बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन – जाने BOB में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन कैसे करे

बॉब वर्ल्ड इंटरनेट BOB की एक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है जो 24/7 आपकी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपलब्ध है. यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करते है, तो आप अपने बैंक बैलेंस, एफडी स्टेटस, चेक बुक अप्लाई, एफडी को बंद करना आदि जैसे अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं विभिन्न प्रकार के कार्य करने के प्रेरित करती है.

लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको BOB नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह प्रक्रिया आप शाखा से फॉर्म भर कर पूरा कर सकते है. ध्यान दे, इसके लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स लग सकते है, जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. इसलिए, आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है. आइए जानते है क्या है प्रक्रिया.

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

BOB नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. क्योंकि, इस दौरान आपसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म या आवेदन पत्र माँगा जा सकते है. इसलिए, निम्न चरण को फॉलो करे.

  • सबसे पहले BOB अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Download Forms पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे.
  • इसके अलावे, अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा में जाए और नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म प्राप्त करे. ध्यान दे, यदि बैंक में इसके लिए फॉर्म उपलब्ध न हो, तो आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा.
  • यदि फॉर्म उपलब्ध है, तो फॉर्म में पूछे गए सभी व्यक्तिगत जानकारी डाले. जैसे नाम, एड्रेस, पिता और माता का नाम आदि.
  • आवेदन फॉर्म में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य भरे. क्योंकि, नेट बैंकिंग रजिस्टर होने के बाद उसे ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.
  • अब फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक का फोटो कॉपी अपना हस्ताक्षर कर लगाए और सबमिट कर दे.
  • सबमिट करने के बाद आपका यूजर आईडी आपको ईमेल पर सेंड कर दिया जाएगा. अब आप चाहे, तो ब्रांच से उसका लॉग इन पासवर्ड भी ले सकते है.
  • या बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Retail User को सेलेक्ट कर तथा यूजर आईडी दर्ज कर खुद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर सकते है.
  • यदि आपने ब्रांच से लॉग इन पासवर्ड लिया है, तो https://www.bankofbaroda.in/ को ओपन कर Retail User पर क्लिक करे. इसके बाद अपना यूजर आईडी डाले और काप्त्चा कोड कर आगे बारे.
  • अब पासवर्ड डाले और लॉग इन करे. लॉग इन होने पर पुराने पासवर्ड को चेंज कर अपना एक अलग पासवर्ड बना ले.

ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • सबसे पहले BOB के नेट बैंकिंग पेज https://feba.bobibanking.com/ को ओपन करे.
  • इस पेज पर अपना यूजर आईडी दर्ज करे. यदि आपको यूजर आईडी पता नही है, तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल को चेक करे मेसेज में आया होगा.
  • यूजर आईडी दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करने के बाद पासवर्ड मांगेगा, जो हमारे पास नही है. इसलिए, उस पेज से Forget Password पर क्लिक करे.
  • अब आप OTP के माध्यम से पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते है, तो उसे टिक कर Continue करे.
  • इसके बाद अपना यूजर आईडी और रजिस्टर मोबाइल नुबेर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे. मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त OTP दर्ज कर Continue पर क्लिक करे.
  • आब आपके सामने आए विकल्पों में से Reset Password & Transaction Password पर टिक कर Continue करे.
  • इसके बाद अपना लॉग इन पासवर्ड एवं Transaction Password दर्ज कर Continue करे. आपका पासवर्ड बन जाएगा.
  • पुनः लॉग इन पेज पर आए और यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे. लॉग इन होने के के बाद Baroda Connect में Enroll होना पड़ेगा.
  • इसके लिए पाए पर मांगे गए जानकारी डाले तथा 5 क्वेश्चन का आंसर लिखे और पासवर्ड दर्ज कर “Register” के बटन पर क्लिक करे. इस प्रकार ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते है.

BOB मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट के नेट बैंकिंग पेज पर आए और लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद होम पेज से सर्विसेज के सेक्शन में आए और मोबाइल बैंकिंग पर क्लिक करे.
  • इस पेज से आपको कुछ नही करना है, केवल Register Now पर क्लिक करे.
  • अब नए पेज पर अपना Transaction Password डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक्टिवेशन Key आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर भेज दिया जाएगा.
  • अब अपने मोबोले बैंकिंग ऐप पर जाए और मांगे गए जानकारी दर्ज कर Activation Key डाले और सबमिट करे.
  • इस प्रकार बेहद कम समय में मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर कर उसका लाभ उठा सकते है.

BOB नेट बैंकिंग का लाभ

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने है, निम्न प्रकार का लाभ उठा सकते है.

  • आईएमपीएस या आरटीजीएस द्वारा पैसा भेजना
  • कर भुगतान में आसानी
  • बिजली बिल का भुगतान
  • ट्यूशन फीस जमा करना
  • ऑनलाइन रेल और हवाई यात्रा टिकट बुक करना
  • ऑनलाइन मीयादी जमा या आवर्ती जमा खाता खोलना, आदि.

Note: बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सबसे सुरक्षित तरीका है, जिसे आप ऑनलाइन या नजदीकी ब्रांच से पूरा कर सकते है.

FAQs: बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाए और Retail User Login पर क्लिक करे. अब अपना यूजर आईडी डाले और लॉग इन करे. इसके बाद अपना पासवर्ड चेंज कर OTP के माध्यम से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी और पासवर्ड पता करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाए और बैंक अधिकारी से इसके सन्दर्भ में बात करके अपना पासबुक या आधार नंबर दे. कुछ समय बाद अधिकारी द्वारा यूजर आईडी दिया जाएगा. इस आईडी के मदद से ऑनलाइन पासवर्ड चेंज कर सकते है.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग के लिए क्या करे?

सबसे पहले ब्रांच से अपना यूजर आईडी पता करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाए लॉग इन पर क्लिक कर यूजर आईडी डाले और लॉग इन पर क्लिक करे. फिर अपना पासवर्ड रिसेट करे, तथा OTP या डेबिट कार्ड के मदद से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करे.

Related Posts:

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चेक करें
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे निकाले
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस कैसे देखे
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में केवाईसी के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे 2024: घर बैठे मोबाइल से
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक बुक अप्लाई कैसे करे

Leave a Comment