यदि आपके पास मोबाइल है, तो अपने मोबाइल से ऑनलाइन किसी भी बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. ज्यादातर लोग अपने खाते से पैसे निकालने से पहले और अकाउंट में पैसे जमा करने के बाद सब कोई यह जानना चाहता है कि उनके अकाउंट में कितना बैलेंस है.
लेकिन आज के समय में बैंकिंग से सम्बंधित सभी सुविधाएँ मोबाइल पर ही मिलने लगी है. जिससे घर बैठे मोबाइल अपना अकाउंट ओपन कर सकते है, एटीएम कार्ड, चेक बुक मंगवाना, एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर आदि सुविधाओं का लाभ मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है.
मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने से खाताधारक को बहुत से बैंकिंग कार्य करना आसान हो गया है. जिससे अपने घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओ का लाभ ले सकते है. इस पोस्ट में मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया शामिल है, जिसे फॉलो भी कर सकते है.
अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
मोबाइल से अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग कर सकते है. इसके अलावे, मिस्ड कॉल या SMS सर्विसेज का भी अनुसरण कर सकते है. बैलेंस चेक करने के प्रक्रिया निचे उपलब्ध है:
- अपने मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करें.
- अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल या SMS करें.
- मिस्ड कॉल जाने के बाद आपके अकाउंट में कितना पैसा है यह मैसेज द्वारा प्राप्त होगा.
- एक्सिस बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 18004195959 पर मिस्ड कॉल या SMS करें.
- बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 8468001111 पर मिस कॉल या SMS करें
- कैनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 09015483483 पर कॉल या SMS करें.
- सेंट्रल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 9555244442 पर मिस्ड कॉल या SMS करे.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 09223766666 पर मिस कॉल या SMS करें.
- एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 18002703333 पर कॉल या SMS करें.
- आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 9594612612 पर मिस्ड कॉल या SMS करें.
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 18001802223 पर मिस्ड कॉल या SMS करें.
Note: मोबाइल द्वारा मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग कर बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. अगर आपका बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक नही है, तो पहले अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लें. उसके बाद मिस कॉल देकर अपना बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
सभी बैंकों का बैलेंस चेक करने हेतु मिस कॉल नंबर
निचे सभी बैंकों का बैलेंस चेक करने हेतु मिस कॉल नंबर दिया गया है. इन नंबर पर केवल कॉल लगाकर अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
Axis Bank | 1800-419-5959 |
Andhra Bank | +919223011300 |
Allahabad Bank | +919224150150 |
Bank of Baroda | +919223011311 |
Bhartia Mahila Bank | +919212438888 |
Dhan Laxmi Bank | +918067747700 |
IDBI Bank Balance | 1800-843-1122 |
Kotak Mahindra Bank | 1800-274-0110 |
Syndicate Bank | +919664552255 |
PNB Balance | 1800-180-2222 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC bank | 1800-270-3333 |
Bank of India | 02233598548 |
Canara Bank | +919015483483 |
Central Bank of India | +919222250000 |
Karnataka Bank | 1800-425-1445 |
Indian Bank | +919289592895 |
UBI Bank | +919223008586 |
UCO Bank | +919278792787 |
Vijaya Bank | 1800-266-5555 |
YES Bank | +919223920000 |
Karur Vysya Bank | +919266292666 |
Federal Bank | +918431900900 |
IOB Bank | +914442220004 |
South Indian Bank | +919223008488 |
Saraswat Bank | +919223040000 |
Corporation Bank | 9289792897 |
Punjab Sind Bank | 1800-221-908 |
United Bank | +919223173933 |
Dena Bank | +919289356677 |
Bandhan Bank | 1800-258-8181 |
RBL Bank | 1800-419-0610 |
DCB bank | +917506660011 |
Kerala Gramin Bank | +919015800400 |
नोट: SMS से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर पर मिस कॉल करे. इसके बाद SMS में मौजूदा बैंक बैलेंस दिखाई देगा.
मोबाइल से बैंकिंग ऐप्स के द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
आज समय में लगभग सभी बैंकों ने अपना मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध करवाया है. जिससे आप मोबाइल बैंकिंग सुविधा के का लाभ प्राप्त कर सके और इस सुविधा के द्वारा मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक:
अगर आप ICICI Bank के खाताधारक है, तो अपने मोबाइल में iMobile Pay by ICICI Bank एप्प इनस्टॉल कर करे. एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे एक्टिवेट कर लें. मोबाइल एप्प एक्टिवेट होने के बाद इसमें लॉगिन करे. इस एप्प को लॉग इन कर के अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया:
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट होल्डर है, तो मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से Yono Lite SBI का एप्प इनस्टॉल क्र लीजिये, फिर अपने इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा इस एप्प में रजिस्टर कर लें. इसके बाद Yono Lite SBI एप्प को एक्टिवेट कर ले. इसके बाद लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद आप पाने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
इसी तरह अन्य बैंको का बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल में बैंकिंग ऐप्स को इनस्टॉल करके कभी भी अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है. अन्य बैंको का एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर मौजूद है. वहाँ से इनस्टॉल क्र सकते है. इसके साथ ही इन बैंकिंग ऐप्स के द्वारा पैसे भी ट्रांसफर, एटीएम/डेबिट कार्ड सर्विस, चेक बुक आदि सुविधाओं का भी लाभ ले सकते है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
मोबाइल से बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस के लिए रजिस्टर कीजिये. इसके बाद दिए गए बैंक के ऑफिसियल मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल या SMS कर के अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
मोबाइल से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए. इसके बाद मोबाइल एप्प (Google Pay, Phone Pay, Amazon pay, Bhim App) को इनस्टॉल कर बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं
अपने मोबाइल पर बैंकिंग एप्लिकेशन को इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद मोबाइल एप्लिकेशन में लॉग इन करें, और आपको बैंक खाता नंबर सीधे आपके मोबाइल बैंकिंग ऐप के होमपेज दिखाई देगा.
मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है. इस प्रक्रिया के मदद से अकाउंट होल्डर्स घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बैलेंस देख सकते है. बैंक बैलेंस चेक करने से जुड़े किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो, तो कमेंट में पुच सकते है.