एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है, और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है. लेकिन आपका क्रेडिट कार्ड बना है या नही, इसकी जानकारी आपको पता नही है. तो बैंक इसकी जानकारी प्राप्त करने हेतु सुविधा प्रदान करती है, जिसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर होने चाहिए.

क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर एप्लीकेशन आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक करना होगा, जिससे आप पता कर पाएँगे की आपका क्रेडिट कार्ड बना है या नही और कब तक आपको मिलेगा. आइए इस प्रक्रिया को विस्तार से जानते है:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस देखने के लिए जरुरी जानकारी

क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्न जानकारी होने चाहिए:

  • एप्लीकेशन ID
  • लिंक मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करे

  • सबसे पहले गूगल में axis bank credit card status या cc tracker टाइप कर सर्च करे.
  • अब आपके पेज पर फर्स्ट में cc tracker का आप्शन आएगा. जिस पर क्लिक करे.
  • इसे बाद अगले पेज में application ID & mobile number को सलेक्ट करे.
  • अब निचे अपना application ID और mobile number दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे दिए गए captcha code को एंटर करें.
  • अब Track Now बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के एप्लिकेशन का स्टेटस पता चल जाएगा. की अभी कहाँ पर है.

पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे

  • अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करे.
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में cc tracker टाइप कर सर्च करे.
  • अब आपके पेज पर फर्स्ट में cc tracker का आप्शन आएगा. जिस पर क्लिक करे.
  • इसे बाद अगले पेज में pan number & mobile number को सलेक्ट करे.
  • अब निचे अपना pan number और mobile number दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे दिए गए captcha code को एंटर करें.
  • अब Track Now बटन पर क्लिक करें.

Note: अगर आपको इन दोनों तरीका से क्रेडिट कार्ड स्टेटस के बारे में पता नही चलता है, तो आपको 1860-419-5555 या 1860-500-5555 पर कॉल कर जानकारी पता करनी होगी. यहाँ आपकी बात डायरेक्ट कस्टमर केयर अधिकारी से होगी, जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी परदान करेगा.

पूछे जाने वाले संबधित प्रश्न: FAQs

Q. एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए cc tracker वेबसाइट पर जाए, इसके बाद अपना एप्लीकेशन आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे. इसके निचे दिए गए captcha code को एंटर करें और Track Now बटन पर क्लिक करें.

Q. एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 21 दिनों के अन्दर कार्ड जरी कर दिया जाता है. लेकिन यदि अप्लाई करने में आपके किसी भी डॉक्यूमेंट या एड्रेस को गलती होगा. तो उससे अधिक का समय लग सकता है.

Q, एक्सिस बैंक में मुझे अपना क्रेडिट कार्ड नंबर कैसे पता चलेगा?

यदि आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड नंबर पता करना चाहते है, तो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर क्रेडिट कार्ड नंबर पता कर सकते है. या अपने बैंक ब्रांच से सम्पर्क कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करे
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
नया एटीएम पिन कैसे बनाएं
क्रेडिट कार्ड से मोबाईल रिचार्ज कैसे करे

Leave a Comment