बैंक से कोई लोन या FD चालू है तो उसे भी बंद करना होगा. मतलब सभी एक्टिव सर्विसेज को क्लोज कर अपना अकाउंट बंद करा सकते है. यह प्रक्रिया जितना मुश्किल लगता है उतना है नही. इस लेख में हमने बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बंद करने की पूरी प्रक्रिया दी है, अंत तक पढ़े.
ध्यान दे: अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले बैंक से अपने सभी पैसा निकाल ले. तथा बैंक से चल रहे लोन, EMI और अन्य सुविधाए बंद करे.
खाता बंद करने की प्रक्रिया
- अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए जहाँ से अकाउंट ओपन कराया था.
- बैंक अधिकारी से समपर्क कर Account Closure Form फॉर्म प्राप्त करे. अगर बैंक में यह फॉर्म नही है तो अधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाले.
- अब फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे;
- नाम
- खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- शाखा का नाम
- खाते बंद करने का कारण, आदि भरे.
- इसके बाद बैंक द्वारा दी गई सभी चीज इक्कठा करे जैसे;
- पासबुक
- चेकबुक (बचे हुए चेक)
- ATM / Debit कार्ड, आदि.
- फिर फॉर्म के साथ अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी लगाए और हस्ताक्षर करे.
- फॉर्म में भरे हुए सभी जानकारी एक बार चेक कर फॉर्म को बैंक अधिकारिक के पास जमा करे.
- आवेदन फॉर्म की जाँच कर आपका अकाउंट 1 से 7 दिनों के अन्दर बंद कर दिया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखे
अगर शाखा में आवेदन फॉर्म उपलब्ध न हो तो आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध करे.
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
शाखा का एड्रेस लिखे: …………
दिनांक: ……./……../…………..
विषय: खाता बंद करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बंद का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट पिछले 5 वर्षो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है. महोदय, मेरा बैंक अकाउंट नंबर ……………………… और एटीएम नंबर ………………… है. अब मैं अपने व्यक्तिगत कारण से इस अकाउंट को मैनेज करने में असमर्थ हो रहा हूँ. इसलिए मैं चाहता हूँ की यह अकाउंट बंद हो ताकि मेरे अकाउंट से एटीएम कार्ड, अलर्ट चार्ज तथा अन्य सर्विसेज का चार्ज न कटे.
अतः श्रीमान से निम्र निवेदन है कि मेरे व्यक्तिगत स्थिति पर विचार करते हूँ बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा की जाए. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: …………………
हस्ताक्षर:…………………
नोट: आवेदन पत्र लिखने के बाद इसके साथ अपना जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड जरुर लगाए ताकि आपका पहचान हो तथा अकाउंट बंद करने में बैंक अधिकारी को सुविधा हो.
खाता बंद करने हेतु जरूरी दस्तावेज़
- Account Closure Form
- आधार कार्ड / PAN / अन्य ID
- पासबुक
- चेकबुक
- ATM कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- मोबाइल नंबर
नोट: बैंक अकाउंट बंद कराने हेतु सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स देना अनिवार्य है. इसके बिना खाता क्लोज कराना संभव नही है.
खाता बंद करते समय ध्यान रखे
| स्टेटस | ध्यान देने वाली बात |
|---|---|
| Joint Account | सभी खाताधारकों के साइन ज़रूरी है |
| FD / RD चल रही हो | पहले उन्हें बंद करे |
| Loan हो | पहले भुगतान पूरा करना ज़रूरी |
| Locker / FASTag लिंक हो | पहले उसे बंद कराना पड़ेगा |
| NRI खाता हो | अतिरिक्त डॉक्यूमेंट माँगे जाएँगे, उसे पूरा करे |
FAQs
नहीं, पूरी तरह ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता बंद नहीं किया जा सकता है. इसके लिए बैंक शाखा से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरना होगा फिर जमा कर खाता बंद करा सकते है.
हाँ, बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बंद करने हेतु पहचान पत्र जरुरी है क्योंकि पहचान वेरीफाई कर उसे बंद कराया जा सकता है.
अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट से FD या लोन है तो पहले उसे क्लोज करना होगा, फिर अकाउंट बंद करने हेतु शाखा में आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के लगभग 2 से 7 दिनों के बाद बैंक खाता बंद हो जाता है. अगर अकाउंट में कोई एक्टिव सर्विस नही है तो इससे पहले भी बंद हो जाता है.
