IDFC बैंक में मोबाईल नंबर लिंक कैसे करें: देखे प्रक्रिया

भारत में IDFC एक बड़ा बैंक है जिसमे बहुत से लोगो का अकाउंट है. और सभी लोग इस बैंकिंग सुविधाओ का लाभ सरलता से प्राप्त कर रहे है. अगर बैंक में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो बैंकिंग सुविधाओ का लाभ लेने और आसान हो जाता है. मौजूदा समय में मोबाइल बैंकिंग मोबाइल नंबर लिंक होने से उपयोग करना सरल होता है. अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा है तो आपको बैंकिंग सुविधाओ का लाभ और उसकी जानकारी डायरेक्ट अपडेट मिलेगा.

इस लेख में IDFC बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने की पूरी प्रक्रिया तथा जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्रदान की है. इस प्रक्रिया के मदद से ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल, मोबाइल बैंकिंग, या बैंक शाखा से अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है.

जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

ध्यान दे: IDFC बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु इस प्रक्रार के डाक्यूमेंट्स पास होना आवश्यक है.

बैंक शाखा से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे

अगर आपका IDFC बैंक में अकाउंट है और अगर पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है या OTP नहीं आ रहा है तो अपना मोबाइल नंबर लिंक अवश्य कराए.

  • सबसे पहले IDFC बैंक में शाखा में जाए जहाँ से अकाउंट ओपन हुआ है.
  • बैंक अधिकारी से संपर्क कर काउंटर से मोबाइल अपडेट फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे बैंक शाखा, नाम, अकाउंट नंबर, एड्रेस और मोबाइल नंबर भरे.
  • अब फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि की फोटो कॉपी लगाए.
  • एक बार भरे हुए फॉर्म को चेक कर उसे बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी फॉर्म की जाँच कर अगले 48 घंटे के अन्दर आपका मोबाइल नंबर लिंक कर देगा.

IDFC First Bank Mobile App से मोबाइल नंबर लिंक करे

  • सबसे पहले IDFC First Bank Mobile App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • फिर ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.
  • अब यूजर आईडी, पासवर्ड या पिन डालकर लॉग इन करे.
  • इसके बाद मेनू में से पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करे.
  • फिर Update Mobile Number पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नया मोबाइल नंबर डालें.
  • पुराने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • OTP वेरीफाई होते ही आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा.

Net Banking से मोबाइल नंबर लिंक करे

  • पहले IDFC के नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
  • फिर यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • अब My Profile के सेक्शन में से Update Mobile Number पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • और मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.

नोट: मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के अलावे भी टोल फ्री नंबर 1800 10 888 पर कॉल करके भी मोबाइल नंबर लिंक करने हेतु अनुरोध कर सकते है.

मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
IDFC First Bank
शाखा का नाम: ………………

दिनांक: ……… / ……… / ………

विषय: बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा बैंक अकाउंट नंबर ………………. है. महोदय, मेरा मोबाइल नंबर बैंक से जो लिंक था उसपर बैंक रिलेटेड जानकारी नही मिलता है. इसलिए मैं चाहता हूँ मेरे इस नंबर को बदल कर ………………….. को जोड़ा जाए. क्योंकि नए नंबर पर बैंक सम्बंधित जानकारी लगातार प्राप्त होता रहेगा.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे अनुरोध पर विचार करते हुए मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
बैंक अकाउंट नंबर: ……………….
मोबाइल नंबर: ………………..
हस्ताक्षर: ………………..

नोट: IDFC बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र लिखने के बाद अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की फोटो कॉपी जरुर लगाए.

मोबाइल नंबर लिंक करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए

OTP उसी SIM पर आएगा

एक नंबर एक ही खाते में primary हो सकता है

गलत नंबर देने पर:

  • UPI
  • ATM OTP
  • Transaction alert
  • आदि सब बंद हो सकते हैं

मोबाइल नंबर लिंक होने के फायदे

  • ATM से पैसे निकालने में OTP
  • UPI / GPay / PhonePe
  • SMS transaction alert
  • Net Banking reset आसानी से
  • Fraud से सुरक्षा

FAQs

Q. मोबाइल नंबर लिंक करने में कोई फीस लगती है?

नही, IDFC बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने पर कोई फीस नही लगती है.

Q. क्या मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है?

हाँ, मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है. क्योंकि KYC करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है.

Q. बिना पुराने नंबर के मोबाइल नंबर अपडेट हो सकता है?

हाँ, इसके लिए आपको बैंक शाखा जाकर मोबाइल अपडेट फॉर्म भरना होगा, जिसके साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स देना अनिवार्य है.

Q. घर बैठे अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?

IDFC बैंक में घर बैठे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. मोबाइल नंबर अपडेट के विकल्प पर क्लिक कर नया नंबर डाले और पुराने नंबर पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे. नया मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा.

आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करेअकाउंट नंबर से बैंक का नाम कैसे पता करे
एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैंबैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करेंबिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाये

Leave a Comment