बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आपका अकाउंट है और आपका अकाउंट किसी कारण वस बंद हो गया है, तो आपको KYC फॉर्म भर कर जमा करना होगा. इससे आपके अकाउंट को सेफ रखने में बैंक को मदद मिलती है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका से कर सकते है. लेकिन ऑफलाइन में आपको परेशानी नही होती है, क्योंकि, इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है.
यदि आपके अकाउंट का kyc नही हुआ है, तो बैंक उस खाते को बंद कर देता है, जिसे पुन: चालू कराने के लिए KYC फॉर्म भर कर ब्रांच में जामा करना पड़ता है. हमने इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा KYC फॉर्म भरने से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध की है, साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी भी प्रदान की है.
बैंक ऑफ बड़ौदा KYC फॉर्म
केवाईसी फॉर्म आपको बैंक से प्राप्त करना होगा. किसी कारण वस बैंक में यह फॉर्म उपलब्ध हो, तो आपको अधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट कराकर फॉर्म भरना होगा.
BOB Kyc Form | पीडीऍफ़ |
बैंक ऑफ बड़ौदा KYC फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
BOB बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
बैंक ऑफ बड़ौदा का KYC फॉर्म भरने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दे
BOB KYC Form भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:
- KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को सही तरीके से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- जो आपके डॉक्यूमेंट में लिखा है वही जानकारी भरे.
बैंक ऑफ बड़ौदा का KYC फॉर्म कैसे भरे
बैंक ऑफ़ बडौदा kyc फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
PERSONAL
- Customer ID में अपना कस्टमर आईडी डाले, यह आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
- Account Number में अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- Full Name/Customer Name में खाताधारी का नाम लिखे.
- Father/Mother Name में किसी एक का नाम भरे, या अपने पिता का नाम भरे या अपने माता का नाम भरे.
- Date of Birth में अपने जन्मतिथि को लिखे.
- Gender में यदि आप पुरूष है तो Mail पर टिक करे, और महिला है और Femail को टिक करे.
- PAN Number में पाने पैन कार्ड का नंबर लिखे.
- Source of Income में यदि student है ओत स्टूडेंट पर टिचक करे और Business Income या और कोई इनकम सोर्स है तो उसे select करे.
- Gross Annual Income में आया वार्षिक आया कितना है उसे लिखे.
- Marital Status में यदि आपका सदी हो गया है Married पर टिक करे. और नही हुआ है तो Unmarried पर टिक करे.
- Employment Status में Self employed को टिक करे.
PERMANENT ADDRESS
- Flat No/Bldg Name में यदि आप रूम लेकर रहते है तो अपना flat number लिखे.
- Road Name में जहां पर आप रहते हैं वहां के नजदीक की रास्ते का नाम पूरा लिखे.
- Landmark में अपने जगह का किसी फेमस जगह का नाम लिखे.
- City में अपने शहर यानि जिले का नाम लिखे
- State में अपने राज्य का नाम लिखे.
- Pin Code में अपने शहर का पिन कोड लिखे.
- Country: में India लिखे.
- Email ID में अपना ईमेल आईडी लिखे.
- Mobile Number में अपना फ़ोन नंबर लिखे.
MAILING/CURRENT ADDRESS
- Flat No/Bldg Name में यदि आप रूम लेकर रहते है तो अपना flat number लिखे.
- Road Name में जहां पर आप रहते हैं वहां के नजदीक की रास्ते का नाम पूरा लिखे.
- Landmark में अपने जगह का किसी फेमस जगह का नाम लिखे.
- City में अपने शहर यानि जिले का नाम लिखे
- State में अपने राज्य का नाम लिखे.
- Pin Code में अपने शहर का पिन कोड लिखे.
- Country: में India लिखे.
- Place में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- Date में जिस दिन फॉर्म जमा करना हो उस दिन का डेट लिखे.
- Signature of Account Holder में खाता धरी अपना हस्ताक्षर करे.
- Affix Recent Photo में खाताधारी का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाए.
बैंक ऑफ बड़ौदा का विडियो KYC करने का पूरी जानकरी
यदि ऑनलाइन माध्यम से विडियो kyc करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.
- विडियो KYC के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा खाता खोलने के लिए अपने सभी जानकरी को दर्ज करना होता है. इसके लिए बैंक अधिकारी द्वारा विडियो कॉल का आप्शन होता है.
- BOB V-kyc के लिए आधार कार्ड और पैन नंबर का दर्ज करना होता है
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपका फोटो अपलोड करेगा.
- इसके बाद आपका सिग्नेचर अपलोड करेगा.
- इसके बाद आपका विडियो kyc पूरा हो जाएगा.
- बैंक ऑफ बड़ौदा Video Kyc के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में जाए पर बैंक कर्मचारी से केवाईसी फॉर्म प्राप्त करे. और उस फॉर्ममें दी गई सभी डिटेल्स को भरे और फॉर्म के साथ पैन कार्ड आधार कार्ड का फोटो कॉपी लगाए और बैंक अधिकारी के पास जमा करे. इसके पश्चात आपका kyc पूरा हो जाएगा. इसके आलावे विडियो kyc भी कर सकते है.
BOB बैंक में केवाईसी के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए जो इस प्रकार है:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज़ फोटो
जी हाँ ऑनलाइन माध्यम से भी बैंक केवाईसी कर सकते है. विडियो KYC के द्वारा बैंक खाता खोलने के लिए अपने सभी जानकरी को दर्ज करना होता है. इसके लिए बैंक अधिकारी द्वारा विडियो कॉल का आप्शन होता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में KYC का मतलब, अपनी पहचान बताना होता है. बैंक KYC के माध्यम से आपकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ प्रोफेशनल जानकारी भी प्राप्त करती है, इससे वह सुनिश्चत करती है कि आप किसी गैर कानूनी कार्यो में जुड़े नही है. और वह आपको बैंक की सभी सुविधाए प्रदान करती है.