यदि आपने भी अपने बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आवेदन किए हुए 15 या 20 से अधिक होने पर भी अभी तक एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है. और आप अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करना चाहते है की एटीएम कार्ड कहा तक पंहुचा है. तो इसके लिए आपको indiapost.gov.in पर जाकर डेबिट कार्ड ट्रक करना होगा.
इस प्रक्रिया के दौरान Track Consignment Number होगी, जो आपको आवेदन के दौरान मिला होगा. अगर आपको यह नंबर पता नही है, तो कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल कर प्राप्त कर सकते है. एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है, फॉलो करे.
एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक करे
एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक करने का 3 सबसे आसान तरीका बताएगे, जिससे पता लगा सकते है कि आपका एटीएम कहा पर है.
Note: ATM कार्ड के लिए अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के भीतर एटीएम कार्ड नहीं मिलता है, तो आपको अपने ATM Card का Status ऑनलाइन चेक करना चाहिए.
ध्यान दे, एटीएम कार्ड ट्रैक करने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना आवश्यक है.
स्पीड पोस्ट से एटीएम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?
एटीएम कार्ड का अप्लाई करते समय बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक sms भेजती है, जिसमे Speed Post का Number दिया रहता है. यह नंबर बैंक और इंडिया पोस्ट दोनों के द्वारा ही भेजा जाता है. इस स्पीड पोस्ट नंबर से Atm Card को Track करने के लिए निचे बाते गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ध्यान दे, Consignment Tracking नंबर को कही लिख ले या कोपी कर के रख ले.
स्टेप 1: इंडिया पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in को ओपन करे.
स्टेप 2: SMS द्वारा प्राप्त ट्रैकिंग नंबर को Track Consignment Number के बॉक्स में दर्ज करे और कॅप्टच इंटर कर Search के बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 3 अब इसका पूरा विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. इसमें आप देख सकते है की एटीएम कार्ड कहा तक पहुची है.
ऑनलाइन एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करे
- सबसे पहले अपने बैंक की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- नेट बैंकिंग पर क्लिक कर लॉग इन करे.
- फिर डेबिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब डेबिट कार्ड स्टेटस पर क्लिक कर चेक करे कि आपका एटीएम कहाँ तक आया है.
बैंक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे
यदि आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय कोई नंबर नही मिला है, तो अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है. सभी बैंको ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान करती है.
- SBI बैंक हेल्पलाइन नंबर: 1800111109
- BOB बैंक हेल्पलाइन नंबर: 18001024455
- HDFC बैंक हेल्पलाइन नंबर: 18002026161
- PNB बैंक हेल्पलाइन नंबर: 18001802222
- ICICI बैंक हेल्पलाइन नंबर: 1800 1080
- AXIS बैंक हेल्पलाइन नंबर: 1860 419 5555
ब्रांच से एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे पता करे
एटीएम कार्ड अप्लाई किये हुए एक महीने से जयादा हो गया है फिर भी आपके एटीएम आपके एड्रेस पर नही आया है तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी पता कर सकते है. कभी कभी एटीएम कार्ड आपके घर पर भेजने के बजाय आपकी बैंक शाखा के पास भेज देती है.
एसे में अपने बैंक ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से बताये की आवेदन दिए 3 से 4 हफ्ते से ज्यादा हो गया है फिर भी एटीएम कार्ड नही मिला है. इस स्तिथि में बैंक कर्मचारीआपके एटीएम कार्ड के स्टेटस चेक कर के बता देगा की आपका एटीएम कहा तक पंहुचा है.
ATM Card Status से जुड़े प्रश्न: FAQs
यदि एटीएम कार्ड अप्लाई किये हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है तो अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम का स्टेटस पता कर सकते है. इसके लिए अपने बैंक कर्मचारी से सम्पर्क कर अपने समस्या को बताए.
एटीएम कार अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है. यदि 7 से 15 दिन के अंदर एटीएम कार्ड आता है तो अपने बैंक ब्रांच में जाकर पता कर सकते है.
एटीएम कार्ड को ट्रैक करने के लिए पहले indiapost.gov.in के वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद Track N Trace के नीचे Consignment के Option को Select कर Speed Post Number डाले. फिर काप्त्चा कोड भरे औरTrack Now के बटन पर क्लिक करे.
रिलेटेड पोस्ट: