कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहक को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है. आज के समय में क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करके अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए, आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का होना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना करना चाहते है, तो ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच से आवेदन कर सकते है. लेकिन अधिकांस ग्राहकों यह जानकारी नही है कि कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे. आपकी सुविधा के लिए हमने आवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की है.

कोटका महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु योग्यता

  • खाताधारक का उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच होना चाहिए.
  • आय की आवश्यकता न्यूनतम 1,00,000 प्रति वर्ष होना चाहिए.
  • वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए.
  • ब्याज मुक्त अवधि 50 दिनों से ज्यादा नही होना चाहिए.
  • एटीएम नकद निकासी शुल्क निकाली गई राशि का 3.0% या INR 300

कोटका महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • नवीनतम एक या 2 वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं)
  • 3 महीने पहले का अकाउंट स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  • इसके बाद होम पेज पर क्रेडिट कार्ड के Section में जाए. और Apply के आप्शन पर पर क्लिक करे.
  • Apply पर क्लिक करने के बाद क्रेडिट कार्ड का नाम एवं image दिखाई देगा. इसमें अपनी आवश्यकता अनुसार दिए गए क्रेडिट कार्ड के किसी भी एक प्रकार को सेलेक्ट कर नीचे दिए गए अप्लाई के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में ग्राहक आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • अब अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सभी जानकारी को दर्ज कर Proceed के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी का फोन आएगा. वह आपसे कुछ जानकारी पूछेगा. इसके बाद Verified हो कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद अधिकारी जरूरी दस्तावेजों को जमा करने को कहेगा.
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को बैंक ब्रांच में जाकर जमा करे.
  • अब आपके कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर दिया जाएगा.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

ध्यान दे, कोटक महिंद्रा बैंक विभिन्न प्रकार का क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आपको उन्ही कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए जो आपके सैलरी, या बजट के अनुरूप हो. अगर आपको समझ नही आ रहा हो कि कौन सही है, तो बैंक अधिकारी से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करे. क्रेडिट कार्ड के प्रकार इस प्रकार है:

  • Corporate wealth signature credit card
  • Kotak delight credit card
  • Zen signature credit card
  • Kotak privy league signature card
  • Kotak urban gold credit card
  • Kotak league platinum credit card
  • Kotak aqua gold credit card
  • Best price credit card
  • Kotak pvr gold credit card
  • White credit card
  • Mojo platinum credit card
  • Kotak pvr platinum credit card
  • Kotak essentia platinum credit card
  • Seed credit card
  • Corporate gold credit card
  • Nri royal signature credit card
  • Corporate platinum credit card

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में आता है?

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेदिर कार्ड के लिए अप्लाई कर दिए है तो, आने में लगभग 21 दिन तक का समय लग सकता है. इसकी एप्लीकेशन स्टेटस के मदद से आवेदन की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन आसानी से ले सकते हैं.

Q. कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाए. इसके बाद क्रेडिट कार्ड के Section में जाए. और Apply के आप्शन करे. फिर अपना details को दर्ज कर proceed बटन पर करे.

Q. कोटक महिंद्रा बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

कोटका महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए खाताधारी का सैलरी कम से कम 25,000 हजार रुपए से 30,000 हजार रुपए होना चाहिए.

Leave a Comment