एटीएम पिन भूल गए तो क्या करे: जाने एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें

आज के समय में लगभग सभी अकाउंट होल्डर के पास एटीएम कार्ड है. लेकिन कई बार लोग एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते है. ऐसे स्थिति में एटीएम कार्ड के पिन को दुबारा से Reset कर नया पिन बना सकते है.

अगर आप एटीएम पिन भूल गए है, तो आप एटीएम मशीन से अपने पिन को रिसेट करना होगा. इसके लिए आपको एटीएम को मशीन में कार्ड डालकर रिसेट एटीएम पिन पर क्लिक कर एटीएम सम्बंधित जानकारी डालकर, मोबाइल नंबर डालना होगा. फिर मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई कर नया पिन बनाना होगा.

एटीएम पिन बनाने से पहले ध्यान दे

  • एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
  • एटीएम पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
  • एटीएम पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
  • एटीएम पिन रिसेट कर नया पिन बनाने के लिए पहले से एटीएम पिन का चार अंक याद रखे.

नेट बैंकिंग से एटीएम पिन रिसेट करे

  • सबसे पहले अपने बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए.
  • अपना लॉग इन डिटेल्स दर्ज कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद डेबिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब Instant PIN Generation पर क्लिक कर एटीएम सम्बंधित जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे.
  • इसके बाद आप एटीएम पिन रिसेट कर नया पिन बनाए.

एटीएम पिन भूल जाने पर एटीएम मशीन से नया पिन बनाए

  • एटीएम पिन बनाने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से एटीएम पिन बना सकते है, और अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते है.
  • सबसे पहले अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाए. और एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर भाषा सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार हिंदी या englesh को सलेक्ट करे.
  • फिर अलगे पेज में green पिन या PIN Generate के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब OTP Generation के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, वह मोबाइल नंबर इंटर करे. और confirm के बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
  • अब अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन से निकाल कर फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए.
  • फिर अपना language को सलेक्ट करे.
  • अब अलगे पेज में green pin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद set pin के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है. उसे दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब Please enter your new pin का आप्शन आएगा. जहाँ पर अपने अनुसार चार डिजिट का कोई भी पिन दर्ज करे.
  • फिर Please re enter new pin का आप्शन आएगा. जहाँ पर फिर से वही पिन दर्ज करे जो पहले किये है.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर successful का sms आ जाएगा. और आपके एटीएम का पिन बन जाएगा.

Note: इसी प्रकार आप SMS या बैंक के शाखा से भूले हुए एटीएम एटीएम को रिसेट कर नया पिन बना सकते है. अगर इस प्रक्रिया में कोई परेशानी होती है, तो बैंक अधिकारी से इसके बारे में संपर्क भी कर सकते है.

नया ATM पिन बनाते समय सावधानियां

  • एटीएम पिन बनांते समय अनुमान लगाने योग्य जानकारी का उपयोग न करे. जैसे: 1111 या 1234
  • कभी भी नया एटीएम पिन बनांते समय किसी अनजान व्यक्ति की मदद ना ले.
  • पुराने पिन को कभी भी दोबारा उपयोग न करें, भले ही वे थोड़े बदले हुए क्यों न हों.
  • एटीएम पिन किसी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करे.
  • एटीएम का पिन बनाते समय ध्यान रखे आपका पिन को देखे नही.

अक्सर पूछे जाने वाले समान्य प्रश्न: FAQs

Q. एटीएम कार्ड का पिन भूल जाने पर क्या करें?

यदि आपना एटीएम पिन भूल गए है, तो एटीएम पिन को reset कर दुबारा से नया पिन बना सकते है. नया एटीएम पिन बनाने के लिए अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर पिन generate के आप्शन पर क्लिक करे नया एटीएम पिन बना सकते है.

Q. अगर आपको अपना पिन नंबर याद नहीं है तो क्या करें?

यदि आपके एटीएम कार्ड का पिन नंबर याद नही है, तो अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते है, और अपना पिन reset कर सकते है. या एटीएम मशीन द्वारा फिर से अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते है. और एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते है.

Q. नया एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?

नया एटीएम पिन जनरेट करने के लिए करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाए. और अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाए, फिर pin generate के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल या अकाउंट नंबर दर्ज करे. फिरापके मोबाइल नंबर पर otp जाएगा. जिसे दर्ज करे. इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का नया पिन जनरेट कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए मोबाइल से
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं
यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए
ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाए

Leave a Comment