एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाए, फिर अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए और स्क्रीन पर अपने भाषा सलेक्ट करे. इसके बाद अपना अकाउंट टाइप को सेलेक्ट करे, फिर withdrawal के आप्शन पर क्लिक करे. अब जितना अमाउंट निकलना है उतना अमाउंट Enter करे और अपना एटीएम कार्ड पिन दर्ज कर पैसा निकाल सकते है.
लेकिन जो पहली बार एटीएम उपयोग कर रहे है, उन्हें एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी होती है. डर रहा रहता है कि कुछ गलत करने से पैसा न कट जाए. आपके लिए इस पोस्ट में एटीएम से पैसा कैसे निकाले की पूरी जानकारी उपलब्ध कर रहे है, जिसके मदद से आपको एटीएम से पैसा निकालने में सुविधा होगी.
एटीएम मशीन से पैसा निकाले
एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले अपने किसी भी बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए.
- इसके बाद एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाए.
- अब एटीएम मशीन के स्क्रीन पर भाषा सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. इसमें अपने अनुसार सुविधा के लिए किसी भी भाषा को सलेक्ट कर सकते है.
- भाषा सलेक्ट करने के बाद Please Enter Your Pin का आप्शन आएगा, इसमें अपने एटीएम के चार अंको का पिन enter करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर कई अलग अलग आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Cash withdrawal के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके अकाउंट टाइप सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जैसे Saving Account और Current Account
- अब आप जो अकाउंट ओपन किये है उसे सेलेक्ट करे, यदि आपका Saving Account ओपन किये है, तो उस पर क्लिक करे या Current Account ओपन किये है. त उसे सेलेक्ट करे.
- इसके बाद एजी;अगले पेज में Please Enter Your Amount का आप्शन आएगा. इसमें आप कितना पैसा निकालना चाहते है, उतना enter करे और Yes पर क्लिक करे.
एटीएम से पैसा निकालने का अन्य तरीका
अगर आपके पास डेबिट कार्ड नही है, तो भी एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए.
- एटीएम मशीन से Withdraw cash विकल्प का चुनाव करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर दिए UPI आप्शन चुने
- अब आपके सामने एक QR कोड ओपन होगा, इस कोड को अपने मोबाइल के किसी भी UPI-आधारित पेमेंट ऐप जैसे Phone Pe, Google Pay, Paytm आदि से स्कैन करे.
- इसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है, उसे दर्ज करे
- अब UPI पिन डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे, आपका पैसा एटीएम से निकल जाएगा.
एटीएम से पैसा निकालने का शुल्क
बैंक अपने एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट पहले से निर्धारित की होती है. उदाहरण के तौर पर SBI एटीएम से आप एक महीने में अधिकतम 5 बार पैसा निकाल सकते है, जो बिलकुल फ्री है. अर्थात, लिमिट के अन्दर एटीएम से पैसा निकालते है, तो कोई शुल्क नही देना होगा. वही अगर आप इस लिमिट के बहार अर्थात 6 या 7 बार पैसा निकालने है, तो आपको अतिरिक्त शुल्क प्रति ट्रांजक्शन 25 से 50 रूपये देने पड़ सकते है. इसलिए, कोशिश करे की अपने डेबिट कार्ड लिस्ट के अन्दर ही अपना ट्रांजक्शन हो.
ATM से पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें.
- पिन डालते समय अपने हाथों से ढक लें ताकि कोई भी इसे देख न सके.
- एटीएम से पैसा निकालने के बाद अपना कार्ड जल्दी से निकाल लें.
- पैसा निकालते समय रसीद जरुर निकालते ताकि ट्रांजेक्सन की गड़बड़ी से सुरक्षित रखें.
- एटीएम से पैसा निकालने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से मदद न ले.
- एटीएम से पैसा निकालने के बाद कैंसिल जरुर करे. यदि ट्रांजेक्शन को पूरा हो जाने पर कैंसिल नही करते है, तो आपके अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है.
- पैसा निकलने के बाद जल्दीबाजी में अपना कार्ड एटीएम मशीन में न छोड़े.
- एटीएम का उपयोग करते समय कोई समस्या आती है तो मदद के लिए अपने बैंक से संपर्क करें
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट
एटीएम मशीन से पैसा निकालने की लिमिट उस बैंक के एटीएम मशीन पर निर्भर करती है. क्योकि सभी बैंक अपने एटीएम मशीन पर पैसो की निकासी की सीमा अलग अलग होती है. कुछ बैंक अपने एटीएम मशीन से एक बार में 50,000 कैश निकालने की लिमिट देती है. वही कुछ बैंक अपने एटीएम मशीन से एक बार में 10,000 से 20,000 पैसो निकलने की लिमिट रखती है.
हालांकि यह लिमिट ग्राहक के एटीएम कार्ड पर भी निर्भर करता है, की एटीएम कार्ड की कितना निकासी सीमा है. इसलिए एटीएम कार्ड से पैसा निकालने की लिमिट कई कारको पर निर्भर करती है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन पर जाए, फिर अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए और स्क्रीन पर अपने भाषा को सलेक्ट करे. इसके बाद अपना अकाउंट टाइप को सेलेक्ट करे, फिर withdrawal के आप्शन पर क्लिक करे. अब जितना अमाउंट निकलना है उतना अमाउंट enter करे और अपना एटीएम कार्ड का चार अंको का पिन दर्ज कर पैसा निकाल सकते है.
ATM मशीन से एक बार में 10,000 से 20,000 पैसे निकाल सकते है . हालांकि की यह कई कारणों पर निभर करता है. एटीएम मशीन, एटीएम कार्ड की निकासी लिमिट, आदि.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की एक महीने में 5 बार तक पैसे निकालने की छूट होती है. इसके बाद उन्हें सुविधा शुल्क देना होता है.
सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाए और अपना कार्ड डालकर अपनी भाषा चुने. इसके बाद Withdraw cash के विकल्प पर क्लिक कर अपना राशी दर्ज करे. अब अपने डेबिट कार्ड का पिन नंबर दर्ज कर प्रोसीड करे, आपका पैसा एटीएम से निकल जाएगा.
संबंधित पोस्ट: