आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करें

यदि आप जनधन योजन के तहत अपना अकाउंट किसी भी बैंक में खोलवाए है, और अपने खाते का बैलेंस आधार कार्ड से चेक करना चाहते है, तो इसलिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. जिसके अपने फिंगर को स्कैन कर चेक कर सकते है. इसके अलावे सरकार ने जनधन अकाउंट का खाता चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लंच किया है. जिसके मदद से आसानी से घर बैठे अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते है.

लेकिन इस अभी ऑनलाइन प्रकिया के बारे में बहुत से खाता धारक को जानकारी नही है. जिसे उन्हें बैंक ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना पड़ता है. इसलिए इस पोस्ट में जनधन खाता का बैलेंस चेक करने की एक एक जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने जन धन खाते बैलेंस चेक कर सकते है.

जन धन का पैसा चेक करने के लिए दस्तावेज

यदि आप जनधन खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो निचे दिए गए डॉक्यूमेंट चाहिए. क्योकि खाता बैलेंस चेक करने के लिए इस डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी.

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • बैंक से लिंक मोबाइल नंबर
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस

ऑनलाइन जनधन खाता का बैलेंस कैसे चेक करें

यदि अपने जनधन खाता का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है.

  • जनधन खाता का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://pfms.nic.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
  • या फिर यहाँ दिए गए https://pfms.nic.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Know Your Payment का विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको bank में अपना बैंक का नाम लिखे.
  • अब निचे Enter Account Number में अपना अकाउंट नंबर लिखे. इसके बाद निचे Enter Confirm Account Number में फिर से वही अकाउंट नंबर लिखे.
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP On Registered Mobile Number पर क्लिक करे.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भर कर very बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके जनधन खाते का सभी डिटेल्स ओपन हो जाएगा. जिसे अपना जनधन खाता चेक अक्सर सकते है.

आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करें

आधार कार्ड से जनधन खाता चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है. जिसे आपको जनधन खाता चेक करने में आसानी होगी.

  • यदि आधार कार्ड से जनधन खाता चेक करना है, तो एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाए. और Payworld App को डाउनलोड करे.
  • यदि आपको या एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर नही मिल रहा है, तो इसका लिंक भी यहाँ दिया गया है. जिसे पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • डाउनलोड करनेक बाद एप्लीकेशन को ओपन करे और Sing in या Sing up पर क्लिक कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा. इसमें AEPS के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. इसमें ministatement/balance enqury के आप्शन पर क्लिक करे..
  • अब अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर इंटर करे.
  • इसके बाद आप जिस भी बैंक में जनधन अकाउंट ओपन किये है. उस बैंक को सेलेक्ट करे.
  • अब निचे balance enqury के आप्शन के आप्शन को टिक करे.
  • इसके बाद निचे Capture के बटन पर क्लिक करे.
  • अब अपना फिंगर प्रिंट को स्कैन करें. स्कान्न करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपके खाते संबंधित जानकारी ओपन हो जाएगा.
  • इसमें अपने जन धन खाता को चेक कर सकते है.

इस प्रकार दो तरीको से अपने जनधन अकाउंट को चेक कर सकते है. जिसका सभी प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मैं अपना जन धन खाता कैसे चेक कर सकता हूं?

जन धन खाता खाता को चेक करने के लिए https://pfms.nic.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा चेक कर सकते है, या Payworld App के द्वारा भी ऑनलाइन जनधन खाता को चेक कर सकते है.

Q. जन धन खाते की सीमा क्या है?

जनधन खाता एक छोटा खाता है, इस खाते में एक साल में अधिकतम 1 लाख रुपये रख सकते है, और एक महीने में 10000 हजार का सीमा है,.

Q. जन धन खाते से कितना पैसा निकाला जा सकता है?

जनधन खाते से एक बार में 10000 हजार रुपये निकाल सकते है. और इस खाते में अधिकतम 1 लाख रुपये जमा कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या लगता है
ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगेगा
फिनो पेमेंट बैंक कैसे खोले
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment